/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *घरेलू विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, हुआ फरार, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं* Gorakhpur
*घरेलू विवाद के बाद पति ने घर में लगाई आग, हुआ फरार, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं*

गोरखपुर।तिवारीपुर थाना क्षेत्र के नशेमन हाता के पास स्थित हरिजन बस्ती में आज एक युवक ने पत्नी से लड़ाई के बाद घर में आग लगा दी और फरार हो गया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

आशीष उर्फ अंशु नामक व्यक्ति जो की तिवारीपुर थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती में अपने पत्नी और एक मासूम बच्चों के साथ रहता है। बताया जाता है कि आए दिन यह पत्नी से नशे की हालत में लड़ाई करता है। रविवार को भी पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ और अंशु फांसी लगाने लगा इसकी सूचना पत्नी ने पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची तिवारीपुर पुलिस ने समझा कर मामला शांत कराया लेकिन आज सुबह एक बड़ी घटना को अंशु अंजाम देकर फरार हो गया पत्नी घर से बाहर गई हुई थी। इसी बीच अंशु ने सुबह 10:00 बजे घर में आग लगे और मौके से भाग गया।आग की लपटे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया।

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अंशु की पत्नी पूजा ने बताया कि वह पति की हरकतों से तंग आ चुकी है पति कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है और उसकी जान को भी खतरा है इसलिए वह आप पति से तलाक चाहती है।

*आयुर्वेद न्याय व वैशेषिक दर्शन के सिद्धांतों पर आधारित : डॉ. मिश्र*

गोरखपुर, 4 सितंबर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अन्तर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कालेज) में संस्कृत सप्ताह समारोह के पांचवें दिन आयुर्वेद में तर्कशास्त्र विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य वक्ता श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. प्रांगेश कुमार मिश्र ने कहा कि आयुर्वेद और तर्कशास्त्र की भाषा संस्कृत है। इसलिए आयुर्वेद के छात्रों को संस्कृत का ज्ञान अपरिहार्य है।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारतीय दर्शन के न्याय और वैशेषिक दर्शन के सिद्धांतों पर आधारित है। इसमें पंचतत्व हेतु लिंग और औषधि ज्ञान का सिद्धांत है। ये सब न्याय, वैशेषिक रूपी तर्कशास्त्र का अंगभूत है। ये सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड पदार्थों से बना हुआ है, हमारा शरीर भी उन्ही पदार्थों की संरचना है।

'यत् पिंडे तत् ब्रह्माण्डे' के सिद्धांत के आधार पर अर्थात शरीर को समझने के लिए ब्रह्माण्ड के पदार्थों का ज्ञान होना आवश्यक है जो तर्कशास्त्र के द्वारा समझा जा सकता है।

डॉ. मिश्र ने कहा कि तर्कशास्त्र में वर्णित 24 गुण हमारे शरीर और वातावरण के महत्वपूर्ण विषय हैं।

वैद्य को आध्यात्मिक होना चाहिए जिससे वह सकारात्मक रूप से अपना चिकित्सा कार्य कर सकता है। उसे यह भी समझना होगा कि चिकित्सकीय कार्य ईश्वरीय कार्य है। कार्यक्रम का संचालन कोमल गुप्ता और आभार ज्ञापन आचार्य साध्वी नंदन पाण्डेय ने किया।

इस अवसर पर आयुर्वेद कालेज के शैक्षणिक प्रमुख डॉ. नवीन के., डॉ. प्रज्ञा, डा. शान्तिभूषण सहित बीएएमएस प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*गीडा में औद्योगिक विकास की रफ्तार हुई और तेज, 500 लोगों को मिला है प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार*

गोरखपुर, 4 सितंबर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में निवेश के धरातल पर उतरने के साथ औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज होती जा रही है।

भूमि आवंटन के दो साल से भी कम समय मे तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री का न केवल निर्माण पूरा हो गया है बल्कि यहां बन रही पाइप के उत्पादन और आपूर्ति का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी माह इस पाइप फैक्ट्री का औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं।

तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड को गीडा की तरफ से सेक्टर 26 में भूमि का आवंटन किया गया है। इसे नवंबर 2021 में भूमि आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। भूमि आवंटन के दो साल से भी कम समय में करीब 22000 वर्गमीटर (236000 वर्गफुट) में यूनिट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।

तत्वा प्लास्टिक की तरफ से अब तक यहां 110 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही यूनिट में उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है। यूनिट शुरू होने से 200 लोग प्रत्यक्ष तथा 300 लोग परोक्ष (कुल 500) रोजगार से जुड़ चुके हैं। तत्वा प्लास्टिक के गीडा स्थित प्लांट की उत्पादन क्षमता 32000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है।

तत्वा प्लास्टिक पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गगन गोयल के मुताबिक तत्वा प्लास्टिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने को संकल्पित है।

कम्पनी की मंशा आने वाले समय में और अधिक निवेश कर यूनिट का विस्तार करने तथा यहां रोजगार से जुड़ने वालों की संख्या दोगुनी करने की है। गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री जी की प्रोत्साहनपूर्ण नीतियों से गीडा में निवेश होने और उनके धरातल पर उतरने का सिलसिला जारी है। परिणामस्वरूप रोजगार पाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। तत्वा प्लास्टिक की यूनिट शुरू हो चुकी है।

इसके साथ प्लास्टिक पार्क भी आकार ले रहा है। यहां प्लास्टिक से जुड़े उत्पादों की यूनिट श्रृंखलाबद्ध तरीके से नजर आएंगी।

जल जीवन मिशन में इस्तेमाल हो रही गीडा में बनी प्लास्टिक पाइप

गीडा के सेक्टर 26 में स्थित तत्वा प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड में बन रही प्लास्टिक पाइप का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में हो रहा है।

*जिला व महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती*

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय के निर्देशानुसार जिला और महानगर के तत्व धान में प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संविधान सभा के सदस्य पूर्व रेल मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी जी की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर में मनाई गई ।

जिसमें जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि स्वर्गी कमलापति त्रिपाठी स्वाधीनता संग्राम आंदोलन के दौरान कई बार जेल गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे और उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में संगठन को मजबूती प्रदान करने का पूर्ण योगदान दिया ।

मुख्यमंत्री के तौर पर उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में किए गए विकास कार्य को कोई भूला नहीं सकता है संगठन को मजबूत करने के लिए कमलापति त्रिपाठी का योगदान याद किया गया।

इसी क्रम में पूर्वी जोन की महिला प्रदेश अध्यक्ष शहला अहरारी ,महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ,किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप पांडे जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश राम त्रिपाठी, प्रेमलता चतुवेदी ,राम लगन दुबे ,ज्ञान पांडे धर्मराज चौहान हरी सेवक त्रिपाठी ,गोपाल गांधी ,कात्यानी मिश्रा, विक्रम दित्य ,सच्चिदानंद त्रिपाठी सुखराम यादव रामभु पासवान, आकाश मिश्रा रामसमुझ सवारा, बद्री विशाल शुक्ला विजय राय ,डॉक्टर अनिल तिवारी, कलंज्य राम त्रिपाठी , प्रदीप नाथ शुक्ला संध्या पांडे , देवेंद्र धनुष , राज किशोर, मनीष शुक्ला ,निजामुद्दीन, अभिनंदन द्विवेदी, दिनेश मौर्य,,हरिराम निषाद,गया प्रसाद, राजीव कुमार पांडे, अमरेंद्र कुमार पासवान, बद्रीनाथ शुक्ला, अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।

*जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिये स्पोर्ट शू और स्नीकर की नई रेंज लॉन्च करके अपनी कायमाबी का जश्न मनाया*

गोरखपुर; 3 सितम्बर 2023 : स्पोर्ट्स और कैजुअल फुटवियर में अग्रणी कंपनी, जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने गोरखपुर में अपने डिस्ट्रीब्यूटर (अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर्स) के साथ एक भव्य आयोजन में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिये अपने नवीनतम स्पोर्ट शू और स्नीकर कलेक्शन की शानदार कामयाबी की घोषणा की है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर सम्मात एरिया रिटेलर और होलसेलर्स मौजूद थे। जेक्यूआर स्पोर्ट्स द्वारा पेश किये जाने वाले अत्याधुनिक नवाचारों और स्टाइल का अनुभव लेने के लिये उपस्थित लोगों में काफी उत्सुकता दिखी। जेक्यूआर स्पोर्ट्स एवं अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा की गई मीटिंग में भारी संख्या में रिटेलर्स ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जेक्यूआर मीटिंग में पहुचे रिटेलर भाइयों की संख्या एवं उनके द्वारा की गई बुकिंग ने पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड तोड़ नए कीर्तिमान को स्थापित किया है।

शू इंडस्ट्री में अग्रणी होने के नाते जेक्यूआर स्पोर्ट्स ने स्पोर्ट्स एवं कैजुअल फुटवियर में उत्कृष्टता का मानक लगातार ऊँचा करने का प्रयास किया है और खिलाडि़यों, फिटनेस के दीवानों तथा खेल प्रेमियों की विविध आवश्यकताओं को पूरा किया है। उच्चतम स्तर का आराम, प्रदर्शन और स्टाइल देने के लिये इस ब्राण्ड की प्रतिबद्धता उसकी सबसे नई स्पोर्ट शू एण्ड स्नीकर रेंज में दिखती है।

कुशनिंग और ट्रैक्शन की उन्नत टेक्नोलॉजी से डिजाईन की गई, जेक्यूआर स्पोर्ट्स की नई रेंज खेल गतिविधियों के दौरान अजेय प्रदर्शन के लिए बेहतर सपोर्ट और ऊर्जा वापस पाने वाली विशेषताओं से लैस है।

स्टाइल में व्यावहारिकता के लिए डिजाइन की गई, आकर्षक और रंगीन स्नीकर रेंज हल्की और हवादार है, जिससे हर कदम पर आराम और चुस्ती मिलती है। युवा खिलाडि़यों के लिये बनाये गये इन जूतों में मजबूती लचीलेपन का संयोजन है जोरदार खेल और और अभ्यास के लिए स्वाभाविक गति और स्थिरता बढ़ती हैं।

जेक्यूआर स्पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक, मनीष गर्ग ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया और कहा, ‘’मैं जेक्यूआर स्पोर्ट्स में अपने बहु-प्रतीक्षित स्पोर्ट्स शू और स्नीकर रेंज के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहा हूँ। प्रदर्शन, स्टाइल और नवाचार को नई परिभाषा देने वाला कलेक्शन बनाने के लिये मुझे अपनी टीम के निरंतर प्रयासों पर गर्व है।

हमारे नये स्पोर्ट शू और स्नीकर कलेक्शन का सफल लॉन्च हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। अपने एरिया होलसेलर्स और रिटेलर्स के लगातार सहयोग और भरोसे से हम अभिभूत हैं, जैसा कि वे स्पोर्ट्स फुटवियर के भविष्य को आकार देने की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण भागीदार हैं।

सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर सुरेंदर बंसल ने आयोजन को मिले शानदार समर्थन पर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए कहा, ‘’हमारे होलसेलर्स और रिटेलर्स तथा बड़ी संख्या में अन्य लोगों का उत्साह हमारी अपेक्षाओं से बढ़कर रहा। हमें विश्वास है कि नये कलेक्शन के बेजोड़ फीचर्स और डिजाइन इस राज्य में खेल प्रेमियों को उम्मीद से ज्यादा पसंद आयेंगे।

नये कलेक्शन में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और सामग्री के लिये उत्पाद विकास की टीम ने लगातार काम किया है। हर शू को खिलाडि़यों और फिटनेस की चाहत रखने वालों की खास जरूरतों के लिये सावधानी से डिजाइन किया गया है, ताकि उच्चतम प्रदर्शन एवं आराम मिले।

आयोजन के दौरान इस कलेक्शन को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है और यह जल्दी ही विभिन्न रिटेल दुकानों पर खरीदारी के लिये उपलब्ध होगा।‘’

*सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार, सीएम के दौरे का आज तीसरा दिन*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का आज तीसरा दिन है सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गायों की सेवा की।

गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवा आश्रम में आयोजित जनता दरबार में पहुंचे सीएम योगी ने एक-एक फरियादियों के पास खुद पहुंचे उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी तरीके की शिथिलता न बरती जाए। संतुष्टि पारक निस्तारण किया जाए।

*सहायता, आत्मीयता व संवेदना की त्रिवेणी में भावुक हई अनुपमा*

गोरखपुर। संकट की हर परिस्थिति में पीड़ित के साथ आत्मीय संवेदना। उसकी भरपूर सहायता* और, उसके साथ सरकार के होने का एहसास। इन सभी वाक्यों को संयोजित करिए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर बरबस सबके मन में उभर जाती है। पीड़ित के साथ खड़े होने की उनकी प्रतिबद्धता का दृश्य रविवार को गोरखनाथ मंदिर में एक बार फिर देखने को मिला। आग लगने की घटना में नुकसान उठाने वाली महिला कपड़ा व्यवसायी अनुपमा गुप्ता को मुख्यमंत्री ने सहायता राशि सौंपी, अपनेपन के भाव से उनकी अन्य परेशानियों को भी दूर करने का आश्वासन दिया। सहायता, आत्मीयता व संवेदना की मुख्यमंत्री द्वारा बहाई गई त्रिवेणी में महिला व्यवसायी अनुपमा भावुक हो गईं।

महानगर के रायगंज दक्षिणी (पाण्डेयहाता) में बीते 29 अगस्त को दोपहर बाद करीब 2 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से वैष्णवी साड़ी सेंटर नामक प्रतिष्ठान में आग लग गई थी। इससे दुकान में रखे सामान जल जाने से प्रतिष्ठान स्वामी को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा था। इस दुकान की प्रोप्राइटर श्रीमती अनुपमा गुप्ता पत्नी अरविन्द गुप्ता निवासी रायगंज दक्षिणी (पाण्डेयहाता) हैं। संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री के आदेश से इस संबंध में पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।

रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित महिला व्यवसायी अनुपमा गुप्ता को दुख की घड़ी में सम्बल देते हुए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मदद के रूप में पांच लाख रूपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपमा गुप्ता से अग्निकांड से हुये नुकसान की जानकारी ली। संवेदना जताते हुए उन्हें भरोसा दिया कि वे चिंता न करें। सरकार उनके साथ खड़ी है। उनके नुकसान की भरपाई के साथ उनकी अन्य जरूरतों को भी पूरा कराया जाएगा। उनके रोजगार को पटरी पर लाने में शासन-प्रशासन से भरपूर मदद मिलेगी।

*गोरखपुर को सीएम योगी ने दी 629 करोड़ रुपये की सौगात, कहा-मोदी जी की राह रोकने को दंगाबाज-दगाबाज लगा रहे बैरियर*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक तरफ विकास और राष्ट्रवाद का अलख जग रहा है तो दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें गरीबों का विकास व कमजोरों का उत्थान अच्छा नहीं लग रहा है। उन लोगों को नौजवानों को मिल रहा रोजगार, किसानों की खुशहाली अच्छी नहीं लग रही। समर्थ, सक्षम और सशक्त भारत अच्छा नहीं लग रहा। दंगाबाज और दगाबाज लोग मोदी जी की राह रोकने के लिए बैरियर लगा रहे हैं। जनता को जागरूक रहकर हर बैरियर हटाना है और सबका साथ सबका विकास की भावना से कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते रहने के लिए डबल इंजन सरकार को अवसर प्रदान करते रहना होगा।

सीएम योगी शनिवार अपराह्न महंत महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में 629 करोड़ रुपये की लागत वाली जल निगम व लोक निर्माण विभाग की 195 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक मार्ग का 41.20 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा 20.18 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकृत व सुदृढ़ीकृत महावनखोर-नेतवर बाजार-कैम्पियरगंज मार्ग का लोकार्पण और 567.21 करोड़ रुपये की लागत से 193 ग्राम पंचायतों के लिए नल से शुद्ध पेयजल की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। लोकार्पण व शिलान्यास को जन्माष्टमी गिफ्ट बताने के साथ सीएम योगी ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए सभी के लिए मंगलकामना की और कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ शिलान्यास ही नहीं करती, शिलान्यास वाले कार्यों का उद्घाटन भी करती है। उन्होंने कहा कि देश, दुनिया में नई आभा के साथ चमक रहा है। भारत के प्रति दुनिया की धारणा बदली है। वैश्विक स्तर पर देश का सम्मान बढ़ा है।

खुद पहचान के संकट से जूझ रहे यूपी की पहचान पर संकट खड़ा करने वाले

सीएम योगी ने कहा कि देश की आबादी के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के लोगों के सामने 2017 से पूर्व पहचान का संकट था। यह गंभीर संकट भाई भतीजावाद, परिवारवाद, जातिवाद, माफियावाद, भ्रष्टाचारवाद की राजनीति के चलते था। यूपी की जनता ने अब उन लोगों के सामने ही पहचान का संकट खड़ा कर दिया है जिन्होंने यूपी के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था।

आरओ से भी शुद्ध पानी उपलब्ध करा रही सरकार

मुख्यमंत्री ने हर घर नल से जल योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक योजना ही नहीं है। प्राचीन काल से ही पानी पिलाने को पुण्य का कार्य माना गया है। हर घर नल से जल योजना में सरकार आरओ से भी शुद्ध पानी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत यूपी में आधे से अधिक कार्य सम्पन्न हो चुका है। बुंदेलखंड में जहां पानी नहीं पहुंचता,था वहां सभी चार हजार गाँवों में व्यवस्था अंतिम चरण में है। पहले यहां ट्रेन से पानी भेजना पड़ता था। महिलाएं पांच किमी दूर से सिर पर गगरी रखकर पानी लाती थीं। योजना का गोरखपुर के संदर्भ में उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम का प्रमुख कारण अशुद्ध पेयजल था। अब एक तरफ इनसेफेलाइटिस का उन्मूलन अंतिम चरण में है तो वहीं हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्यक्रम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

नए भारत के नए यूपी में चमक रहा नया गोरखपुर

सीएम योगी ने गोरखपुर के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि नए भारत के नए यूपी में नया गोरखपुर नई आभा से चमक बिखेर रहा है। यहां का रामगढ़ताल पहले अपराध और गंदगी का गढ़ था, आज खूबसूरती ऐसी की यहां फिल्मों की शूटिंग होती है। एक बार रात बारह बजे अफसरों को फोन करके पता किया तो 12 से 15 हजार लोग यहां घूमते मिले। सुरक्षा का एहसास सबके मन में है। उन्होंने खाद कारखाना, एम्स, चिड़ियाघर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कायाकल्प आदि का उल्लेख किया। साथ ही बताया कि यहां से 14 शहरों के लिए फ्लाइट जी सेवा है। शहर से जुड़ी अमूमन हर सड़क फोरलेन या सिक्स लेन हो गई है। आज लोकार्पित गोरखनाथ मंदिर - नकहा-स्पोर्ट्स कॉलेज फोरलेन यूरोप की स्मार्ट सड़क सा दिखता है जबकि पहले यहां तीन फुट पानी लगा होता था।

कभी-कभी मिलते हैं मोदी-योगी जैसे नेता: स्वतंत्रदेव सिंह

शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि मोदी जी और योगी जी जैसे नेता कभी कभी मिलते हैं। इनके नेतृत्व में बुंदलेखंड से गोरखपुर तक हर घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। 2024 तक यूपी के हर घर तक नल से जल मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से हाहाकार मचा था। आज सुरक्षा के माहौल में सबको कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुसहर, वनटांगिया और थारू समाज जैसे वंचित तबके भी विकास से जुड़ चुके हैं। उन्होंने सीएम योगी के नेतृत्व में गोरखपुर में आए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि आज इसके आगे नोएडा भी फेल नजर आता है।

मोदी-योगी राज में किसी सुविधा की कमी नहीं :रविकिशन

समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में जनता को किसी भी सुविधा की कमी नहीं है। हर जरूरतमंद को आवास, शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन के साथ हर घर को नल से शुद्ध पेय जल की सुविधा उपलब्ध हो रही है। यूपी में तो बाबा के रहते किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि सब लोग निश्चिन्त हैं। देश के ही नहीं, विदेशों के निवेशक निवेश करने को आतुर हैं। इस अवसर पर बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सीएम ने किया स्टालों का अवलोकन

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि विभाग के 10 लाभार्थियों को ट्रैक्टर वितरित करने के साथ कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, नमामि गंगे, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के स्टालों का अवलोकन किया। बाल पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन कराया व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। मंच पर उन्होंने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना, एनआरएलएम आदि के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।

*गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन*

गोरखपुर- महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अन्तर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कालेज) में संस्कृत सप्ताह समारोह चौथे दिन संस्कृत गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएएमएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

निर्णायक समिति द्वारा एकल गीत प्रतियोगिता में अभिनव तिवारी और कोमल गुप्ता को प्रथम स्थान, अमृताञ्जलि को द्वितीय स्थान तथा आभांसु को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक समिति की तरफ से डॉ अनामिका ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारम्परिक रूप से संस्कृत छात्र न होते हुए भी बीएएमएस के विद्यार्थियों का संस्कृत गीत प्रतियोगिता में बहुत ही श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। अध्यक्षीय भाषण देते हुए आयुर्वेद कालेज के शैक्षणिक प्रमुख डॉ नवीन के. ने विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए हर्षित होकर स्वयं भी एक संस्कृत गीत गाया।

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा आयुर्वेद की भाषा संस्कृत है। आप सभी को संस्कृत को उत्साहपूर्वक सीखना चाहिए, तभी आप एक श्रेष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक बन पायेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रति आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस छात्रा कोमल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डाॅ दीपू मनोहर, डाॅ जशोबन्त डनसना और बीएएमएस प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*खजुरी मठ के हौशलादास महंथ की संदिग्ध मौत, किसी को सूचना दिए बगैर गुपचुप मठ में दफनाने की चर्चा*

गोरखपुर - क्षेत्र के खजुरी गांव में स्थित संत बनहंवाबाबा संत आश्रम खजुरी पलटू अखाड़े के महंत रामप्रसाद दास द्वारा लंबे अरसे से सदगुरु कबीर चरण पादुका घासी कटरा गोरखपुर के महंत हौशलादास को अपने साथ बहला फुसलाकर खजुरी मठ पर जबरन रखने का आरोप घासी कटरा के महंत हरीश चंद्र दास द्वारा लगाया गया है।महंत हौशलादास की संदिग्ध परिस्थितियों में 31 अगस्त 2023 को मौत हो गई जिसकी कोई सूचना संत समाज में किसी को भी नहीं दी गई।

आरोप है कि हौशलादास महंत के नाम पर 100 बीघा जमीन थी जिसके लोभ में उनके साथ जोर जबरदस्ती की गई।फिलहाल हौशलादास की मौत की जानकारी खजुरी गांव और आसपास के लोगों को भी नहीं है उनके शव को कब कहां दफनाया गया या समाधि दी गई इसकी भी सटीक जानकारी नहीं मिली है।