*एमएससी की छात्रा प्रांजलि यादव को पोस्टर प्रतियोगिता में मिला प्रथम पुरस्कार, कुलपति ने की सराहना*
लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देश के अनुपालन में एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन शिक्षा विद्या शाखा द्वारा आयोजित किया गया।
इसके निमित्त शिक्षार्थियों एवं अन्य को जागरूक करने के लिए व्याख्यान श्रृंखला के अतिरिक्त शिक्षार्थी कर्मचारी एवं शिक्षक संवर्ग हेतु चार कार्यक्रम क्रमश:
पोस्टर बनाना, लोगों डिजाइनिंग, स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
आज अंतिम तिथि समाप्त होने के उपरांत मूल्यांकन के उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों,कर्मचारी एवं शिक्षकों को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर पी के स्टालिन ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता (शिक्षार्थी संवर्ग) में प्रांजली यादव ने प्रथम पुरस्कार तथा कुमारी पवित्रा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता (शिक्षार्थी संवर्ग) में
प्रथम पुरस्कार ईशान तिवारी तथा द्वितीय पुरस्कार अंकित सोनी को एवं स्लोगन प्रतियोगिता (शिक्षार्थी संवर्ग) में प्रथम पुरस्कार ईशान तिवारी तथा द्वितीय पुरस्कार अंकित सोनी को मिला।
प्रोफेसर स्टालिन के अनुसार अन्य वर्गों के परिणाम इस प्रकार रहे। निबंध प्रतियोगिता (शिक्षार्थी संवर्ग) में प्रथम पुरस्कार जया उपाध्याय, द्वितीय पुरस्कार अंकित सोनी। पोस्टर प्रतियोगिता (कर्मचारी संवर्ग) में पंकज कुमार प्रथम पुरस्कार,उज्जवल दास द्वितीय पुरस्कार, लोगो डिजाइनिंग (कर्मचारी संवर्ग) में प्रथम पुरस्कार रामानंद यादव, द्वितीय पुरस्कार उज्जवल दास,स्लोगन प्रतियोगिता (कर्मचारी संवर्ग) में उज्जवल दास प्रथम पुरस्कार, रामानंद यादव द्वितीय पुरस्कार।
निबंध प्रतियोगिता (कर्मचारी संवर्ग) में प्रथम पुरस्कार उज्जवल दास द्वितीय पुरस्कार रामानंद यादव, पोस्टर प्रतियोगिता शिक्षक संवर्ग) में प्रथमपुरस्कार डॉ नीलम उपाध्याय,द्वितीय पुरस्कार डॉ कामना यादव, लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता (शिक्षक संवर्ग) में प्रथम पुरस्कार श्रीमती कौमुदी शुक्ला, द्वितीय पुरस्कार डॉ पुष्पेंद्र कुमार वर्मा, स्लोगन प्रतियोगिता (शिक्षक संवर्ग) में प्रथम पुरस्कार डॉ गौरव संकल्प, द्वितीय पुरस्कार डॉ रितु शर्मा, निबंध प्रतियोगिता (शिक्षक संवर्ग) में प्रथम पुरस्कार श्रीमती कौमुदी शुक्ला एवं द्वितीय पुरस्कार डॉ कामना यादव एवं डॉ सुमन सिंह को प्राप्त हुआ।
उपरोक्त सभी संवर्गों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गंगा परिसर स्थित कमेटी कक्ष में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षा विद्या शाखा के सभी शिक्षकगण, निदेशक प्रो0 पी.के. स्टालिन, प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रो0 आशुतोष गुप्ता, प्रो0 जे पी यादव, प्रो0 छत्रसाल सिंह एवं कुलसचिव कर्नल विनय कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रोफेसर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।
Aug 23 2023, 20:13