/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *डीएसओ ने प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की पड़ताल की* Farrukhabad1
*डीएसओ ने प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की पड़ताल की*

अमृतपुर। फर्रुखाबाद । जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने विकासखंड राजेपुर की चर्चित ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान, की प्रधान कीर्ति कुशवाहा के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की स्थलीय जांच की प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनपुर पमारान में 11 पंचायत सदस्य हैं।

जिसमें 7 सदस्यों ने जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह को अपात्र आवास, विकास कार्यों में अन्य मित्रताओं के बारे में ग्राम पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना राजेश सत्यवती रामरति शिवनंदन सरोज उमेश आदि ने शपथ पत्र देकर शिकायत की थी जिसकी जांच जिला अधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई ।

जिस पर जिलापूर्ति अधिकारी ने शुक्रवार को गांव के पंचायत भवन पहुंचकर दोनों पक्षों से जानकारी ली इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पड़े इंटरलॉकिंग को खुदवा कर देखा वही अपात्र प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी प्रीति पत्नी सत्यवान के आवास को मौके पर जाकर देखा विपक्षी सदस्यों का कहना है कि सत्यवान के पिता के पास रोड पर मकान व दुकान पहले से ही हैं l

जांच से बचने के लिए शिकायत के बाद सत्यवान के पिता ने स्टंप के द्वारा बेटे को बेदखल कर दिया अन्य जांचों पर भी जिला पूर्ति अधिकारी को साक्षय देने की बात रखी खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान ब गुडेरा‌ में शासन से बनने वाली उचित दर विक्रेता की दुकानों की भूमि का स्थलीय निरीक्षण, कर लेखपाल को शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अभी ब्लॉक को 10 ग्राम पंचायत में दुकान बनाने का आदेश मिला है धीरे-धीरे सभी ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेताओं की दुकान का निर्माण कराया जाएगा l

इस मौके पर बीडीओ राजेपुर कौशल कुमार गुप्ता ऑडियो पंचायत अजीत पाठक जेई अजीत कनौजिया पंचायत सचिव मनीष कुमार यादव पूर्ति निरीक्षक के कर्मचारी ब हल्का इंचार्ज कमलेश राजपूत उपस्थित रहे l

*गंगा और रामगंगा चेतावनी बिंदु के पार,बाढ़ का कहर जारी, आवागमन का रास्ता बंद*

फर्रुखाबाद l जिले में गंगा नदी व राम गंगा नदी का बाढ़ का कहर जारी है l सैकड़ों गांव में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई है संपर्क मार्ग कट गया है लोग खाने के लिए मोहताज हैं कि प्रशासन जबकि प्रशासन बाढ़ से घिरे गांव में रहने वाले लोगों को बराबर गांव से बाहर आने के लिए चेतावनी दे रहा है इसके बावजूद भी गांव के लोग अपना आशियाना नहीं छोड़ रहे हैं l

गंगा नदी में नरौरा बांध 317158 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l

गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर बढ़कर 137.35 मीटर पहुंचा गया है l

राम गंगा नदी में 20563 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l राम गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 10 सेमी ऊपर पहुंचा 136.70 मीटर रिकार्ड किया गया है l

बाढ़ से जिले के करीब आधा सैकड़ा से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं l

*परेड की एसपी ने ली सलामी , किया शाखाओं का निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक

विकास कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली l

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के दिशा निर्देश भी दिए l

परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा l

एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया l एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड की सलामी ली गयी l पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

*एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में 94 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग*

फर्रूखाबाद l दुर्गा नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को एन०सी०सी० की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई ,जिसमें महाविद्यालय के 94 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

भर्ती के समय मुख्य रूप से एन०सी०सी० कमान अधिकारी रोमिल शर्मा, सूबेदार मेजर हरकेस सिंह सहित अन्य एन०सी०सी० स्टाफ भी सम्मिलित रहा जिनकी देख-रेख में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गयी।

भर्ती के लिए छात्र छात्राओं की शरीरिक जाँच की गयी उसके पश्चात् लिखित परीक्षा सम्पन्न करायी गयी l भर्ती की अन्तिम प्रक्रिया के रूप में छात्र / छात्राओं की दौड सम्पन्न करायी गयी।

भर्ती के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मनोज गर्ग, एन०सी०सी० प्रभारी डॉ० सत्येन्द्र मिश्रा, समस्त स्टाफ सहित प्रतिभागियों के उत्साहबर्धन के लिए भारी संख्या में छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।

*मकानों से निकली हाई टेंशन लाइन का बिजली विभाग ने किया निरीक्षण, दिया हटवाने का आश्वासन*

फर्रुखबाद l नगर पंचायत शमसाबाद की अध्यक्ष श्रीमती जोया शाह ने मोहल्ले में भवनों के ऊपर से निकलने वाली हाई टेंशन विद्युत लाइन हटवाने के सम्बन्ध में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को शिकायत की थी, जिसके सन्दर्भ में क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया l

निरीक्षण के दौरान मालूम हुआ कि लाइन निर्माण का कार्य लगभग 40-45 वर्ष पूर्व हुआ है । लाइन के नीचे बिना किसी पूर्व सूचना के भवनों का निर्माण कर लिया गया है ।

विद्युत लाइनों को हटवाने के लिए शासन को भेज दिया गया है l स्वीकृत होने के बाद निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है l

*नवविवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत*

अमृतपुर /फर्रुखाबाद l राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालुद्दीनपुर निवासी खुशनुर की 21 वर्षीय पत्नी साइना बानों नें जहरीला पदार्थ खा लिया।

जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर होनें पर जिला अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रिफर कर दिया गया l डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी नें महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतका साइना के रिश्तेदार शमशेर पुत्र फिरोज से बात की तो बताया कि मृतका का चार माह पूर्व खुशनूर से विवाह हुआ था। मृतका साइना का पति ट्रक ड्राइवर है। साइना के मृत्यु की खबर सुनते ही सास समीना बेहोश हो गई। सास समीना को भी लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजेपुर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज से बात की तो थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 से शुरू*

फर्रुखाबाद l पंचायत एवं नगरीय निकाय के जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने बताया कि पंचायतों में रिक्त पदों के लिए 22 अगस्त से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी 8 सितंबर को मतदान और मतगणना होगी l

उन्होंने बताया कि कमालगंज की ग्राम पंचायत पैगूपुर में प्रधान और सदरियापुर में सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना है l उन्होंने बताया कि विकासखंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत रेहा करनपुर,p रमपुरा धर्मपुर कटरी, अजमतपुर, मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत बरखिरिया, राजेपुर की ग्राम पंचायत खंडोली और भावन के अलावा शमशाबाद की ग्राम पंचायत बलीपुर भगवंत में चुनाव होना है l

उन्होंने बताया कि कमालगंज विकासखंड में तीन स्थानों पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना है l नवाबगंज और मोहम्मदाबाद विकासखंड मैं एक एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना है l जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 22 अगस्त से नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य शुरू हो जाएगा l

*सांसद ने सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं*

फर्रूखाबाद l गुरुवार को सांसद मुकेश राजपूत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी कायमगंज, ने तहसील कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ा से प्रभावित ग्राम समैचीपुर चितार , गुटेटी दक्षिण का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों को बाढ़ से बचने के लिए जागरूक किया।

 राजस्व/पुलिस टीम को ग्राम से ग्रामीणों को शमसाबाद में बनाए गए बाढ़ शरणालय में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।

*जनहित में डबल डेकर बसों के संचालक पर लगे रोक ,मांगों पर गंभीरता से विचार न होने पर चक्का जाम*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के दर्जनों पदाधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को दिया l

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सत्यवान झा ने अपर जिलाधिकारी को बताया कि अवैध रूप से डबल डेकर बसों का संचालन जिले में धड़ल्ले से हो रहा है। जिससे जन- मानस की हादसों में जान की हानि हो रही है। जोकि प्रशासन द्वारा अनुचित लाभ लेकर चलवायी जा रही है।

इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाये। ऐसा न होने पर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) सम्पूर्ण जिले में चक्का जाम करेगी ,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी । रोड के किनारो पर विद्युत पोल लगे हुए हैं।

जिससे दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन का भी दोगुना खर्चा हो रहा है। प्रशासन ध्यान दे। ग्राम मुड़गाँव की ग्रामसभा भूमि पर अवैध रूप से काविज भू-माफियाओं का कब्जा तुरन्त हटवाया जाये | अवैध कब्जेदारों की सूचना तहसील दिवस में दी जा चुकी है l

स्कूलों में प्राइवेट बसों का संचालन हो रहा है एव गैस वाली गाड़ियाँ चलाई जा रही है नियमों की खुलकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। जिससे नौनिहाल बच्चो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाया जाये ।ग्राम मुड़गाँव के रासन कोटेदार जयहरी सिंह लगभग 40 साल से कोटा की दुकान चला रहे हैं।

इनके द्वारा रासन वितरण के समय घटतौली की जाती है, निर्धारित दर से अधिक रूपये लिए जाते हैं। साथ ही कार्ड धारकों से दुरव्योहार किया जाता है। ऐसे कोटेदार को तत्काल निलंबित किया जाये ।

लोकवाणी केन्द / जन सुविधा केन्द्र के संचालको पर BLS संस्था द्वारा जबरदस्ती नई- नई सर्विस के लिए अवैध वसूली की जा रही है। डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज द्वारा धमकाया जाता है। काम करने में बाधायें लगायी जाती है। प्रशासन मामले को संज्ञान में ले ।

प्राइमरी पाठशाला मुड़गाँव के परित्यक्त भवन पर पूर्व प्रधान छविनाथ सिंह का कब्जा है।इस भवन की तत्काल नीलामी करायी जाये।जिले में चकबंदी परिक्रिया बहुत धीमी गति से चल रही है। सम्पूर्ण जिले में चकबंदी को जल्द से जल्द कराया जाये। ताकि किसानों की देवी हुयी जमीने निकल सके।

जिससे उनका जीवन यापन अच्छे से हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों में गलतियों की जा रही है सही तरीके से छांट कराने के नाम पर अनुचित लाभ लिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अगर इन बिंदुओं पर गंभीरता से कार्यवाही नही की गयी तो भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी।

जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिले के वरिष्ट आला अधिकारिओं व प्रशासन की होगी ।

*डग्गामार स्लीपर बस में पान मसाला व तंबाकू होने पर सीज, बस पर 96 हजार का जुर्माना*

फर्रुखाबाद l चेकिंग करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत और यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम द्वारा सूचना के आधार पर एक डग्गामार स्लीपर बस को रोककर चैक किया गया।

चेक करने पर बस के चालक द्वारा कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन में 50 सवारी यात्रा कर रही थी जबकि पंजीयन प्रमाण पत्र के अनुसार उसकी सीट क्षमता 41 सीट की थी।

निरीक्षण में यह भी पाया गया कि बस में 45 सीटें अतिरिक्त लगी हुई थी। इस प्रकार उत्तर प्रदेश के मोटर वाहन एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा था । इस लिए बस को फर्रुखाबाद डिपो में सीज किया गया l बस की सवारियो को रोडवेज की बस द्वारा संडीला भिजवाया गया l

बस पर रु 96000 का जुर्माना लगाया गया lराज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर मोबाइल स्क्वायड अतुल उमराव को वाहन में लदे माल के बारे में सूचना दी गई असिस्टेंट कमिश्नर अतुल उमराव ने जब वाहन में माल की जांच की तो उसमें पान मसाला और तंबाकू लदी पाए जाने पर वाणिज्य कर विभाग द्वारा इस पर करारोपण का आकलन किया जा रहा है।