60 ग्राम ब्राउन समेत कई आपत्तिजनक सामान के साथ 4 स्मैक तस्कर को पुलिस ने दबोचा
पूर्णिया : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शातिर तस्कर बंगाल के दालकोला से स्मैक की खरीद करते थे, इसके बाद इसे पूर्णिया में लाकर बेचा करते थे।
पकड़े गए तस्कर शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र स्थित विवेकानंद कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान से ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त का नेक्सेस रेगुलेट करते थे। तस्करों के पास से पुलिस ने बेचे गए स्मैक के 30 हजार कैश भी बरामद किए हैं। फिलहाल सभी 4 तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
इस बात की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हौंडा शोरूम के पास स्मैक तस्कर किसी व्यक्ति को स्मैक सप्लाई करने के लिए इंतजार कर रहा है।
उक्त सूचना के बाद मरंगा थाना की पुलिस होंडा शोरूम के पास पहुंचकर अभिषेक आनंद नामक युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
वहीं उसकी निशानदेही पर पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी के समीप एक मकान में छापेमारी कर संजय मोहित और मासूम नामक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वे बंगाल के दालकोला से स्मैक लाकर पूर्णिया के अलग-अलग क्षेत्र में बेचते थे। तस्करों के पास से 59.90 ग्राम स्मैक के अलावा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 30 हजार कैश, 1 मोबाइल और 3 बाइक भी बरामद की है।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Aug 21 2023, 18:03