/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *डीपीआरओ को प्रधान का कार्य संतोषजनक मिला* Farrukhabad1
*डीपीआरओ को प्रधान का कार्य संतोषजनक मिला*

फर्रुखाबाद- विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत भावन की विकास कार्यों में गड़बड़ी ब प्रधानमंत्री आवास में वसूली को लेकर शिकायत की गई थी। जिसकी शनिवार को डीपीआरओ राजेश कुमार चौरसिया ने शिकायतकर्ता उमेश कुशवाहा द्वारा दिए गए। बीस बिंदुओं की जांच की गई। केयरटेकर से रजिस्टर बनाने को आदेशित किया।

डीपीआरओ द्वारा बताया गया। कि कार्य संतोष जनक पाया गया है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह कुशवाहा से दस्तावेज मांगे हैं दस्तावेज के अनुसार जांच की जाएगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक सचिव मनीष यादव, मुकेश कुमार सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

*42 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायतें,5 का मौके पर हुआ निस्तारण*

फर्रुखाबाद - अमृतपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा की गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।जिसमें कुल 42 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।उसमें से केवल पांच फरियादियों को मौके पर न्याय मिल सका।जिसमें राजस्व विभाग की 16 शिकायतें, विकास विभाग की 2 शिकायतें,समाज कल्याण विभाग की 2 शिकायतें, पुलिस विभाग की 10 शिकायतें, पूर्ति विभाग की 5 शिकायतें आई।

जिलाधिकारी ने बताया है संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 42 शिकायतें आई। जिनमें से केवल 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। जिला अधिकारी ने बताया है कि तीन प्रकरण ऐसे चिन्हित किए गए हैं जिनका उनके और पुलिस अधीक्षक व राजस्व विभाग की टीम सहित मौके पर पहुंचकर परीक्षण करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बाकी शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह 7 दिन में शिकायत का निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करें। जिसमें जिलाधिकारी , तहसीलदार कर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक , उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी मौके पर मौजूद रहे।

*बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम व तहसीलदार ने किया निरीक्षण*

फर्रूखाबाद l बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसीलदार सदर के साथ तहसील सदर क्षेत्र के ब्लाक कमालगंज के बाढ़ प्रभावित ग्राम चाचूपुर का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों को बाढ़ से बचने के लिए जागरूक किया।

बाढ़ में फंसे लोगों को अपने अपने घरों को खाली करने की चेतावनी दी है चेतावनी दी है इसके बाद में भी गांव के लोग अपने घरों से बाहर आने के लिए प्रशासन की बात को अनसुनी कर रहे हैं l जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को भोजन और अन्य खाद सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे l

*पुरुषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज में हुआ किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन*

फर्रुखाबाद 18 अगस्त 2023

जनपद के ब्लॉक मोहम्मदाबाद में स्थित पुरुषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज में शुक्रवार को किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया l 

इस दौरान पुरुषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ;(आरकेएसके) के तहत आयोजित पोस्टर, मेंहदी, कबड्डी प्रतियोगिता में अजय कुशवाह  को प्रथम, अमन, कोमल को दूसरे और ऐश्वर्य को तीसरे पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

किशोर स्वास्थ्य मंच के माध्यम से सोशल साइट से बढ़ रहे यौन शोषण , बाल अपराध, कोरोना, कुपोषण, एनीमिया, माहवारी और उनमें होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के बारे में किशोर-किशोरियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर  किशोर किशोरियों के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन और लम्बाई भी मापी गई।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आरकेएसके के नोडल अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि जनपद के सभी ब्लॉक एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन कर बाल यौन शोषण एवं अपराध, एनीमिया, लिंग आधारित हिंसा इत्यादि के बारे में जानकारी दी जा रही है ।

  शारीरिक एवं मानसिक रूप से बच्चे कैसे स्वस्थ रहें इसके प्रति भी जागरूक किया जा रहा है ।

जिला सलाहकार किशोर स्वास्थ्य चंदन  ने छात्रों को गुड और बैड टच के बारे में बताया | 

उन्होंने कहा कि आपके निजी अंगों को कोई देखता है या छूता है, जिसमें असहजता महसूस होती है तो ऐसा करने वालों की शिकायत माता-पिता से करें व इसके लिए शासन द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन नम्बर 1098,112, 181 पर भी संपर्क किया जा सकता है। सोशल साइट से भी गलत व्यवहार होने की शिकायत आने लगी हैं| यदि आपको फेसबुक - व्हाट्सएप पर कोई ऐसी टिप्पणी या पोस्ट करता है जिससे असहजता महसूस होती है, तो उसे तत्काल फ्रेंड लिस्ट से हटा दें और इसकी जानकारी माता पिता को दें। 

हेल्पलाइन नंबर पर भी यह जानकारी दी जा सकती है।

छात्र अमन ने कहा कि सोशल साइट का चलन तेजी से बढ़ा है। फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट बनाने की होड़ सी मची रहती है। इस दौरान कई बार गलत व्यक्ति भी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाते हैं ,जो परेशानी का कारण बन जाते हैं,अब इस पर ध्यान देंगे ताकि गलत व्यक्ति फ्रेंड न बन पाए। 

छात्रा कोमल ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से आज हमें यौन शोषण एवं बाल अपराध की जानकारी मिली, इसमें जो हेल्पलाइन बताई गई हैं, वह बहुत उपयोगी है।अगर कोई भी गलत व्यवहार करता है तो इसकी जानकारी अपने माता पिता को जरूर देंगे |

इस दौरान पुरुषोत्तम सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य , किशोर स्वास्थ्य समन्वयक आरके एसके से सरिता पाल, आर बीएसके टीम के चिकित्साधिकारी डॉ राजीव एवं डॉ शिप्रा सोनल पाल लैब टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट अनुज और कालेज के लगभग  200 किशोर एवं 238 किशोरियां शामिल रहे |

*केन्द्रीय टीम ने परखी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की हकीकत*

फर्रुखाबादlफाइलेरिया से बचाव के लिए चल रहे अभियान की हकीकत जानने  के लिए  शुक्रवार को भारत और राज्य सरकार की तीन सदस्यीय टीम जिले में पहुंची।

टीम में भारत सरकार की तरफ से डॉ अभिमन्यु सिन्हा, डॉ शाग्री नेगी और पाथ संस्था से डॉ सोहेब अनवर ने जिले के ब्लॉक मोहम्दाबाद के ग्राम नीवंकरोरी, और पिपरगांव  में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की घर घर जाकर जानकारी ली l टीम के सदस्यों ने कई घरों का दौरा कर दवा खिलाए जाने की जानकारी ली, जिसमें किसी भी घर में दवा रखी हुई नहीं मिली l

प्रतिरोधक परिवारों को समझाकर दवा खिलाई जा रही है l सीएचसी मोहम्दाबाद और जिला स्तर पर अभियान की समीक्षा के दौरान कहा गया कि क्षेत्र में किसी को फाइलेरिया रोधी दवा बांटी न जाए और दवा खिलाने के बाद उंगली पर निशान लगाया जाए l इसके साथ ही प्रतिरोधी परिवारों की सूची बनाकर ग्राम विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत को देकर सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोगों को दवा का सेवन करा दिया गया है l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है l इसकी रोकथाम के लिए वर्ष में एक बार दवा खिलाई जाती है l

अगर किसी ने साल में एक बार लगातार पांच वर्ष तक  दवा का सेवन कर लिया तो वह फाइलेरिया से सुरक्षित रहेगा | इसके लिए जरूरी है कि समुदाय का प्रत्येक व्यक्ति इस रोग से बचने के लिए वर्ष में एक बार और पांच साल लगातार इस दवा का सेवन  जरूर करे l

वेक्टर बॉर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ यू सी वर्मा ने कहा कि अभियान को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की दवा का सेवन अपने सामने ही कराएं बाद में खाने के लिए नहीं दें l अगर कहीं दवा रखी मिली या परिवार ने कहा कि हमको बाद में खाने के लिए दी गई है तो  टीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी l

जिला मलेरिया अधिकारी नौशाद अली ने बताया कि यह एक लाइलाज बीमारी है अगर मच्छर  किसी फाइलेरिया ग्रसित रोगी को काटकर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काट लेता है तो यह बीमारी स्वस्थ व्यक्ति को भी हो सकती है l  इस दवा का सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों , गर्भवती  और गंभीर बीमारी से ग्रसित  व्यक्ति को नहीं करना है l

उन्होंने  कहा कि अब भी लोगों में फाइलेरिया के बारे में जागरूकता की कमी है, इसके लिए समुदाय को जागरूक करने की जरूरत है l साथ ही कहा कि  टीम अपने सामने ही दवा खिलाए, किसी को बाद में खाने के लिए न दी जाए l

फाइलेरिया निरीक्षक दीपांशु यादव   ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक 7,32,061 लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर लिया है बचे हुए लोगों को भी जल्द ही दवा का सेवन करा दिया जायेगा l

नींवकरोरी के रहने वाले 54 वर्षीय राजकुमार ने कहा कि आशा मुझे फाइलेरिया की दवा खिलाने आई थी मुझे दवा खाने के बाद कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ सभी लोग दवा का सेवन जरूर करें l

इस दौरान  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोहम्दाबाद  के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव यादव, मलेरिया इंस्पेक्टर नरजीत कटियार, मलेरिया निरीक्षक अजय टैगोर विश्व स्वास्थ्य संगठन  से डॉ नित्यानंद ठाकुर और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं l

*डीएसओ ने प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की पड़ताल की*

अमृतपुर। फर्रुखाबाद । जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने विकासखंड राजेपुर की चर्चित ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान, की प्रधान कीर्ति कुशवाहा के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की स्थलीय जांच की प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर पमारान में 11 पंचायत सदस्य हैं।

जिसमें 7 सदस्यों ने जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह को अपात्र आवास, विकास कार्यों में अन्य मित्रताओं के बारे में ग्राम पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना राजेश सत्यवती रामरति शिवनंदन सरोज उमेश आदि ने शपथ पत्र देकर शिकायत की थी जिसकी जांच जिला अधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई ।

जिस पर जिलापूर्ति अधिकारी ने शुक्रवार को गांव के पंचायत भवन पहुंचकर दोनों पक्षों से जानकारी ली इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पड़े इंटरलॉकिंग को खुदवा कर देखा वही अपात्र प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी प्रीति पत्नी सत्यवान के आवास को मौके पर जाकर देखा विपक्षी सदस्यों का कहना है कि सत्यवान के पिता के पास रोड पर मकान व दुकान पहले से ही हैं l

जांच से बचने के लिए शिकायत के बाद सत्यवान के पिता ने स्टंप के द्वारा बेटे को बेदखल कर दिया अन्य जांचों पर भी जिला पूर्ति अधिकारी को साक्षय देने की बात रखी खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान ब गुडेरा‌ में शासन से बनने वाली उचित दर विक्रेता की दुकानों की भूमि का स्थलीय निरीक्षण, कर लेखपाल को शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अभी ब्लॉक को 10 ग्राम पंचायत में दुकान बनाने का आदेश मिला है धीरे-धीरे सभी ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेताओं की दुकान का निर्माण कराया जाएगा l

इस मौके पर बीडीओ राजेपुर कौशल कुमार गुप्ता ऑडियो पंचायत अजीत पाठक जेई अजीत कनौजिया पंचायत सचिव मनीष कुमार यादव पूर्ति निरीक्षक के कर्मचारी ब हल्का इंचार्ज कमलेश राजपूत उपस्थित रहे l

*गंगा और रामगंगा चेतावनी बिंदु के पार,बाढ़ का कहर जारी, आवागमन का रास्ता बंद*

फर्रुखाबाद l जिले में गंगा नदी व राम गंगा नदी का बाढ़ का कहर जारी है l सैकड़ों गांव में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई है संपर्क मार्ग कट गया है लोग खाने के लिए मोहताज हैं कि प्रशासन जबकि प्रशासन बाढ़ से घिरे गांव में रहने वाले लोगों को बराबर गांव से बाहर आने के लिए चेतावनी दे रहा है इसके बावजूद भी गांव के लोग अपना आशियाना नहीं छोड़ रहे हैं l

गंगा नदी में नरौरा बांध 317158 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l

गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर बढ़कर 137.35 मीटर पहुंचा गया है l

राम गंगा नदी में 20563 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l राम गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 10 सेमी ऊपर पहुंचा 136.70 मीटर रिकार्ड किया गया है l

बाढ़ से जिले के करीब आधा सैकड़ा से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं l

*परेड की एसपी ने ली सलामी , किया शाखाओं का निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक

विकास कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली l

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के दिशा निर्देश भी दिए l

परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा l

एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया l एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड की सलामी ली गयी l पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

*एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में 94 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग*

फर्रूखाबाद l दुर्गा नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को एन०सी०सी० की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई ,जिसमें महाविद्यालय के 94 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

भर्ती के समय मुख्य रूप से एन०सी०सी० कमान अधिकारी रोमिल शर्मा, सूबेदार मेजर हरकेस सिंह सहित अन्य एन०सी०सी० स्टाफ भी सम्मिलित रहा जिनकी देख-रेख में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गयी।

भर्ती के लिए छात्र छात्राओं की शरीरिक जाँच की गयी उसके पश्चात् लिखित परीक्षा सम्पन्न करायी गयी l भर्ती की अन्तिम प्रक्रिया के रूप में छात्र / छात्राओं की दौड सम्पन्न करायी गयी।

भर्ती के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मनोज गर्ग, एन०सी०सी० प्रभारी डॉ० सत्येन्द्र मिश्रा, समस्त स्टाफ सहित प्रतिभागियों के उत्साहबर्धन के लिए भारी संख्या में छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।

*मकानों से निकली हाई टेंशन लाइन का बिजली विभाग ने किया निरीक्षण, दिया हटवाने का आश्वासन*

फर्रुखबाद l नगर पंचायत शमसाबाद की अध्यक्ष श्रीमती जोया शाह ने मोहल्ले में भवनों के ऊपर से निकलने वाली हाई टेंशन विद्युत लाइन हटवाने के सम्बन्ध में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को शिकायत की थी, जिसके सन्दर्भ में क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया l

निरीक्षण के दौरान मालूम हुआ कि लाइन निर्माण का कार्य लगभग 40-45 वर्ष पूर्व हुआ है । लाइन के नीचे बिना किसी पूर्व सूचना के भवनों का निर्माण कर लिया गया है ।

विद्युत लाइनों को हटवाने के लिए शासन को भेज दिया गया है l स्वीकृत होने के बाद निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है l