डुमरी उपचुनाव को लेकर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित
गिरिडीह:डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन के निमित्त आज दिनांक 28.08.2023 को सर जे.सी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
कुल निर्धारित 241 मतगणना कर्मियों में से 230 कर्मी उपस्थित हुए। तीन प्रकार के मतगणना कर्मियों ,मतगणना सहायक मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में, काउंटिंग कैज एवम काउंटिंग टेबल की संरचना के बारे में बताया गया।
चक्रवार टेबल पर कंट्रोल यूनिट एवं प्रपत्र 17 ग प्राप्त होगा। कंट्रोल यूनिट के सील एवम एड्रेस टैग को को काउंटिंग केज के बाहर बैठे काउंटिंग एजेंट को दिखा देना है। सील को हटाकर सी यू के स्विच को ऑन करेंगे। प्रपत्र 17 ग के भाग 1 में दर्ज वोट की संख्या का टोटल बटन से प्रदर्शित मत से मिलान करेंगे।रिजल्ट बटन दबाकर अभ्यर्थी वार सी यू पर प्रदर्शित मतों को प्रपत्र 17 ग के भाग 2 पर प्रविष्ट करेंगे। टेस्ट वोट की विशेष परिस्थिति जिसकी आशंका बहुत कम है ,यदि पाई जाए तो उस अभ्यर्थी को प्राप्त मत में से टेस्ट वोट घटाया जाना है। इसी प्रकार प्रत्येक चक्र के लिए मतगणना की जानी है।
किसी प्रकार की पृच्छा कक्ष में उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी से की जाएगी। मास्टर ट्रेनर के रूप में आदित्य झा, विजेंद्र सेठ, मनोज राय, रामदेव प्रसाद वर्मा, संजीव कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।













Aug 28 2023, 20:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k