नवादा: जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित
नवादा: जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं एकल प्लास्टिक उपयोग से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
उन्होंने श्री संजीव रंजन डीएफओ से समिति के उद्देश्य, गठन एवं एजेंडा के संबंध में पृच्छा किये। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पर्यावरण प्लान बनायें और उसका अनुपालन करें। जिलेवासियों में पेयजल और बिजली के लिए सबसे अधिक शिकायत आती है। इसके समाधान के लिए तत्काल एक्सन प्लान बनाना होगा। कचरे के निपटारे के लिए वास मैनेजमेंट को कार्यरूप देने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। तीनों नगर परिषद क्षेत्र एवं नगर पंचायत रजौली वास्ट मैनेजमेंट कुछ एक-एक यूनिट लगाना है। कचरा के उठाव और डैम्प कराने के लिए अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देष।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पौधारोपण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। अपने कार्यालय को हरा-भरा करें एवं आस-पास के क्षेत्रों को भी हरा-भरा करें।
उन्होंने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अचानक पेयजल की समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या टैंकर क्रय करें। भीड़ वाले क्षेत्रों पर वाटर एटीएम लगाने एवं चलन्त शौचालय की सुविधा प्लान करने के लिए कई जरूरी निर्देश दिये।
उन्होंने नगर परिषद नवादा की सभी सड़कों को गुणवत्तायुक्त और टिकाउ बनाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिये।
जिला गंगा समिति के कार्याें के संबंध में भी समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि गंगाजल आपूर्ति योजना के लिए सदर प्रखंड के अन्तर्गत पौरा में वाटर टैंक आदि का निर्माण तेजी से हो रहा है।
नगरवासियों को 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति के लिए चार स्थलों पर बुडको के माध्यम से सम्प हाउस का निर्माण किया जा रहा है। नगर विकास के कार्याें को निगरानी करने के लिए उप विकास आयुक्त को भी आवश्यक निर्देश दिये।
आज की बैठक में अपर समाहर्ता नवादा, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अंचलाधिकारी नवादा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Sep 02 2023, 21:41