अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का किया जाएगा आकलन : डीपीएम
पूर्णिया - यूनिसेफ की अंतर्राष्ट्रीय टीम पूर्णिया के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण करने के लिए दौरे पर आई हुई है।
पांच सदस्यीय टीम में अंतर्राष्ट्रीय संक्रमण नियंत्रण कार्यक्रम (सीडीसी) के निदेशक डॉ वंदेरेन्डे डेनियल और सीडीसी डॉ सिरोमनी वालन के अलावा यूनिसेफ दिल्ली के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ सैयद हुब्बे अली, बिहार यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक शिवेन्द्र नाथ पाण्डेया और स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एसएस रेड्डी मुख्य रूप से शामिल हैं।
इस टीम के लोगों के द्वारा जिला मुख्यालय के पूर्णिया कोर्ट स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर संक्रमण नियंत्रण कार्यक्रम (सीडीसी) से संबंधित स्थानीय प्रभारी चिकित्सा डॉ प्रतिभा कुमारी से जानकारी ली गई।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक दिलनवाज अहमद, यूनिसेफ के क्षेत्रीय सलाहकार शिवशेखर आनंद, आरसीएच के जिला समन्वयक राजकुमार, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, पीएसआई के अयाज अशरफी सहित स्थानीय यूपीएचसी के सभी एएनएम और कर्मी उपस्थित थे।
अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का किया जाएगा आकलन:--- डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास ने बताया कि यूनिसेफ के द्वारा आकांक्षी जिला पूर्णिया में स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह के कार्यक्रमों में सहयोग किया जाता है। जिसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टीम जिले के अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा का दौरा करेगी।
जहां विभागीय स्तर पर मरीजों को दी जने वाली चिकित्सीय उपचार से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए संबंधित अस्पताल का दौरा करने वाली है।
विभिन्न अस्पतालों में कायाकल्प कार्यक्रम से संबंधित दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं का आकलन कर आवश्यक दिशा - निर्देश दिया जाएगा।
स्वास्थ्य संस्थानों में संक्रमण नियंत्रण बेहद जरूरी: स्वास्थ्य विशेषज्ञ
यूनिसेफ बिहार के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एसएस रेड्डी ने कहा कि संक्रमण नियंत्रण कार्यक्रम (सीडीसी) इंडिया संक्रामक और गैर-संचारी रोगों की एक विस्तृत श्रृंखला के समाधान के लिए भारत सरकार, भारतीय संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर सहयोग करता है। क्योंकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्यों तक पहुंचने व भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना होता है।
मुख्य रूप से सीडीसी ने एचआईवी/एड्स की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लाइफ इनिशिएटिव को लेकर प्रेसिडेंट्स इमरजेंसी प्लान फॉर एड्स रिलीफ (पीईपीएफएआर) कार्यक्रम के तहत वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य संरक्षण, टीकाकरण, टीबी, एचआईवी और इन्फ्लुएंजा कार्यक्रम संचालित करती है।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
Aug 29 2023, 13:10