/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *कायमगंज की नर्सरी में पल रहे हैं डेंगू के लार्वा* Farrukhabad1
*कायमगंज की नर्सरी में पल रहे हैं डेंगू के लार्वा*

फर्रुखाबाद lजिले के कायमगंज ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली नर्सरी में डेंगू के लार्वा पौधों के साथ पनप रहे हैं l

सहायक जिला मलेरिया अधिकारी नरजीत कटियार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव करा कर मौके पर ही नष्ट किया l

नरजीत ने बताया कि बरसात का मौसम संक्रामक बीमारियों को फैलाने में मुफीद साबित होता है l

लोगों की लापरवाही के कारण घरों में कूलर में भरे हुए पानी में, फ्रिज की ट्रे में घरों में लगे पौधे के गमलों, छत पर पड़े खाली कबाड़ में और जो लोग नर्सरी का कार्य करते हैं वहा तो मक्षरो के पनपने के लिए माकूल माहौल मिलता है l

नरजीत ने बताया कि मक्षरो के पनपने वाली जगह पर मिट्टी डाल दें, जला हुआ मोबी आयल डाल दें और पूरे आस्तीन के कपड़े पहने साथ ही मक्षरदानी का प्रयोग करें l

नरजीत ने बताया कि कायमगंज ब्लॉक की सुबोध नर्सरी, विवेक नर्सरी, वृक्ष नर्सरी , गगन नर्सरी, शिवम नर्सरी का निरीक्षण किया जिसमें से 62 जगह पर लार्वा मिले l

इसके अलावा रोशनाबाद में लोगों को संक्रामक रोगों के बारे में जागरूक किया साथ ही लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव कर लार्वा नष्ट कराया l

*फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर करें निस्तारण*

फरुर्खाबाद। समाधान दिवस सहित अन्य दिनों में आने वाली फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से ले और उनका निष्ठारण करने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ।

इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए ह्ण जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली मोहम्मदाबाद/थाना मेरापुर में जनता की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया है।

*फ्रेंडली राखी बनाओ प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया प्रतिभाग, प्रथम द्वितीय को मिला पुरस्कार*

फरुर्खाबाद। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ में इको क्लब द्वारा इको फ्रैन्डली राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका राजपूत ने बताया छात्राओं को स्तर से ही पर्यावरण के विषय में सचेतन एवं संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है।

पर्यावरणीय विषयों पर परस्पर चर्चा एवं प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं में पर्यावरण के सम्बन्ध में बेहतर समझ विकसित होगी। इको क्लब प्रभारी श्रीमती अर्चना गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में इको फ्रैन्डली राखी में बायो डिग्रेडेबल रसोई में उपलब्ध सामग्री- चावल, दाल फूल पाती, कलावा, मसालें, सूखे मेवे आदि का प्रयोग कर छात्राओं ने बनाई। शिक्षिका दीप्ति सिंह, सर्वेश शाक्य ने निर्णायक की भूमिका अदा की। वसुन्धरा राज कक्ष - 10 की छात्रा ने कागज से राखी बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रमा वर्मा कक्षा 12 की छात्रा ने द्वितीय स्थान, अजरा मैविश कक्षा 10 की छात्रा ने फूलों एवं परी तोमर कक्षा १ की छात्रा ने चावल से राखी बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जाहन्वी चित्रांश, नाजरीन बानो, फिजा, सिवि, सिद्धि आदि की राखियाँ को भी सराहा गया। सभी प्रतिभागी छात्राओं को उत्साहवर्धन कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती गुलसन जहाँ, अल्पना त्रिवेदी, मीनाक्षी भास्कर, आरती बबिता, रक्षपाल आदि उपस्थित यादव, रहे।

*22 लाख के मोबाइल किए बरामद, कप्तान ने मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए*

फर्रुखाबाद l 22 लाख कीमत के111 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी की है I बरामद मोबाइल को मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए l

एसपी ने कहा कि सर्विसलांस टीम द्वारा विभिन्न जनपदों से बरामद किए गए फोन तथा संबंधित प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विस लांस पर लगाकर बरामद करने के लिए सर्विलॉस टीम द्वारा की गई मेहनत रंग लाई है l उन्होंने बताया कि विभिन्न कंपनियों के कुल 111 मोबाइल फोन को बरामद किया गया l पुलिस अधीक्षक द्वारा खोए हुए मोबाइल फोन जो वास्तविक मोबाइल स्वामी के थे उन सभी के सुपुर्द किए गए l

आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस की प्रशंसा की जा रही है बरामद करने वाली सर्विलॉन्स टीम के उ0 नि0 जगदीश भाटी प्रभारी सर्विस लांस, करन यादव ,संदीप राव ,अनुराग कुमार, अजय कुमार, अन्य सभी मौजूद रहे l

*डीएम को गौशालाओ में गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी*

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गोवंश आश्रय स्थल सहाबगंज ब्लाक नवाबगंज एवं गोवंश आश्रय स्थल दहलिया ब्लाक मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में गोवंश के लिए भरण पोषण की व्यवस्थायें पर्याप्त पायी गयीं।

निरीक्षण के दौरान दोनों गौशाला में गन्दगी पायी गयी और देखा गया कि गौशाला में गोबर रख रखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रधान को गौशाला में बेहतर साफ—सफाई कराने, प्रतिदिन एक जगह गोबर एकत्रित करने एवं गौशाला में वृक्षरोपण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गोबर को एकत्रित कर नीलाम किया जाये जिससे गौशाला की आय जनरेट हो सके। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी गगनदीप उपस्थित रहे।

*डबल मर्डर में एक गिरफ्तारी, पाच पर ईनाम घोषित पुलिस अधीक्षक*

फर्रुखाबाद l डबल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है l

उन्होंने कहा कि एरिया जलमग्न होने के कारण हम लोग नाव के माध्यम से सभी घरों में तलाशी ले रहे थे उससे पहले न्यायालय में एनुवरियल डाल दिया था उसके बाद तुरंत हमने बिरासी के लिए भी डाला और उसके बाद हमने न्यायालय में बिरासी प्राप्त की जितनी जगह दविस दी उसके पर्चे भी काटे गए उसके बाद जनपद में कई बार दविस दी गई है l

उसके बाद न्यायालय को सारे सबूत दिखाकर बिरासी प्राप्त की और उस बिरासी को भी पुलिस ने तामील कराया और गिरफ्तारी के प्रयास में हैं l उन्होंने कहा कि सारे पुलिस प्रयास कर रही है इसके साथ-साथ फरार पांच व्यक्तियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया गया है सभी वह सभी मेरे द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया गया है l

इसके साथ-साथ हम लोग प्रयास कर रहे हैं l इस प्रयास के तहत हमें एक सफलता प्राप्त हुई है उसमें से एक अभियुक्त को हमने गिरफ्तार भी किया है और बाकी के अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करेगें और नहीं तो न्यायिक प्रक्रिया जो होती है वह भी की जाएगी l उन्होंने कहा कि 83 के तहत कुर्की करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है l

*जिले में अब तक करीब 13.87 लोगों ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा*

फर्रुखाबाद l जिले में इस समय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चल रहा है, जो 28 अगस्त तक चलेगा।

इसी कड़ी में शुक्रवार को बी एस इंटर कॉलेज  और एस एन एम इंटर कालेज कायमगंज  में बूथ लगाकर छात्र-छात्राओं  और अध्यापकों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया l इस अवसर पर कायमगंज के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार  ने बच्चों को फाइलेरिया के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि यह दवा आपको रोग से सुरक्षा प्रदान करेगी l

आप अपने माता पिता, मित्रों और रिश्तेदारों को भी फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित करें l

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि  जनपद में लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए  दवा की निर्धारित खुराक  मानकों का पालन करते हुए खिलाई जा रही है। अब इस अभियान में तीन दिन शेष रह गए हैं, सभी लोग दवा का सेवन जरूर करें l

इस अवसर पर कायमगंज के प्रतिरक्षण अधिकारी रामनरेश ने बच्चों को बताया कि  हाइड्रोसील हो जाना, हाथी पाँव हो जाना, महिलाओं के स्तन में सूजन आ जाना यह सब फ़ाइलेरिया  के लक्षण हैं, फ़ाइलेरिया मच्छरों से फैलता है । खासकर क्यूलैक्स मादा मच्छर के जरिए ।

जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह (मच्छर) संक्रमित हो जाता है। फिर यह मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है तो फाइलेरिया के परजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय के बाद उनका पता चलता है। आमतौर पर इस बीमारी का असर पांच से 15 साल में नजर आता है।

यह बीमारी लाइलाज है। इसकी रोकथाम और बचाव ही इसका उपाय है। फाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखने पर भी इस दवा का सेवन  करना जरूरी है।

आईओ ने बताया कि बी एस इंटर कॉलेज में 125 विद्यार्थियों ने तो वहीं एस एन एम इंटर कालेज में 227 विद्यार्थियों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया l

 जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा  को खाली पेट नहीं खाना है | यह दवा  खाना खाने के बाद खानी है l  अभियान के दौरान अभी तक करीब 13.87 लाख लोगों ने इस दवा का सेवन कर लिया है l

इस दौरान  बी एस डब्ल्यू अमित कुमार, स्वास्थ्य कर्मी कालेज के प्रधानाचार्य और अध्यापक मौजूद रहे l

*गैंगस्टर अपराधियों की जमीन हो चुकी कुर्क, आगे भी होगी कार्रवाई*

फर्रुखाबाद l पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत 14 एक की कार्रवाई में फतेहगढ़ पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्य किया है l

एसपी विकास कुमार ने बताया कि पिछले 1 वर्ष में फतेहगढ़ पुलिस ने 77 करोड़ 60 लाख 42699 रुपए के चल अचल संपत्ति की कुर्की की है और संख्या भी बढ़ाई हैं l उन्होंने कहा कि आगे जल्द ही और कुर्की करने की योजना बनाई हैं जल्द ही निकट भविष्य में कुर्की करने वाले हैं l

*कुदरत के कहर से तहसील क्षेत्र के वाशिंदे जूझ रहे बाढ़ से*

अमृतपुर /फरुर्खाबाद। तहसील क्षेत्र इस समय लगभग 90% बाढ़ प्रभावित है वहीं कुदरत भी अपना कहर ढा रही है लगातार 4 दिन से हो रही भयानक बारिश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं।

तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव जमापुर में पहुंच कर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की। सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बाढ़ पीड़ितों ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार हर संभव बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए तैयार है बाढ़ से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि मेरे द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया जा रहा है प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य तहसीलदार कर्मवीर सिंह उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह समस्त बाढ़ पीड़ित ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

*आप ने राष्ट्रपति से की केंद्र सरकार के घोटालों की जांच की मांग, सीएजी रिपोर्ट में खुलासा*

फर्रूखाबाद l आम आदमी पार्टी के दर्जनो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर केंद्र सरकार द्वारा किए गए घोटाले की जांच रिपोर्ट सीएजी रिपोर्ट से उजागर हुआ है l केंद्र सरकार द्वारा किए गए घोटाले की जांच कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर गजराज सिंह को सौप है l

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर नीरज प्रताप शाक्य ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सोपा जिसमें केंद्र सरकार द्वारा किए गए घोटालो की जांच कराए जाने की मांग की है l

उन्होंने कहा कि

सीएजी रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किये जा रहे निर्माण में भारी हेराफेरी की खबरें उजागर हुई हैं। इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि देश की जनता के पैसों का खुला भ्रष्टाचार हुआ हैं लेकिन केंद्र सरकार द्वारा किसी प्रकार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात नहीं की जा रही हैं l

सीएजी की रिपोर्ट में उजागर किया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर की लागत के हिसाब से बनाना था लेकिन मोदी सरकार द्वारा 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनने वाली सड़क को 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया। इसी तरह भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75000 किलोमीटर की सड़क बननी थी। जिसमें सड़क की लागत ₹15 करोड प्रति किलोमीटर थी लेकिन सरकार ने उसे बढ़ाकर लगभग ₹30 करोड़ प्रति किलोमीटर कर दिया।

यानी 75000 किलोमीटर की सड़क में लगभग ₹11 लाख करोड़ का घोटाला स्पष्ट है। सीएजी रिपोर्ट के अनुसार रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्बारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टेंडर दिए ठेका देकर के लगभग ₹19 करोड़ 73 लाख का घोटाला किया गया इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना के नाम पर मध्यप्रदेश में 400 लोगों का इलाज चल रहा है जो पहले ही मृत हैं।

इस तरह मृतकों के इलाज के नाम पर भी मोदी सरकार करोड़ों का घोटाला कर रही हैं l तीन फोन नंबर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है। इस योजना में मध्य प्रदेश में 8000 लोग, हरियाणा में 4121 लोग एक ही समय में कई अस्पतालों में एक साथ इलाज करा रहे हैं l

एनएचएआई द्वारा टोल नियम का उल्लंघन करते हुए आम जनता से गलत तरीके से ₹154 करोड़ वसूले गए । एचएएल द्वारा Engine Design में अनियमितता की वजह से ₹159 करोड़ का नुकसान हुआ ।

आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में गुरुवार को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर मांग की है कि मोदी सरकार के इन महाघोटाले के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कर, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।