/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस* Farrukhabad1
*जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस*

 

 फर्रुखाबाद |जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर में सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गयाl 

इस दौरान योग्य दंपति व नव विवाहित जोड़ों को बास्केट ऑफ़ चॉइस से गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर उनको परिवार नियोजन के साधन प्रदान किए गएl यह जानकारी परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने दी।

डॉ सिंह ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

 खुशहाल परिवार दिवस के तहत उच्च जोखिम गर्भावस्था में चिन्हित गर्भवती, नवविवाहित दंपति (जिनका विवाह एक वर्ष के अन्दर हुआ है) और दो या दो से अधिक बच्चे वाले दंपति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार से जानकारी दी जाती है।

 डॉ सिंह ने कहा कि हमें पता है की हम अपने परिवार को किस तरह से नियोजित कर सकते हैं, इसलिए अपने ढंग से परिवार को नियोजित करें।

सीएचसी कायमगंज में खुशहाल परिवार दिवस पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन कुमार ने कहा कि आज परिवार नियोजन हम सभी के लिए अति आवश्यक है l बच्चे जितने कम होंगे, उतनी ही उनकी परवरिश अच्छी हो सकेगीl 

सीएचसी कायमगंज में परिवार नियोजन परामर्शदाता के पद पर तैनात शीनू चौहान ने बताया कि सोमवार को मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस में 8 पीपीआईयूसीडी,2 आईयूसीडी, 18 साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, 3 त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा और 80 कंडोम की सेवा लाभार्थियों को दी गई।

फेमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जुलाई 23 तक तीन पुरुष व 82 महिला नसबंदी हुईं। त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा पर 3250 महिलाओं ने भरोसा जताया।

 जबकि 3217 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी, 2688 महिलाओं ने आईयूसीडी को अपनाया। 15 महिलाओं ने गर्भ समापन के बाद आईयूसीडी को अपनाया। 6504 (साप्ताहिक गर्भनिरोधक) गोली छाया लाभार्थियों को प्रदान की जा चुकी है।

इस अवसर पर डॉ मधु अग्रवाल,बीपीएम मोहित गंगवार, बीसीपीएम विनय मिश्र, स्टॉफ नर्स वर्षा और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे l

 

मनचाहे गर्भनिरोधक साधन पाकर संतुष्ट हुए लाभार्थी

 

सीएचसी कायमगंज में आई पितौरा की रहने वाली लाभार्थी 30 वर्षीय रोशनी ने कहा - “मेरे दो बच्चे हैं और अब मैं गर्भ धारण नहीं चाहती, लेकिन नसबंदी कराने और आईयूसीडी से डर लगता है | गाँव की आशा कार्यकर्ता के सहयोग से इस कार्यक्रम में आई तो स्टाफ नर्स ने सभी साधनों के के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद मैंने अंतरा को चुना है | अनचाहे गर्भ से बचने के लिए मनमुताबिक साधन पाकर खुश हूँ |”

*बाढ़ के विकराल रूप से ग्रामीण भयभीत,नहीं मिल रही सरकारी मदद*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद l गंगा में हजारों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाढ़ का विकराल रूप विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत नगरिया जवाहर मे देखने को मिला l

बाढ़ से घिरे गांव वालों का कहना है कि किसी भी जन प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से मिलने और उनके दुख दर्द पूछने का साहस तक नहीं किया है जबकि गांव के गांव बाढ़ की चपेट में है कई गांव में तो मकान तक गिर गए उनका हाल भी कोई पूछने नहीं आया है l बाढ़ के पानी से गिरे मकान में रह रहे पीड़ितों ने अपना दुख दर्द बयां करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों ने भी किसी भी गांव वाले से समस्या के बारे में अभी तक जानकारी नहीं ली है l

सरकारी मदद यदा कदा तो मिल रही है लेकिन जनप्रतिनिधि बाढ़ में फंसे लोगों तक नहीं आ रहे हैं और

जनप्रतिनिधियों ने भी बाढ़ पीड़ितों की सुध तक नहीं ली है l

प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत नहीं दी जा रही है,

ग्राम प्रधान ने निजी तौर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को दवाइयां वितरित कराई l इस दौरान सरमन नन्हे भैया रिंकू रवि रुकमणी मीरा गिरजा किरण अनीता जितेंद्र सतवीर दिव्यांग कश्मीर आशुतोष वीरू आदि ने बताया कि मुझे बाढ़ राहत सामग्री तक नहीं मिली।

ग्रामीणों ने बताया कि हजारों बीघा खेतों में खड़ी फैसले हो गई है पशुओं के लिए चारा नहीं रहा है इस बात की कोई शुद्ध नहीं ले रहा है यही नहीं कुछ गांव के लोग तो लोगों को तो एक निवाला तक नसीब नहीं हो रहा है l

*गंगा के जलस्तर में इजाफा, रामगंगा का हुआ कम*

फरुर्खाबाद । रविवार को सुबह नरौरा बांध से गंगा नदी में 257146 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि रामगंगा के जलस्तर में कमी आई है ।

गंगा नदी का जलस्तर 137.40 मीटर पर स्थिर हो गया है जबकि रामगंगा नदी में खो, हरेली, रामनगर बैराज से कुल 10602 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है ।राम गंगा नदी का जलस्तर 136.55 मीटर रिकार्ड होने पर 5सेमी घटा है ।

*डीएम ने किया नगर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, प्रसव संख्या बढ़ाने के निर्देश*

फरूर्खाबाद। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की व्यवस्था देखने के लिए रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपस्थित चिकित्सक द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य मेला में अभी तक 15 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान सभी स्टाफ उपस्थित मिला। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

*गंगा खतरे से 30 सेंटीमीटर ऊपर, फिर भी एक दो रुपए सिक्कों के लिए नाबालिक लगाते हैं छलांग*

फर्रुखाबाद । गंगा नदी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है फिर भी नाबालिक ₹1 और ₹2 सिक्कों को बटोरने के लिए गंगा नदी में जान जोखिम में डालकर छलांग लगा उन्हें खोज रहे हैं ।

थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर स्थित गंगा का जलस्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन ने गंगा के दोनों छोर और पुल के ऊपर सुरक्ष के पुख्ता इंतजाम किए हैं फिर भी किशोर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और पुलिस को चकमा देकर गंगा में छलांग लगा रहे हैं ।

जबकि पुल के नीचे गंगा नदी का रौद्र रूप रहता है । यह नाबालिक पुल के ऊपर रेलिंग से दिन में 6 से 8 बार छलांग लगाया करते हैं । नाबालिगों के गंगा की रेलिंग से छलांग लगाने का दृश्य देखने के लिए पुल से गुजरने वाले लोगों की भीड़ जमा हो जाती है ।

तब यह नाबालिक जोश में आकर छलांग लगाने लगते हैं lनाबालिकों पर किसी का अंकुश न होने के कारण यह बराबर अपने मिशन में कामयाब हो रहे हैं ।

*गाय को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकराई, तीन घायल, किशोर की मौत*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानी गांव के पास रविवार रात्रि लगभग 3 बजे फर्रुखाबाद बदायू रोड पर गाय को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकरा गई।जिसमें बैठी तीन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के कस्बा कलान निवासी प्रवीण के लक्ष्मी गेस्ट हाउस मे फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद के कस्बा निवासी मोहन (30) पुत्र दिलीप खाटू श्याम का संकीर्तन कर वापस लौट रहे थे। कार अमृतपुर थाने के गांव बालीपट्टी रानी गांव के सामने गाय को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें बैठे महेंद्र ,प्रिंस ,दिव्यांशी गंभीर घायल हो गई।

सूचना राहगीरों द्वारा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक नरसिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा चिकित्सालय राजेपुर भेजा जहां डॉक्टर ने किशोर प्रिंस को मृत घोषित कर दिया ।

मोहन व दिव्यांशी को रोड पर जाम होने के कारण शाहजहांपुर चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया सूचना मिलते ही मृतक की मां भूदेवी दादी पार्वती बाबा राम सिंह चाचा दुर्गेश मौके पर पहुंचे। हालात देखकर सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था उप निरीक्षक नरसिंह यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*बार एसोसिएशन में लगे बूथ में 167 अधिवक्ताओं और फरियादियों ने खाई फाइलेरिया की दवा*

फर्रुखाबाद-जिले में इस समय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चल रहा है, जो 28 अगस्त तक चलेगा। इसी कड़ी में शनिवार को जिला बार एसोसिएशन फतेहगढ़ में बूथ लगाकर अधिवक्ताओं और फरियादियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया l इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने एक ही बात कही, कोई न बचे बाकी, सभी लोग दवा जरूर खाएं।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि  जनपद में लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए  दवा की निर्धारित खुराक मानकों का पालन करते हुए खिलाई जा रही है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती  और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह  दवाएं नहीं खिलाई जा रही है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

सीएमओ ने कहा कि किसी भी घर पर दवा रखी हुई न मिले, दवा का सेवन स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने ही कराएं l दवा खिलाने के बाद हाउस मार्किंग कर उंगली पर निशान जरूर लगाया जाए l लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान मौजूद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर  ने बताया कि हाईड्रोसील हो जाना, हाथी पाँव हो जाना, महिलाओं के स्तन में सूजन आ जाना यह सब फ़ाईलेरिया  के लक्षण हैं, फ़ाइलेरिया मच्छरों से फैलता है । खासकर क्यूलैक्स मादा मच्छर के जरिए। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति को काटता है तो वह (मच्छर) संक्रमित हो जाता है। फिर यह मच्छर जब किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काट लेता है तो फाइलेरिया के परजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चलता है। आमतौर पर इस बीमारी का असर पांच से 15 साल में नजर आता है। इस बीमारी लाइलाज है। इसकी रोकथाम और बचाव ही इसका समाधान है। फाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखने पर भी इस दवा का सेवन  करना जरूरी है।

डॉ आर सी माथुर  ने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवा  को खाली पेट नहीं खाना है।यह दवाएं  खाना खाने के बाद खानी है।डॉ आर सी माथुर  ने बताया कि 167 अधिवक्ताओं और फरियादियों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया।

 

बार एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज सक्सेना ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा हम सबको बीमारी से सुरक्षित रखेगी,  इसलिए सभी इस दवा का सेवन करेंl

दवा सेवन करने के बाद अधिवक्ता मनोज पटेल ने कहा कि मैंने शनिवार को  दवा का सेवन कर लिया है साथ ही अपने घर वालों और इष्ट मित्रों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित करूंगा।

इस दौरान मलेरिया निरीक्षक योगेश, प्रवीण कुमार,गौतम सिंह वर्मा, कुँवर सिंह यादव , शिवप्रताप उर्फ चीनू , जगमोहन सिंह, कुलुप सिंह,सुनील दिवाकर,राजीव दिवाकर ,सुखपाल सिंह, शिशुपाल सिंह यादव अधिवक्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*ब्रिटिश कालीन चौकी का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद-जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने ब्रिटिश कालीन पुरानी चौकी कस्बा अमृतपुर की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया l बताते हैं कि चौकी कस्बा मे 1980 से संचालित है 1990 में अमृतपुर थाना बनने के बाद इस चौकी की भूमि पर ग्रामीणों ने कब्जा कर मकान बना लिए थे कुछ ग्रामीणों ने घूरा आदि डालकर कब्जा जमा लिया।

ग्रामीणों ने गत वर्ष इस पर बारात भवन बनवाने की योजना बना ली थी। जिसकी भनक पुलिस को लगी। पुलिस ने वहां पहुंच कर तुरंत कार्य को रुकवा दिया। ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल ने कहा कि 15 अगस्त को धूमधाम के साथ झण्डा फहराया। उच्च अधिकारियों को अवगत कराएगा कि ग्रामीण किसी भी दशा में चौकी की भूमि छोड़ने की स्थिति में नही है। जिस पर शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुरानी चौकी का स्थलीय निरीक्षण कर तुरंत कब्जा मुक्त कराने के राजस्व विभाग को निर्देश दिए इसके बाद पुराने रामलीला मैदान के पास विवादित भूमि का भी निरीक्षण किया। राजस्व विभाग को न्याय कार्य करने के निर्देश दिए।

इस मौके क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय एसडीएम रविंद्र सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह इंचार्ज थाना प्रभारी नरसिंह यादव ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी समस्त ग्रामीण साथ रहे।

*मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप,वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़कर नदी में छोड़ा*

फर्रुखाबाद- खेतों में मगरमच्छ पहुंचने पर हड़कंप मच गया l वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पड़कर नदी में ले जाकर छोड़ा दिया है।थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र ग्राम दुगूपुर के पास खेतों में मगरमच्छ को ग्रामीणों ने देखने के बाद हड़कंप मच गया l ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी।

सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन अधिकारी ने टीम के साथ रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बांधकर ट्रैक्टर में लादकर ले गए। बन अधिकारी ने मगरमच्छ को सुरक्षित नदी में छोड़े जाने की कही बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम दुरगूपुर के पास से निकली काली नदी में मगरमच्छ के आने की आशंका जताई जा रही है।

*डीपीआरओ को प्रधान का कार्य संतोषजनक मिला*

फर्रुखाबाद- विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत भावन की विकास कार्यों में गड़बड़ी ब प्रधानमंत्री आवास में वसूली को लेकर शिकायत की गई थी। जिसकी शनिवार को डीपीआरओ राजेश कुमार चौरसिया ने शिकायतकर्ता उमेश कुशवाहा द्वारा दिए गए। बीस बिंदुओं की जांच की गई। केयरटेकर से रजिस्टर बनाने को आदेशित किया।

डीपीआरओ द्वारा बताया गया। कि कार्य संतोष जनक पाया गया है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह कुशवाहा से दस्तावेज मांगे हैं दस्तावेज के अनुसार जांच की जाएगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक सचिव मनीष यादव, मुकेश कुमार सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।