*रोशनाबाद में नहीं थम रहा संक्रामक बीमारियों का सिलसिला*
शमसाबाद /फर्रुखाबाद ।रोशनाबाद में संक्रामक रोगों का सिलसिला नहीं थम रहा बल्कि दर्जनों बीमार हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर स्वास्थय विभाग की टीम ने शिविर लगाकर 92 मरीजों को जीवन रक्षक दवाइया दी और 27 मरीजों के खून की जांच कराई गई ।
डॉक्टर ने मरीजो को बचाव सर्वोत्तम इलाज बताया है। विकास खंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में पिछले कई दिनों से संक्रामक बीमारियां आम जनमानस की जान की दुश्मन बनी हुई है । सर्दी जुखाम बुखार खांसी मलेरिया टाइफाइड जैसी बीमारियां बच्चों बूढ़े जवान सभी के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है ।
गांव में एक नाबालिक किशोरी तथा एक महिला सहित दो लोगों की बुखार से दर्दनाक मौत हो चुकी है इसके बावजूद भी तमाम लोग जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे हैं उधर लगातार संक्रामक बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को लेकर यहां के लोग सरकारी अस्पताल के सहारे समय गुजर रहे हैं या फिर प्राइवेट चिकित्सकों के सहारे जीवन बचाने की कवायद कर रहे हैं । संक्रामक बीमारियो से जूझ रहे लोगों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से गांव में स्वास्थ्य टीम भेजकर जीवन रक्षक दवाइयो का वितरण कराए जाने की मांग की थी।
मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेशानुसार प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद डॉक्टर इकबाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची । पंचायत घर में शिविर लगाकर संक्रामक रोगों के शिकार मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की लगभग 92 मरीजों को जीवन रक्षक दवाइयां प्रदान की गई। 27 मरीजों के खून की जांच की गई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद जहां मरीजों में मलेरिया डेंगू की जांच लैब टेक्नीशियन लोकेंद्र कुमार व गौरव मिश्रा द्वारा पंचायत घर में टीम द्वारा विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर 92 मरीजों को जीवन रक्षक दवाइयां दी गई, शिविर में आने वाले लोगों ने बताया कि वर्तमान में सर्दी जुकाम बुखार खांसी मलेरिया टाइफाइड गंभीर बीमारियों से पीड़ित चल रहे हैं के अलावा दाद खाज खुजली चर्म रोग बेहाल किए हुए हैं।
बताते हैं संक्रामक बीमारियों के प्रकोप के साथ आई फ्लू रोग भी देखा जा रहा है मुक्ति पाने के लिए आई ड्रॉप और आई ट्यूब की तलाश हैं लेकिन मरीजों को दोनों में कोई चीज उपलब्ध नहीं हो पा रही है ,मरीजों की माने तो बताया जा रहा है आई फ्लू के शिकार मरीजों की आंखों से पानी आना दर्द की शिकायत होना आंखों का लाल होना प्रमुख समस्या बनी हुई है l चिकित्सकों ने आई फ्लू के शिकार मरीजों को सुरक्षा के लिहाज से आंखों को बार-बार साफ पानी से धोने साफ कपड़े तौलिए का इस्तेमाल और काला चस्मा लगाने की सलाह सहित अन्य कई उपाय बताए गए ।
पंचायत घर रोशनाबाद में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर इकबाल ने निरीक्षण कर संक्रामक रोगों के लोगों को एतिहात बरतने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने अभी कहा ग्रामीण साफ सफाई सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें आसपास गंदगी ना होने दें क्योंकि गंदगी से ही बीमारियां होती हैं जो कभी-कभी जानलेवा हो जाती हैं घर के आस-पास गली मोहल्ले में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें नालियों में गंदा पानी इखट्ठा ना होने दें क्योंकि गंदे पानी में ही जानलेवा कीटाणु मच्छर मक्खी उत्पन्न होते हैं उन्होंने कहा कि गंभीर हालातो में धैर्य न खोए हिम्मत से काम ले l उन्होंने कहा कि बचाव ही सर्वोत्तम इलाज इसका खयाल रखे ।
Aug 23 2023, 20:11