8 वर्षीय मासूम की दफन शव को लगभग डेढ़ महीने बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में उखाड़ा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पूर्णिया
एक 8 वर्षीय मासूम की डेढ़ महीने बाद अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी निदेश पर जानकीनगर पुलिस मजिस्ट्रेट की निगरानी में वीडियोग्राफी की निगरानी में शव को उखाड़ कर पोस्टमार्टम में पूर्णिया- सदर अस्पताल भेजा.मृतक के पिता बीरबल कुमार यादव पिता दीपनारायण यादव ग्राम जानकीनगर आजाद चौक वार्ड नंबर -03 पंचायत अभयराम चकला थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया ने बताया कि पिछले 4 जुलाई अहले-सुबह में बजरंगबली मंदिर गया था.
मंदीर से वापस आने के बाद पता चला कि मेरा लड़का 8 वर्षीय मासूम पुत्र अभिषेक कुमार को अचानक पेट दर्द करने लगा.तभी उसको हम नजदीकी अस्पताल लेकर गया.वहां के चिकित्सकों ने अचानक इंजेक्शन दिया.तभी वह बेहोश हो गया.इसके बाद सूचना दिया कि आक्सीजन की जरूरत है
.तभी हम एम्बुलेंस को फोन किए.इसके बाद एम्बुलेंस भी आया.मेरे गैर मौजूदगी में मेरे ही परिवार के लोग एम्बुलेंस को भगा दिया.मेरे जानकारी के अनुसार पता चला कि मेरे बेटे को परिवार के सदस्य ही रोजाना बच्चे को स्कूल जाते वक्त खाने पीने कि चीज दी.जिसे खाते ही मेरे पेट में दर्द होना शुरू हो गया.रास्ते से वह घर चला आया.मेरे परिवार के सदस्यों से पहले से विवाद चल रहा है.
जिसके कारण जानकीनगर थाना में पहले भी आवेदन दिया था.तथा मुझे आये दिन जान से मारने की धमकी मिलता था.मेरे परिवार के सदस्यों द्वारा साजिश के तहत हत्या कर दिया है.मैने अपने पुत्र का पोस्टमार्टम कराने की कोशिश किया.परंतु सभी ने मिलकर मौत के दो घंटे के अदंर दफन कर दिया.तथा हमसे झगड़ा शुरू कर दिया. मृतक के पिता ने जानकीनगर थाना में लिखित आवेदन में जांच -पडताल कर पोस्टमार्टम कराकर उचित न्याय की गुहार लगायी है
.बुधवार की दोपहर में अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी के निर्देश मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी एवं पुलिस बलों ने मासूम के दफन किए स्थल पर पहुंच कर पूरी तैयारी कर लिया है.तथा गुरूवार को दोपहर में मृतक के दफन शव को उखाड़ कर पोस्टमार्टम में पूर्णिया भेजा.इधर-दफन शव को निकालते समय सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
Aug 19 2023, 10:48