/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *ओबीसी आर्मी चीफ के नेतृत्व में बैठक हुई सम्पन्न, आगामी 8 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय पिछड़ी जाति महासंगम का आयोजन* Gorakhpur
*ओबीसी आर्मी चीफ के नेतृत्व में बैठक हुई सम्पन्न, आगामी 8 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय पिछड़ी जाति महासंगम का आयोजन*

गोरखपुर। चौरीचौरा में रेशमा इंटर कॉलेज पर ओबीसी समाज अर्थात पिछड़ी जातियों के लोगों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी तथा महासचिव डॉक्टर संजय जयसवाल उपस्थित थे.

कालीशंकर यदुवंशी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को चौरी-चौरा में नई बाजार रोड पर स्थित माइधिया पोखरी रामलीला मैदान पर राष्ट्रीय पिछड़ी जाति महासंगम का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि तथा विशिष्ट अतिथि के पिछड़ी गरीब दलित महिलाओं की आवाज 85 राष्ट्रीय पुरस्कारों एवं पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित पदमश्री श्रीमती फुल बासन बाई उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय संघ वादक रामजन्म योगी के शंखनाद से होगा तथा देश के प्रसिद्ध बिरहा गायक ओम प्रकाश यादव एवं ओमप्रकाश दीवाना की विशेष प्रस्तुति होगी.

ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी एवं महासचिव डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि आगामी 8 अक्टूबर को चौरी चौरा की क्रांतिकारी धरती पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पिछड़ी जाति महासंगम में पिछड़ी जातियों के हक अधिकारों के लिए आवाज को बुलंद किया जाएगा. हमारी पिछड़े वर्ग से अपील है की पिछड़ी जातियों के महासंगम में बढ़-चढ़कर भाग ले और अपने एकता दिखाने का कार्य करते हुए अपने हक और अधिकारों के लिए हुंकार भरें।

चौरी चौरा क्रांति में शहीदों के परिवार के लोग विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे

महासंगम में मौर्य, जयसवाल, निषाद, कुर्मी, यादव, गुर्जर, प्रजापति, विश्वकर्मा, नाई, वर्मा, राजभर, चौहान, चौधरी, पटेल, अंसारी, सैन, सैनी, कोइरी, सोनार, गुप्ता, मद्धेशिया, बढ़ई, माली, हलवाई, कलवार, सैंथवार, हज्जाम, लोहार, बरई, नोनिया, कहार, घोसी, मल्लाह, केवट, चौरसिया, बिंद, लोधी, शाक्य, अहमद, मंसूरी, अर्कवंशी, कश्यप, शर्मा, साहू, कुरेशी, पाल, पटनवार, भुज, पटवा, कसौधन, भर, अहिर, कोढ़री, काछी, गंधी, तमोली, धीवर, धुनिया, भटियारा, रौनियार, अब्बासी, मोदनवाल, लोनिया, स्वर्णकार, खत्री, सलमानी, चिकवा, तंवर, कुजड़ा, राइन, कंबोज, दर्जी, भाट, कसगर, कलाल, चनऊ, चिकवा, ताम्रकार, ठठेरा, जोगी, मोची, रंगरेज, पटेहरा, धुनिया, दांगी, नक्काल, पांचाल, मुकैरानी, रंगवा, लखेरा, लोध, सामानी, शेखसरवरी सहित समस्त पिछड़ी जातियां के प्रतिनिधि एवं समर्थन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भाई-बहन उपस्थित रहेंगे।

*आज दिखाई देगा सुपर ब्लू मून*

गोरखपुर। क्या होता है ब्लू मून _ खगोलविद् अमर पाल सिंह ने बताया कि जब किसी एक ही माह में दो पूर्णिमा हों तो दूसरे फुल मून को ब्लू मून या सुपर ब्लू मून कहा जाता है,

क्या वास्तव में ही नीला दिखेगा चांद

जी नहीं, अगर आपको चंद्रमा को देखते समय उसके रंग में कुछ थोड़ा सा परिवर्तन आता हुआ प्रतीत होता भी है तो वह एटमॉस्फियर में मौजूद धूल, गैस, के छोटे छोटे कणों पर पड़ने वाले प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है, यह केवल एक खगोलिय घटना है, जो कुछ वर्षों के अंतराल पर घटित होती रहती हैं।

जैसा कि इसी माह अगस्त की 1 तारीख 2023 को फुल मून हुआ था और इसी माह में दूसरा फुल मून 30 अगस्त 2023 की रात्रि में एक बार फिर दिखाई देगा, इसे ही सुपर ब्लू मून कहा जाता है, और अगली बार यह खगोलीय घटना 19/20 अगस्त 2024 में दिखाई देगी,

कब देखें ब्लू मून को

वैसे तो आप शाम होते ही इसको देखना शुरु कर सकते हैं लेकिन ये रात्रि 09 बजकर 30 मिनिट पर अपने चरम पर पहुंचना शुरु कर देगी, और पूरी रात्रि इसे देखा जा सकता है, कैसे देखें ब्लू मून को आप रात्रि के आकाश में निहारते हुए अपनी साधारण आंखों से ही चांद के आकार और चमक में हुए परिवर्तन का आसानी से दीदार कर सकते हैं।

खगोलविद् अमर पाल सिंह ने बताया कि अगर आप इस घटना को विशेष दूरबिनो के माध्यम से नज़दीक के देखना चाहते हैं तब आप शाम होते ही वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला (तारामंडल) गोरखपुर में नि:शुल्क आकर के इस खगोलीय घटना को देख सकते हैं और इस फुल मून या ब्लू मून/सुपर ब्लू मून के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

*मातृ शक्ति ने स्वच्छता सैनिकों और महापौर को बांधा स्वच्छता रक्षा सूत्र*

गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति की मातृ शक्ति ने मंगलवार को नगर निगम के सफाई कर्मी (स्वच्छता सैनिक) एवं महापौर को स्वच्छता रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

बड़ी संख्या में उपस्थित सफाई कर्मचारीयों को बहनों ने राखी बांधी और कहा कि आप कर्मचारी नहीं कर्मयोगी है आप अथक परिश्रम के कारण गोरखपुर का जनमानस स्वच्छता पूर्वक अपना जीवन यापन करता है।

हम आपके सेवा भाव को प्रणाम करते है और आज के शुभ अवसर पर हम आपके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापन करते हुए इस स्वच्छता रक्षा सूत्र के साथ वचन लेते हैं कि हम भी अपने घर के आसपास एवं शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को मजबूत बनाने में आपका सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव रक्षाबंधन का यह पर्व भाई बहन के परस्पर कर्तव्य निर्वहन एवं एक दूसरे की रक्षा सुरक्षा के कुछ संकल्प के रूप में जाना जाता है जाना जाता है ।

ऐसी सुबह अवसर पर राष्ट्रबंधन समिति के मातृशक्ति की बहनों द्वारा स्वच्छता मित्रों को राखी बांधकर उनको उनके कर्तव्यों के प्रति और संवेदनशील तथा स्वयं को भी स्वच्छता के अभियान से जोड़ने का यह जो अभिनव प्रयोग है वह अत्यंत सराहनी है।

आज गोरखपुर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है इसमें स्वच्छता का भी अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है आशा गोरखपुर के सभी वासी नगर निगम के एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छता के अभियान में लग जाए तो निश्चित तौर पर मोदी जी और योगी जी वाला भारत का निर्माण हो जाएगा।

संस्था के महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि देश के विकास के लिए सामाजिक एकता की आवश्यकता होती है और समाज में एकता के लिए आवश्यकता होती है. सामाजिक समता की ओर इसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा. सामाजिक समरसता के लिए समाज में जागरूकता लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है हमे स्वच्छता के सिपाहियों के प्रति कृतघ्ना का भाव रखना चाहिए।

जिन कर्मचारियों के माध्यम से हम स्वस्थ और स्वच्छ है तो हमारी भी जिम्मेदारी है की उनके प्रति हम भी कृतघ्नता का भाव रखे।

कार्यक्रम में गोरखपुर के महापौर द्वारा उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के लिए नियमित श्रमदान हेतु संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मातृशक्ति परिषद के उपाध्यक्ष माया गुप्ता महामंत्री रीता शर्मा महानगर संयोजक सुनीता शर्मा महानगर मंत्री उपासना श्रीवास्तव प्रीति श्रीवास्तव मनोरमा पाल लक्ष्मी संगीता कोमल रश्मि, देवी लाल गुप्ता मनोज गौड़ दीपक मौर्य नवीन श्रीवास्तव सौरभ समेत गोरखपुर नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

*सभी ज्ञान-विज्ञान संस्कृत ग्रंथों में समाहित : डॉ. मंजूनाथ*

गोरखपुर, 29 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में संस्कृत सप्ताह के उद्घाटन समारोह में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मंजूनाथ एनएस ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। सभी ज्ञान-विज्ञान संस्कृत ग्रंथों में समाहित हैं।

डॉ. मंजूनाथ ने कहा कि आयुर्वेद के सभी मूल ग्रंथ संस्कृत भाषा में वर्णित हैं। अतः आयुर्वेद के विद्यार्थियों को बहुत ही मनोयोग से संस्कृत सीखना चाहिए तभी वे संहिता के सूत्रों का यथार्थ ज्ञान जान सकते हैं।

कार्यक्रम के संयोजक आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय ने संस्कृत भारती गोरक्षप्रान्त पक्ष से प्राचार्य को विद्यार्थियों के अध्ययनार्थ 'साइंस इन संस्कृत' पुस्तक भेंट की।

उन्होंने बताया संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों में संस्कृत के प्रति रूचिवर्धन हेतु आयुर्वेद कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगितायें, अतिथि व्याख्यान आयोजित किये जायेगें। कार्यक्रम में रस शास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. नवीन के. ने संस्कृत की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों एव शिक्षकों के प्रति संस्कृत भाषा में आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल गुप्ता ने किया।

उद्घाटन सत्र के बाद 'संस्कृत वाङ्मये आयुर्वेदः' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीएएमएस प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में डाॅ. सुमित कुमार एम., डाॅ. शान्तिभूषण, डाॅ. जशोबन्त डनसना समेत सभी शिक्षक एव विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का अब तक 79 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा*

गोरखपुर, 29 अगस्त। उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने पर लगातार काम कर रही योगी सरकार इस साल के अंत तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आवागमन सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। अगस्त के तीसरे सप्ताह तक इस एक्सप्रेसवे का तीन चौथाई से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित एवं सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त होगा।

5876.67 करोड़ की लागत से बन रहा 91 किमी का लिंक एक्सप्रेसवे

91.352 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत 5876.67 करोड़ रुपये है। इससे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तीव्र संपर्क तथा बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही साथ संबन्धित क्षेत्र के जनमानस को भी एक दूसरे के और निकट लाने में मदद करेगा।

यूपी एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 25 अगस्त तक अद्यतन जानकारी के अनुसार के अनुसार गोरखपुर लिंक एक्‍सप्रेसवे का 79 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। क्लियरिंग एंड ग्रबिंग का काम 100 फीसद, मिट्टी का 96 फीसद पूरा कराया गया है। एक्‍सप्रेसवे पर कुल प्रस्‍तावित 341 संरचनाओं में से 331 बन चुके हैं। अन्य के निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

दिसम्बर 2023 तक होगा आवागमन योग्य

गत दिनों गोरखपुर के कमिश्नर अनिल ढींगरा ने बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्माण कार्य मे तेजी लाते हुए दिसम्बर 2023 तक एक्सप्रेस वे को आवागमन योग्य बनाने का निर्देश दिया था। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आवागमन शुरू होने के बाद पूर्वांचल के एक बड़े क्षेत्र के लोगों को लखनऊ पहुंचने में बस साढ़े तीन घंटे का समय लगेगा।

इसके अलावा दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद लोग ले सकेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से गोरखपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। एक्सप्रेसवे के प्रवेश नियंत्रित होने से वाहनों के ईंधन खपत में महत्वपूर्ण बचत, समय की बचत एवं पर्यावरणीय प्रदूषण का नियंत्रण भी संभव हो सकेगा।

विकास को मिलेगी रफ्तार

इस एक्सप्रेसवे से अच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योगों की आय को बढ़ावा मिलेगा।

एक्सप्रेसवे से अच्छादित क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उत्पादन इकाइयों, विकास केंद्रों तथा कृषि उत्पादन क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने हेतु एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में सहायक होगा।

एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण के लिए योगी सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपये का आवंटन भी कर रखा है। इससे औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रियल एस्‍टेट मार्केट में भी उछाल आने की उम्मीद की जा रही है।

एक्सप्रेसवे के निकट इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, मेडिकल संस्थान आदि की स्थापना हेतु भी अवसर सुलभ होंगे। एक्सप्रेसवे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, भंडारण गृह मण्डी तथा दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु एक उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।

*महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में उत्साह से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस*

गोरखपुर, 29 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाइयों की तरफ से हॉकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।

महायोगी आदिनाथ इकाई के तत्वावधान में कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कृषि स्नातक के छात्र अनिकेत मल्ल ने राष्ट्रीय खेल दिवस की प्रासंगिकता पर वक्तव्य दिया। अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दूबे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि खेल जीवनशैली व व्यक्तित्व को बेहतर बनाता है एवं एक उन्नत राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी उदयनाथ इकाई के तत्वावधान में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार दुबे ने राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को खेल में भी अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। छात्र शिवम पांडेय, शगुन एवं नीरज ने मेजर ध्यानचंद के जीवन परिचय तथा राष्ट्रीय खेल में उनके योगदान पे विस्तार से चर्चा की।

गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में महायोगी मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता रोग निदान एवं विकृति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. गोपीकृष्णन ने कहा कि खेल से हमारे जीवन में व्यवहारिक परिवर्तन एवं व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

इस अवसर पर आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय द्वारा फिट इण्डिया प्रतिज्ञा दिलाई गई। कार्यक्रम में आयुर्वेद कालेज के प्राचार्य डाॅ. मंजूनाथ एनएस, डाॅ. नवीन के., डाॅ विनम्र शर्मा, डाॅ. अनामिका और सभी शिक्षक एव विद्यार्थी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्र शुभाकंर एव आभार ज्ञापन डाॅ. जशोबन्त डनसना ने किया।

खेल दिवस के उपलक्ष्य में वॉलीबॉल प्रतियोगता का आयोजन किया गया।

जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी आदिनाथ इकाई, महायोगी उदयनाथ इकाई, महायोगी मत्स्येन्द्रनाथ इकाई के स्वंयसेवको ने प्रतिभाग किया।

महायोगी मत्स्येन्द्रनाथ इकाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयोजनों में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार यादव, धनंजय पांडेय एवं समस्त शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

*पांडेयहाता बाजार के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग*

गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के पांडे हाता बाजार में कपड़ा मार्केट मे अचानक आग लग गई।जिस कारण वहा अफरा तफरी मच गया।वहीं मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौजूद है।राजघाट थाना प्रभारी पुलिसबल के संख्या मौके पर मौजूद है।इस आगजनी में लगभग कई लाख की संपत्ति जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

वही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में लगे हुए हैं बताते चले कि आज मंगलवार का दिन था ऐसे में आज पांडेयहाता मार्केट बंद रहता है इसलिए आज आसानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंच पाई है नहीं तो यहां जाम की स्थिति ऐसी होती है।कि यहा पर पैदल आना मुश्किल रहता है।वही अभी आप पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई हस्त निर्मित रंग बिरंगी राखियां, लोगों को कर रही आपकी तरफ आकर्षित*

गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर ने रक्षाबंधन के त्योहार पर एक अनूठी पहल करते हुए दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित राखी का स्टॉल लगाया हुआ है। स्टॉल पर दिव्यांगजन निर्मित राखी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 10 से लेकर के 25 रुपए तक के दाम में उपलब्ध राखियां बहुत ही आकर्षक है।

सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने बताया कि राखियां बनाने से लेकर बिक्री तक के सफर में बच्चों में कौशल विकास के साथ उनको रूपए पैसे का भी ज्ञान होगा। सीआरसी गोरखपुर की व्यावसायिक अनुदेशक सुश्री संध्या सिंह ने बताया कि इन बच्चों ने पिछले 20 दिन से राखी बनाने की तैयारी की है। जिसका परिणाम यह है कि बहुत सुंदर-सुंदर राखियां आपके सामने उपलब्ध है।

*पुलिसकर्मियों ने ली टीबी उन्मूलन की शपथ, खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा*

गोरखपुर। जिले की पुलिस लाइंन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में पहुंची जिला क्षय रोग केंद्र और जिला मलेरिया विभाग की टीम ने टीबी और फाइलेरिया उन्मूलन के संबंध में पुलिसकर्मियों का संवेदीकरण किया ।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुए इस आयोजन के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई गई । उपस्थित साठ से अधिक पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया । विषय विशेषज्ञों द्वारा दोनों बीमारियों की गंभीरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के नेतृत्व में पुलिस विभाग का संवेदीकरण किया गया । प्रतिभागियों को बताया गया कि अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी आए, शाम को पसीने के साथ बुखार आए, बलगम में खून आता हो, भूख न लगे और लगातार वजन घट रहा हो तो उसे टीबी की भी आशंका है।

ऐसे लक्षण वाले मरीजों की जांच तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर कराई जानी चाहिए । जांच में टीबी की पुष्टि होने पर सरकारी प्रावधानों के तहत इलाज करवाया जाता है । इलाज चलने तक मरीज को पोषण के लिए पांच सौ रुपये प्रति माह उसके खाते में दिये जाते हैं।

सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश चौबे ने बताया कि संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से लाइलाज बीमारी फाइलेरिया हो जाती है जिसे हाथीपांव के नाम से भी जानते हैं। मच्छर काटने के पांच से पंद्रह वर्ष बाद हाथीपांव, हाइड्रोसील व महिलाओं के स्तन में सूजन जैसे लक्षणों के रूप में यह बीमारी सामने आती है । लक्षण दिखने के बाद इसका इलाज नहीं हो पाता है। ऐसे में फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन साल में एक बार और पांच साल तक लगातार करना अनिवार्य है ।

दवा का सेवन सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के दौरान आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर उनके सामने करना है । नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भी जाकर स्वास्थ्यकर्मी के सामने इस दवा का सेवन कर सकते हैं।

प्रतिसार निरीक्षक हरिशंकर सिंह और रीडर राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग किया । राजेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकी है। समय समय पर हेल्थ कैम्प लगा कर टीबी की जांच भी कराई जानी चाहिए।

इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के कंसल्टेंट डॉ दीपक चतुर्वेदी, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, टीबी क्लिनिक से मंयक, गोबिंद, रामप्रकाश, अभयनंदन और राजकुमार प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

एसएसपी का संदेश सुनवाया गया

कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन संबंधी एसएसपी गोरखपुर का संदेश सभी पुलिसकर्मियों को सुनाया गया । उनके संदेश से प्रेरित होकर साठ से अधिक पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया ।

*सेवा भारती एवं सक्षम की बहनों ने 11वीं एनडीआरएफ के जवानों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व*

गोरखपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 11 एनडीआरफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में गोरखपुर के प्रांगड़ में सेवाभारती एवं सक्षम के बहनो द्वारा एनडीआरएफ के जवानों को राखी बांधा गया।

इस अवसर पर एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार ने कहा कि, "दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए सक्षम जो कार्य कर रही है, निश्चितरूप से वह सराहनीय है। हम साल में दस महीने ड्यूटी करते हैं इसलिए कोई भी त्योहार चाहे वह होली हो या दिवाली हम परिवार के साथ में नहीं मना पाते हैं। ऐसे में सक्षम परिवार की बहनों द्वारा राखी बांधकर जो प्यार दिया गया वह अतुलनीय है उसे हम हमेशा याद रखेंगे।

सक्षम महानगर अध्यक्ष डॉ. मुकेश शुक्ला ने कहा कि, "सेना के जवान जब जगते हैं तभी हम सो पाते हैं। देश के प्रति उनका यह त्याग और बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे। यह रक्षाबंधन का कार्यक्रम सेना के प्रति हमारा प्यार है।"कार्यक्रम में सेवा भारती एवं सक्षम की बहनों को सेना के लोगों ने पहले राखी बनवाकर उपहार दिया फिर अपने हाथ से बना ब्यंजन खिलाकर जलपान कराया।

इस दौरान एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार व निरीक्षक गोपी गुप्ता निरीक्षक सुधीर कुमार व उप निरीक्षक जयप्रकाश कुमार एवं एनडीआरएफ के अन्य रेस्क्यू और मौजूद रहे।

भाई के फर्ज को अदा किया कार्य क्रम में मुख्य रुप से रंजनी राय मात्र मंडली संरक्षिका गोरक्ष प्रान्त अनिता शर्मा स्वआलम्बन प्रमुख शैलतन्या महानगर उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र उपाध्यक्ष परमात्मा दुबे सह सचिव महानगर राहुल दुबे कोषा अध्यक्ष सेवा भारती महानगर अंशुमान मिश्रा प्रांत कार्य करणी सक्षम रंजित आईटी प्रमुख सक्षम अनन्त पाल सेवाभारती सचल प्रबंधक डाक्टर रबी सिहं सचल चिकित्सक बिभा सरिता मनिप्रभा संगीता मिश्रा बरखा रानी नवनीत

सत्य पाल सिंहं योगेश पांडेय,भी मौजूद रहे