जिसने दी थी विनेश फोगाट को चुनौती, उसने बढ़ाया देश का मान, लगातार दो बार अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी
#antimpanghalwongoldmedalinu20worldchampionship
हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतिम पंघाल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया।अंतिम पंघाल लगातार दो बार अंडर 20 विश्व खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं।अंतिम ने जॉर्डन के अम्मान में खेली जा रही अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने 53 किलोग्राम भारवर्ग में ये मेडल जीता। उन्होंने पिछली बार भी ये इसी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था और इस बार उन्होंने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए इतिहास रच दिया।
पंघाल ने यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा को 4 . 0 से हराकर खिताब जीता । उसने पूरे टूर्नामेंट में इतना जबर्दस्त प्रदर्शन किया कि सिर्फ दो अंक गंवाए, उसने साबित कर दिया कि एशियाई खेलों के ट्रायल के लिये विनेश फोगाट को चुनौती देना अति आत्मविश्वास नहीं था।अंतिम गुरुवार को लगातार तीन बाउट जीतकर फाइनल में पहुंची थीं।
विनेश फोगाट को दिया था चैलेंज
बता दें कि अंतिम एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए दावेदार थी, लेकिन जब भारतीय कुश्ती संघ ने बिना ट्रायल के विनेश फोगाट का नाम इस प्रतियोगिता के लिए फाइनल कर दिया था तो अंतिम पंघाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ भारतीय ओलंपिक संघ के बाहर धरना भी दिया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में रिट दायर कर ट्रायल करवाने की मांग की थी। हालांकि वहां से उन्हें राहत नहीं मिल पाई थी। बाद में विनेश फोगाट ने अनफिट होने की बात कहकर खुद का नाम इस प्रतियोगिता से वापस ले लिया था। इसके बाद रिजर्व में रखी गई अंतिम पंघाल को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। यह गेम्स अभी होने हैं।
इन खिलाड़ियों ने भी जीते मेडल
अंतिम के अलावा 62 किलोग्राम में सविता भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही हैं। सविता ने खिताबी मुकाबले में वेनेजुएला की ए पाओला मोंटेरो चिरिनोस को टैक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर मात दी। इन दोनों से पहले गुरुवार को 76 किलोग्राम भारवर्ग में प्रिया मलिक ने खिताबी जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता था। भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल सात पदक अपने नाम किए हैं जिसमें से तीन गोल्ड मेडल हैं। 65 किलोग्राम भारवर्ग में अंतिम कुंडू ने सिल्वर मेडल, रीना ने 57 किलोग्राम में सिल्वर मेडल और आरजू ने 68 किलोग्राम में कांस्य पदक के अलावा हर्षिता ने 72 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
Aug 19 2023, 15:10