/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर पर दिया धरना, बोले-12 वर्ष की सेवा कर चुके शिक्षकों की नहीं हुईं प्रोन्नत* Farrukhabad1
*पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर पर दिया धरना, बोले-12 वर्ष की सेवा कर चुके शिक्षकों की नहीं हुईं प्रोन्नत*

फर्रूखाबाद । पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर चले जिले भर के शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुलिस लाइन स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे गए हैं । सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष विजय बहादुर यादव मंत्री राज किशोर शुक्ला के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षको ने मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीएसए को दिया है ।

शिक्षकों ने कहा कि 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को अभी तक प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिला है उनको तत्काल दिलाया । उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षकों के अंतर जनपदीय एवं अंत जनपदिया पारस्परिक स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सेवा काल की शर्त समाप्त की जाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी इंटरमीडिएट कॉलेज में ग्रीष्मकाल में विद्यालय संचालन की अवधि प्रतिदिन 5 घंटे है उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी महाविद्यालय में एक सप्ताह में 24 पीरियड निर्धारित हैं जबकि बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालय में 6 से 14 वर्ष तक के बालक बालिकाएं पढ़ती हैं ।

भीषण गर्मी में विद्यालय संचालन की अवधि सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक प्रतिदिन 6 घंटे निर्धारित की गई है l उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक किया जाए । उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाकर बेसिक शिक्षा स्कूलों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है इसलिए ड्यूटी ना लगाई जाए l उन्होंने कहा कि मृतक बेसिक शिक्षकों के ऐसे आश्रित जो बीएड एवं टीईटी की योग्यता रखते हैं उनको शिक्षक के पद पर नियुक्त करने के स्पष्ट आदेश किए जाएं l इस मौके पर जिले भर के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।

*जिला अस्पताल में गंदगी देखकर राज्य मंत्री भड़क गए, जनरल वार्ड में फटे गद्दा व गंदी चादर देख, सीएमएस का वेतन काटने के दिए आदेश*

फर्रुखाबाद । प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. देवेश शर्मा ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया । जिला अस्पताल में अव्यवस्था और गंदगी देख कर मंत्री भड़क गए और सीएमएस के बेतन काटने के निर्देश दिए हैं । इस दौरान अस्पताल परिसर में मरीज के तीमारदारों से उनके मरीजों के बारे में जानकारी ली और कहां की छोटे-मोटे बच्चों को बेवजह अस्पताल में लेकर न आए । अस्पताल में कम से कम लोगों को लाने की सलाह दी है ।

सोमवार को प्रदेश के राज्य मंत्री के आने से पहले सीएमओ एसीएमओ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुटे रहे । राज्य मंत्री ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी, पीकू वार्ड जनरल वार्ड सहित एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया। जनरल वार्ड में फटे गद्दे व गंदी चादर मिलने पर सीएमएस का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं ।

एनआरसी वार्ड में घुटन महसूस होने पार दो पंखे व एग्जॉस्ट लगवाने के सीएमओ को मौके पर ही निर्देश हैं । महिला अस्पताल की इमरजेंसी के पास बायो मेडिकल वेस्ट डाले जाने के मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है । जिला अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिए हैं ।

*हापुड़ लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l अधिवक्ता संघ ने हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नारेबाजी की बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है l

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की है कि हापुड़ जिले में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने तथा शासन व प्रशासन द्वारा उस पर कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने के परिपेक्ष्य में राज्य विधिज्ञ परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जिला अधिवक्ता संघ की ओर से आकोशित अधिवक्ताओ ने प्रदेश शासन से मांग कराते हुए कहा हैं कि शासन को अधिवक्ताओं की निम्न मांगों को पहुंचायें तथा जिला स्तर पर भी प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को रोक जाने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश देने की मांग की है l

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलम्ब स्थानान्तरण किया जाए l दोषी पुलिस कर्मियों को जिन्होंने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है l

उन सभी पर मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमे दर्ज किए हैं, उन्हें वापस एक्सपंज किया जाये।

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट (अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम) उत्तर प्रदेश में अविलम्ब लागू "किया जाये।

हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा दिया जाये।अधिवक्तागण राज्य विधि परिषद, उत्तर प्रदेश के द्वारा लिये गये निर्णय के कम में हड़ताल पर रहें ।

*नौनिहाल और गर्भवती महिलाओं में नहीं वितरण हो रहा पोषाहार*

फर्रुखाबाद । प्रदेश सरकार लगातार बच्चों एव गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए। नौनिहाल ब कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार की प्राप्ति के लिए नए-नए कदम उठा रही है। स्वयं सहायता समूह को निगरानी के तौर पर लगाया गया,लेकिन सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। सभी बंदर बांट करने में लगे हुए हैं। अधिकारी और आंगनवाड़ी नौनिहाल, कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं में पोषाहार का वितरण नहीं कर रही हैं।

ऐसा ही जनपद की विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत आसमपुर के मजरा मंझा की मड़ैया में आंगनबाड़ी के तहत कभी भी इन गरीब असहाय नौनिहाल एवं गर्भवती महिलाओं को पोषाहार नहीं मिला है। गांव की महिलाओं माया देवी का 3 वर्षीय बेटा सचिन ,सविता का 10 माह बेटा व स्वार्थी 3 वर्ष बेटी हंशमुखी ,शिल्पी शीतल रिंकी सौरभ ने बताया गया कि मेरे द्वारा लगातार नाम अंकित कर दिए जाते हैं लेकिन पोषाहार हम लोगों को नहीं मिलता है।

जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कई बार आधार बच्चों के नाम दिए जा चुके हैं लेकिन पोषाहार नहीं मिल रहा है l उन्होंने बताया कि यह गांव लगातार प्रति वर्ष बाढ़ की चपेट में आ जाता है इसके बावजूद भी अधिकारी अपनी आंख बंद किए बैठे हुए हैं। नौनिहाल ब कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओ के बारे में कोई भी व्यक्ति नहीं सोच रहा है।

*प्राकृतिक संसाधनों का हो रहा दोहन,जल का दुरुपयोग हो रहा ,आने वाली पीढ़ी को दुष्परिणाम देखना पड़ेगा*

फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तत्वाधान में रक्षाबंधन पर्व का भव्य आयोजन मधुर मिलन लॉन बढ़पुर में आयोजित किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे हिंदू वर्ष में 6 नियमित कार्यक्रमों में रक्षाबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है l

इस दौरान भारी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग सपरिवार उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश ने अपने उद्बोधन में कहा की रक्षाबंधन भाई बहनों का त्यौहार है ऐसी परंपरा है किंतु आज हमारे समाज में जो विघटन पैदा हो रहा है जो विद्रूप ताएं आ रही हैं जो कमियां हो रही हैं उनको दूर करने के लिए आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का भी यह अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है l

उन्होंने कहा की पौराणिक दृष्टि से एवं इतिहास में अनेक ऐसे अवसर हैं जब रक्षा सूत्र का बंधन किया गया जिसमें श्री कृष्णा की उंगली काटने पर द्रौपदी द्वारा अपनी धोती फाड़ कर उनको उनके चोट पर बांधना हो या देवताओं द्वारा शंकर जी के आह्वान पर उनको रक्षा सूत्र बांधना किंतु आज समाज में अनेक विद्रूपता आ रही हैं उनसे भी हमें मुकाबला करना है आपसी प्रेम और भाईचारे से क्योंकि अंग्रेजों द्वारा जो समाज में उच्च नीच के भेदभाव को जगाने के लिए फैलाई गई ।

वह आज समाज की सबसे बड़ी दुश्मन है हमारा समाज कर्म प्रधान रहा कभी भी उच्च नीच जैसी कोई भावना प्राचीन ग्रंथो में नहीं मिलती उच्च जाति और निम्न जाति जैसा भेद हमारे समाज में कभी नहीं रहा यह अंग्रेजों की कूटनीति थी जिसने हमारे समाज में विभेद पैदा किया उन्होंने कहा कि पर्यावरण की चिंता भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जिस प्रकार से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है और जल का दुरुपयोग हो रहा है आने वाले समय में हमारी आगामी पीढ़ियो को इसका दुष्परिणाम देखना पड़ेगा ।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता पुखराज डागा ने की l साथ ही विशिष्ट अतिथि ईश्वरदास ब्रह्मचारी ,भंते नागसेन ,डॉ सुनीता यादव गुरुविंदर सिंह मंचासीन अथितियों का उद्बोधन हुआ ।

कार्यक्रम में विधायक गण सुनील दत्त, नागेंद्र सिंह, सुशील शाक्य , डॉक्टर सुरभि गंगवार, वीरेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश राठौर, भारती मिश्रा, अनिल प्रताप सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी वीरेंद्र मिश्रा डॉक्टर सुबोध वर्मा ,भूपेंद्र प्रताप सिंह , सुरेंद्र पांडे, अरविंद दीक्षित संजीव सुमन सीजी भानु प्रकाश मित्र रवि शंकर समेत जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के संघ के पदाधिकारी कारण और जिला प्रचारक प्रवीण सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र भी उपस्थित रहे अंत में ध्वज प्रणाम और भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l

घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

फर्रुखाबाद l घर में घुसकर दबंग परिजनों ने महिला व उसके नाबालिक पुत्र के साथ मारपीट की है l पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दी है l

थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम निशान नगला में सास के हिस्से की जमीन हड़पने को लेकर दबंग जेठ रामकुमार, जिठानी व उनके पुत्र-पुत्री ने मारपीट की है l पीड़ित महिला पिंकी पत्नी बबलू जाटव ने सभी पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है l पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है l

*दबंग ने दरवाजे के बाहर बैठे युवक की गर्दन पर चाकू से किया प्रहार, हालत गंभीर*

फर्रुखाबाद l गांव में चाकू लेकर घूम रहे दबंग को युवक का टोकन उस समय महंगा पड़ गया । जब

दबंग युवक ने घर के बाहर दरवाजे के पास बैठे युवक की गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l

थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम निशान नगला में घर के बाहर दरवाजे के पास विमल पूत्र जयवीर सिंह बैठा हुआ था,उसी समय हांथ में गांव का दबंग युवक चाकू लेकर घूम रहा था तो दरवाजे के बाहर बैठे विमल ने चाकू लेकर घूमने का कारण पूंछा तो दबंग ने विमल की गर्दन पर चाकू से हमला बोल दिया l

गर्दन में चाकू लगने से विमल पुत्र जयवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है l सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी शमशाबाद में भर्ती कराया जहां से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सीएचसी शमसाबाद से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है l

गर्दन में चाकू लगने से गंभीर रूप से गए लिए युवक को परिजनों ने आनंन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूखी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायल युवक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली है l

*समान कार्य समान वेतन को लेकर शिक्षामित्र ने संसद का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षामित्र संघ ने भाजपा सांसद के आवास का घेराव किया l बाद में

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षामित्र नारेबाजी करते हुए सांसद मुकेश राजपूत के आवास पर पहुंच कर ज्ञापन सोफा l

रविवार को प्रांतीय आवाहन पर शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी ने

समान कार्य, समान वेतन व 62 वर्ष की आयु पर रिटायरमेंट की मांग है l स्थाई समाधान न होने तक मानदेय में वृद्धि की जाए l

10 हजार अल्प वेतन में तंगी के चलते शिक्षामित्र आत्महत्या कर रहे हैं l महिला शिक्षामित्र को ससुराल पक्ष में व पुरूष शिक्षा मित्रों को मूल विद्यालय भेजने की उठाई गई मांग lविभिन्न मांगों को लेकर सांसद के आवास को घेर कर जमकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौपा l

*पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने प्रधानों को दिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर कस्बे में आगामी त्यौहार व जन्माष्टमी को दृष्टिगत रखते हुए थाना अमृतपुर में पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल द्वारा की गई।

इस दौरान क्षेत्र के कई प्रधान,कोटेदार व क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग इकट्ठे हुए।थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल ने सभी से अपील की आने वाले त्यौहारों व पर्वों जैसे जन्माष्टमी को शांतिपूर्ण और अच्छे ढंग से मनाया जाए।

थाना प्रभारी ने बैठक में आए हुए प्रधानों से अपील की कि सुरक्षा के दृष्टिगत गांव के सार्वजनिक स्थान जैसे तिराहे, चौराहों व भीड़ भाड़ वाले स्थान पर सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।जिससे कि गांव में आने जाने वालों पर नजर रखी जा सके। कैमरे लगवाने से होने वाली घटनाओं का भी ठीक से खुलासा हो सकेगा।

प्रभारी निरीक्षक ने जन्माष्टमी त्योहार पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। उपनिरीक्षक नरसिंह यादव के द्वारा किस गांव में किस स्थान पर जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया जायेगा ये सभी जानकारी रजिस्टर में अंकित की गई।

बैठक में भावन प्रधान अनिल कुमार कुशवाहा चपरा प्रधान आशाराम राजपूत प्रतिनिधि दीपक राजपूत अमैयापुर कोटेदार अमरसिंह कटेरिया ,सुखेंद्र सिंह कोटेदार अमृतपुर , अमित अग्निहोत्री कोटेदार अमृतपुर , सविता देवी परतापुर कला , राम कांति बलीपट्टी , रामवीर फखरपुर, हरकिशोर भुवनपुर, छोटेलाल शर्मा प्रधान कुबेरपुर, कुलदीप तिवारी खाखिन, अभय कुमार प्रधान पिथनापुर, सियाराम कुशवाहा परमापुर, विश्वनाथ मास्टर अमैयापुर पश्चिमी, रणजीत निवासी गुजरपुर आदि लोग मौजूद रहे।

*117 मरीजों ने मेला में कराया पंजीकरण, 50 खुजली और 25 डायबिटीज के मिले*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया जा रहा है। जहां पर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई वितरित की जा रही है।

रविवार को जनपद के कस्बा अमृतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।अमृतपुर चिकित्साअधिकारी डॉ गौरव वर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलासंपन्न हुआ।जिसमें बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को दाद, खाज,खुजली,बुखार व शुगर की जांच कर दवाईयो का वितरण किया गया l

डॉक्टर ने बताया कि रविवार को जन आरोग्य मेले में कुल 177 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें 25 मरीज बुखार के, 50 मरीज खुजली और 10 से 12 मरीज डायबिटीज के थे। कुल मिलाकर 177 मरीज दवाई लेने आए। दवा लेने आए मरीजों की जांच कर उन्हें दवाई वितरित की गई।

डॉ गौरव वर्मा ने बताया है l क्षेत्र लगातार 2 माह से गंगा बाढ़ की चपेट में होंने के कारण जहां पर बीमारियां पनपने की आशंका है। इसलिए लगातार बाढ़ क्षेत्र में शिविर लगाकर दवा वितरित की थी। जिससे बीमारियां जन्म न ले सके फैलाने वाले वायरसो को नष्ट किया जा सके। इसलिए प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री के मंशा के अनुकूल जन आरोग्य मेला लगाया जा रहा है।

जन आरोग्य मेले में क्षेत्र से बढ़-चढ़कर लोग दवा लेने के लिए आते हैं। दवाइयां लेते हैं। डॉक्टर ने बताया कि वह प्रतिदिन आकर मरीजों को देखते है हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं। इस मौके पर फार्मासिफ्ट अरविंद कुमार, एलटी पवन कुमार, वार्ड बॉय राकेश सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।