*आजमगढ़ : बुढ़नपुर के अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन , डीजीपी और प्रमुख सचिव का फूंका पुतला*
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के निर्देश पर आज बूढ़नपुर तहसील परिसर में तहसील अध्यक्ष रामनिवास सिंह की अध्यक्षता में हापुड़ में महिला अधिवक्ता के ऊपर गलत मुकदमा दर्ज करने तथा अधिवक्ताओं के ऊपर धरना प्रदर्शन के दौरान बर्बरता से लाठी चार्ज करने और मनगढ़ंत मुकदमे में फसाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया ।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकाल के लिए न्याय कर से विरत रहने की भी चेतावनी दी। अधिवक्ता अपना प्रस्ताव संबंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा । हापुड़ के एसपी और डीएम के विरोध कार्यवाही की मांग की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने कहा कि हम अधिवक्ताओं ने सर्वप्रथम बैठक कर यह निर्णय लिया की तहसील का भ्रमण साथ ही विरोध प्रदर्शनकर वा नारे बाजी की ।
#हापुड़ के जिला अधिकारी और एस पी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग के साथ ही पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव का प्रतीकात्मक पुतला का दहन किया बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि जब तक हमारे अधिवक्ता बन्धुओं के साथ न्याय नहीं होता तब तक हम अधिवक्ता अनिश्चितकाल के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि हम अधिवक्ताओं ने उपजिलधिकारी प्रशांत कुमार को अपनी मांग संबंधित ज्ञापन भी सौंपा दिया अगर शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बार एसोसिएशन के आवाहन पर हम अधिवक्ता बृहद विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
इस मौके पर उमाशंकर पांडे जय प्रकाश पाण्डेय,शीतला प्रसाद चौबे योगेन्द्र यादव दिनेश सिंह जगत नारायण तिवारी विनोद यादव कृष्ण कुमार रामहित शर्मा अनिल गौड़ वीरेंद्र यादव सुभाष पंकज राजकुमार सिंह सहित अनेक अधिवक्ताओ ने हिस्सा लिया।
Sep 05 2023, 22:16