नहाने के दौरान नदी में डूबा 32 वर्षीय युवक, तलाश जारी
पूर्णिया : जिले के सौरा नदी में नहाने के दौरान 32 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक रविवार रात काम से लौटने के बाद सौरा नदी में कांवरियों को स्नान करता देख नदी में नहाने उतरा था। कि तभी युवक का पैर फिसला जिसके बाद वह गहरे पानी में जा समाया।
युवक को डूबता देख नदी में स्नान कर रहे कांवरियों ने युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया। मगर अंधेरा हो जाने की वजह से वे युवक को डूबने से न बचा सके। फिलहाल एसडीआरएफ की 2 टीम युवक की खोजबीन में जुटी है। 12 घंटे बाद भी युवक के शव को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका है।
घटना के संबंध में युवक के परिजन मांगन कुमार और रमेश मंडल ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे काम से लौटने के बाद सुबोध सिटी काली मंदिर से लगे सौरा नदी में कांवरियों को नहाता देख खुद भी नहाने गया था। नहाने के दौरान युवक का पैर फिसला। जिसके बाद वह गहरे पानी में जा समाया।
जिस समय सुबोध डूबा। सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर सौरा काली मंदिर में कांवरियों का जुटान शुरू हुआ था। कुछ कांवरिए स्नान कर रहे थे। इन कांवरियों ने तब डूब रहे सुबोध को बचाने की हर संभव कोशिश की। मगर पानी में तेज बहाव होने के कारण इनकी सारी कोशिशें बेकार हो गई।
वहीं मौके पर जुटे लोगों ने मृतक के परिजन और स्थानीय सदर थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मृतक के परिजन और फिर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी रात हो जाने की वजह से युवक की खोजबीन नहीं की जा सकी। एसडीआरएफ की टीम फिलहाल मौके पर पहुंच चुकी है और शव की खोजबीन में एसडीआरएफ की दो टीम जुटी है।
घटना के संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। युवक की खोजबीन जारी है।
पूर्णिया से जेपी मिश्रा
Aug 28 2023, 19:59