जातीय गणना के मामले पर जदयू 1 सितंबर से शुरू करेगा पोल खोल अभियान
डेस्क : जातीय गणना के मामले पर जदयू 1 सितंबर से पोल खोल अभियान शुरू करेगा। इस अभियान के तहत 1 से 5 सितंबर तक संध्या काल में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च का आयोजन होगा। वहीं, 7 से 12 दिसंबर तक यह अभियान सभी प्रखंड मुख्यालयों में चलेगा। इस बात का एलान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर किया।
उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 20 सितंबर तक जदयू के सभी स्तर के पदाधिकारी एवं सक्रिय साथी अपने-अपने घरों पर काला झंडा लगाकर भाजपा का विरोध करेंगे और उसके संविधान विरोधी चरित्र को उजागर करेंगे।
ललन सिंह ने कहा कि जाति आधारित गणना को लेकर भाजपा का चेहरा अब खुलकर सामने आ गया है। जातीय गणना को रोकने के लिए सोमवार को जब भारत सरकार के सोलिसिटर जनरल सुप्रीम कोर्ट में खुलकर पक्ष रखने खड़े हो गए तो यह साबित हो गया कि भाजपा गरीब विरोधी, अतिपिछड़ा विरोधी, पिछड़ा विरोधी, दलित विरोधी और जन विरोधी पार्टी है। वोट लेने के समय प्रधानमंत्री मोदी जी अतिपिछड़ा बन जाते हैं लेकिन इस बार उनका चेहरा बेनकाब हो गया है।
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 1 सितम्बर से भाजपा का पोल-खोल अभियान जदयू पार्टी का फैसला है। इसको समर्थन देने के लिए महागठबंधन के घटक दलों से भी बात होगी।
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मध्य प्रदेश में सरकार आने पर जाति आधारित गणना कराने के वादे पर ललन सिंह ने कहा कि बिहार में कराया जा रहा यह गणना पूरे देश की मांग हो गई है लेकिन केन्द्र की सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।
Aug 23 2023, 10:13