/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz तुंगी पंचायत में चौरसिया समाज के तरफ से नागपंचमी सह चौरसिया दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया Nawada
तुंगी पंचायत में चौरसिया समाज के तरफ से नागपंचमी सह चौरसिया दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

नवादा : आज नागपंचमी है। इस मौके पर जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के तुंगी पंचायत में चौरसिया समाज के तरफ से नागपंचमी सह चौरसिया दिवस बड़े धूमधाम नाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में नगिना चौरसिया एवं उद्धघाटन नंदकिशोर चौरसिया समाज ने किया।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी प्रेम चौरसिया की। मंच संचालन रौकी सर के द्वारा किया गया।

वही उपस्थित तुंगी पंचायत के मुखिया गीता देवी पंचायत समिति सदस्य संजना चौरसिया एवं तुंगी पंचायत के उपस्थित सभी चौरसिया समाज शामिल रहे!

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा के इस गांव के समीप 110 फीट ऊंची बुद्ध मूर्ति का किया जा रहा निर्माण, स्थानीय लोगों मे खुशी

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप 110 फीट ऊंची बुद्ध मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है।

आपको बता दें कि बुद्ध मूर्ति के इस विशालकाय निर्माण से लोगों में वहां काफी खुशी का माहौल है और राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर आने जाने वाले यात्री भी एक नजर देखकर काफी खुशी महसूस करते हैं।

वहीं स्थानीय लोगों की माने तो मूर्ति के निर्माण से यहां रोजगार का भी सृजन होगा। जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।

स्थानीय लोग कहते हैं कि इससे ऊंची मूर्ति पूरे बिहार में बुद्ध भगवान की नहीं होगी। इस मूर्ति के पूर्ण निर्माण के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि रोजगार के अवसर जरूर मिलेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ 4 घंटे की मैराथन बैठक की, धान की रोपनी, वर्षा पात, सिंचाई, बिजली आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज डीआईडी सभागार में रविवार के बावजूद 4 घंटे की मैराथन बैठक में धान की रोपनी , वर्षा पात, सिंचाई, बिजली आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।

 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कर्तव्य के प्रति सभी अधिकारी सचेत रहें । सभी पंचायतों में कृषकों के साथ कृषि समन्वयक कृषक संगोष्ठी या कृषक चौपाल कराना सुनिश्चित करेंगे ।इसके तहत धान की फसल के अलावे मक्का, मोटे अनाज कुरथी, तोरिया, मटर आदि वैकल्पिक फसल लगाने के लिए प्रेरित करें।

 

डीएम श्री वर्मा स्पष्ट कहा कि अनाज का भंडार कराने के लिए सभी किसानों को आवश्यक दिशा निर्देश दें। वैज्ञानिक ढंग से अनाज भंडारण करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि अभी जिले में आज तक करीब 70% भूभाग पर धान का आच्छादन हो गया है ।वर्षा होने पर धान रोपण में लगातार वृद्धि हो रही है। इस सप्ताह के अंत 90% तक पहुंच जाने की उम्मीद है। आज तक सर्वाधिक धान धान का रोपनी काशीचक प्रखंड में 95%, हिसुआ 79.18% स्थान और वारसलीगंज 79% है.

 सबसे कम धान का रोपण कौआकोल 53% और गोविंदपुर 48% रहा है। अभी तक वर्षा पात सबसे अधिक काशीचक प्रखंड में 350 मिलीलि , हिसुआ 256 मिलीलि और सबसे कम वर्षा कौवाकोल 80 मिलीलि अभी तक हुई है।

दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा कृषि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भौतिक निरीक्षण करने के बाद ही सही-सही डांडा उपलब्ध कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने धान के आच्छादन के संबंध में कहा कि पंचायत और गांव/ टोल में जाकर सही सही भौतिक सत्यापन करा लें और सही-सही डाटा उपलब्ध कराएं। 

जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि धान फसल के अलावा वैकल्पिक फसल मक्का, मोटे अनाज ,कुर्थी ,तोरिया मटर आदि फसल लगाने के लिए किसानों को जागरूक करें और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करानें। कृषि उपज को वैज्ञानिक ढंग से भंडारण करने के संबंध में जानकारी दें। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है ,अभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को अपेक्षा अनुरूप उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।इसमें शिकायत होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषि स्टार शूज की बैठक नियमित करायें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन क्षेत्र में घूम घूम कर अद्यतन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। 

डीजल अनुदान के संबंध में बताया गया कि किसानों को ससमय उपलब्ध कराएं ,अभी तक 417 आवेदन में 8 किसानों को डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने प्रखंड कृषि अधिकारी को कहा कि फोशिलेटर की भूमिका निभायें।

कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि जिले में कुल 18 कृषि फिडर कार्यरत है जिसमें से 9 रजौली और नो नवादा सदर में है। कृषि फीडर के माध्यम से भी किसानों को 16 घंटे और घरेलू उपभोक्ताओं को 20 घंटे बिजली उपलब्ध कराए जा रही हैं।

जिला पदाधिकारी नवादा ने कहा कि जिले किसानों को सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें ।जिसमें इसी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस समय कृषि विभाग के सभी अधिकारियों को सक्रिय भूमिका में रहना है। 

आज की बैठक में बिना सूचना के प्रखंड कृषि पदाधिकारी नारदीगंज शशि भूषण राय और प्रखंड क्षेत्र अधिकारी कौआकोल उमेश नारायण अनुपस्थित पाए गये। जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया । 

बैठक में पांच कृषि समन्वयक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी नवादा ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि जिला में फूलों और फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करें और सरकार की योजनाओं का किसानो तक पहुंचना सुनिश्चित करें।

कार्यपालक अभियंता सिंचाई ने बताया कि अधिकांश नलकूपों को सिंचाई के लिए चालू कर दिया गया है शेष नलकूपों चालू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। 

आज जिलाधिकारी ने कृषि, सिंचाई बिजली के अधिकारियों को बेहतर समन्वय करते हुए किसानों को सिंचाई आदि सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

आज बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत सिंचाई, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक कृषि सलाहकार आदि उपस्थित थे ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा में फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के द्वारा कल्याण ज्वेलर्स का उद्घाटन कार्यक्रम विवादों में घिरा, जानिए क्या है पूरा मामला

नवादा : शहर में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। सिनेमा कलाकार के आगमन की जानकारी नहीं दिए जाने पर नवादा प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। 

जिला प्रशासन ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने की बात प्रशासन को नहीं दिए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजक से जवाब तलब किया गया है। 

दरअसल, सिनेमा कलाकार शिल्पा शेट्टी एक ज्वेलरी शो रूम के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंची थी। 

शो रूम के बाहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे सड़क जाम की समस्या पैदा हो गई। इस पर सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने गहरी नाराजगी जताई है। 

उन्होंने बताया कि फिल्म कलाकार के आगमन की कोई सूचना नहीं दी गई थी। इसे लेकर आयोजक से जवाब मांगा गया है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

ब्रेकिंग नवादा : लिफ्ट के बहाने बदमशों ने बाइक सवार युवक रोका ,चाकू मार कर मोबाइल और बाइक लूट ले गए बदमाश

नवादा : लिफ्ट के बहाने बदमशों ने बाइक सवार युवक रोका। फिर चाकू मार कर  मोबाइल और बाइक लूट ले गए बदमाश ।

नगर थाना क्षेत्र के बुधौल ओवरब्रिज के समीप हुई वारदात।

हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा: 24 घंटे के अंदर 31 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 18 अगस्त 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, जिसमें हत्या के प्रयास में 04, लूट के कांड में आत्मसमर्पण 01, हत्या के कांड में आत्मसमर्पण 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 25 कुल 31 गिरफ्तारियां हुई हैं। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ देशी शराब 135 लीटर बरामद किया गया। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 424 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 02 हजार वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 02, एलुमिनियम का चुलाई मशीन 01, तसला 01, प्लास्टिक का डब्बा 01, गैस सलेंडर 01 एवं लोहे का चुल्हा बरामद किया गया।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। 

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा: स्वरोजगार हेतु टूल किट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु स्टडी किट किया जायेगा प्रदान


   

नवादा: जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को निम्नलिखित शर्तों के अनुरुप स्वरोजगार हेतु टूल किट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु स्टडी किट प्रदान किया जायेगा। उक्त हेतु वांछित योग्यता एवं शर्ते निम्नवत हैः-

    

टूल किट योजना में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, मोटर रिपेयर, फिटर, ब्यूटीषियन एवं प्लम्बर इत्यादि ट्रेड हेतु ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसुचित जनजाति एवं आर्थिक रुप से पिछडेवर्ग (जिसमें कम से कम 30 प्रतिसत महिला, लाभुक) के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष, वार्षिक आय 1,80,000/-रू0 से कम होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधित टेªड में राज्य सरकार (बी0एस0डी0एम0/आई0टी0आई0) अथवा भारत सरकार एनएसक्यूएफ से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्राप्त (01.07.2023 से) 01 वर्ष पूर्व जिला नियोजनालय नवादा में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन होना अनिवार्य है।

   

स्टडी किट योजना में यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, एसएससी इत्यादिप परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी (दिव्यांगजन, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग) के लिए परीक्षावार अनुमान्य योग्यता, वार्षिक आय 1,80,000/-रू0 से कम होनी चाहिए। आयु सरकारी सेवा हेतु रिक्ति के विरूद्ध) आवेदन का साक्ष्य उम्र सरकारी सेवा के मापदंड अनुरूप बिहार राज्य के निवासी हो। 01 वर्ष पूर्व जिला नियोजनालय नवादा में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन होना अनिवार्य है।

   

सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार पूर्व में दिनांक-18-08-23 से समय का विस्तार कर दिनांक 25.08.2023 को अपराह्न 05ः00 बजे तक संबंधित प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी नवादा को संबोधित करते हुए आवेदन दे सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।

    

जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आवेदन का चयन विभागीय निदेशानुसार उप निदेशक (नियोजन) मगध प्रमंडल, गया के अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’.. शिल्पा शेट्टी ने नवादा में लगाए जमकर ठुमके

बिहार के नवादा पहुंची भारतीय अभिनेत्री और मॉडल शिल्पा सेठी,शहर में घंटो लगी रही भीषण जाम , कहराते रहें लोग ,बजता रहा एम्बुलेंस का सायरन,शिल्पा जी लगाती रही ठुमकें।

मौका था शहर के राम नगर मोहल्ले में स्तिथ एक प्रतिष्ठान का उद्घाटन का।

जिला दण्डाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित

नवादा: माननीय कार्यकारी अध्यक्ष बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला दण्डाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी।  

बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा मनीष द्विवेदी उपस्थित हुए। 

बैठक में स्लम एरिया में रह रहे बच्चों की शिक्षा सुनिष्चित करने हेतु चर्चा की गयी साथ ही जिला दण्डाधिकारी महोदय के द्वारा एक कमिटि गठित की गयी। उक्त कमिटि को निर्देशित किया गया कि जो भी स्लम एरिया में रह रहे बच्चे हैं, उन्हें ढूॅंढकर स्कूल से जोड़ा जाए एवं वे लगातार स्कूल जाते रहे इसकी भी माॅनिटरिंग की जाए।   

 

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा मनीष द्विवेदी के लगातार माॅनिटरिंग के पश्चात् दिनांक 13.08.2023 तक कुल 07 बच्चों का नामांकन उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा सदर प्रखंड में कराया गया। 

 

दिनांक 17.08.2023 को सचिव महोदय के द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया एवं नामांकित बच्चों का हाल चाल लिया गया। 

साथ ही बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक को यह भी निर्देषित किया गया कि अन्य जो चिहिन्त बच्चें हैं उनका भी नांमाकन हेतु उचित कार्रवाई सूनिष्चित करें एवं इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा को दें। उन्होंने कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले काफी बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे आ रहे हैं।

जिसने दी थी विनेश फोगाट को चुनौती, उसने बढ़ाया देश का मान, लगातार दो बार अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी

#antimpanghalwongoldmedalinu20worldchampionship

हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतिम पंघाल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया।अंतिम पंघाल लगातार दो बार अंडर 20 विश्व खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं।अंतिम ने जॉर्डन के अम्मान में खेली जा रही अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने 53 किलोग्राम भारवर्ग में ये मेडल जीता। उन्होंने पिछली बार भी ये इसी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था और इस बार उन्होंने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए इतिहास रच दिया।

पंघाल ने यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा को 4 . 0 से हराकर खिताब जीता । उसने पूरे टूर्नामेंट में इतना जबर्दस्त प्रदर्शन किया कि सिर्फ दो अंक गंवाए, उसने साबित कर दिया कि एशियाई खेलों के ट्रायल के लिये विनेश फोगाट को चुनौती देना अति आत्मविश्वास नहीं था।अंतिम गुरुवार को लगातार तीन बाउट जीतकर फाइनल में पहुंची थीं। 

विनेश फोगाट को दिया था चैलेंज

बता दें कि अंतिम एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए दावेदार थी, लेकिन जब भारतीय कुश्ती संघ ने बिना ट्रायल के विनेश फोगाट का नाम इस प्रतियोगिता के लिए फाइनल कर दिया था तो अंतिम पंघाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ भारतीय ओलंपिक संघ के बाहर धरना भी दिया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में रिट दायर कर ट्रायल करवाने की मांग की थी। हालांकि वहां से उन्हें राहत नहीं मिल पाई थी। बाद में विनेश फोगाट ने अनफिट होने की बात कहकर खुद का नाम इस प्रतियोगिता से वापस ले लिया था। इसके बाद रिजर्व में रखी गई अंतिम पंघाल को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। यह गेम्स अभी होने हैं।

इन खिलाड़ियों ने भी जीते मेडल

अंतिम के अलावा 62 किलोग्राम में सविता भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही हैं। सविता ने खिताबी मुकाबले में वेनेजुएला की ए पाओला मोंटेरो चिरिनोस को टैक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर मात दी। इन दोनों से पहले गुरुवार को 76 किलोग्राम भारवर्ग में प्रिया मलिक ने खिताबी जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता था। भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल सात पदक अपने नाम किए हैं जिसमें से तीन गोल्ड मेडल हैं। 65 किलोग्राम भारवर्ग में अंतिम कुंडू ने सिल्वर मेडल, रीना ने 57 किलोग्राम में सिल्वर मेडल और आरजू ने 68 किलोग्राम में कांस्य पदक के अलावा हर्षिता ने 72 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।