*एसपी को शौर्य पदक, सीओ कायमगंज सिल्वर व सेवा पदक से किया गया सम्मानित*
फर्रूखाबाद । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय पर अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगणो के साथ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रतादिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण कराया गया साथ ही समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को शपथ दिलायी गयी तथा स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी गयीं। 77वे दिवस के स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा पदक गोल्ड शौर्य दिया है जिसे अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किया ।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनायें दी व कर्तव्यो का उत्कृष्ट निर्वहन करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिये तथा इस अवसर पर वृक्षारोपण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम को उनकी सराहनीय/उत्कृष्ट सेवा पर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त सिल्वर पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर दिया गया है। जिनमें कायमगंज के सीओ सोहराब आलम, वीआईपी सेल के इंस्पेक्टर रामकरन सिंह, कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल, सर्विलांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश कुमार भाटी एवं सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी संदीप राव शामिल है। 14 पुलिस कर्मचारियों को गृह मंत्रालय के द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए हैं।
कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी, पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक हरिओम शर्मा, मोहम्मदाबाद सीओ कार्यालय के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, यातायात के उपनिरीक्षक सरदार सिंह, प्रधान लिपिक शाखा के मुख्य आरक्षी उमाशंकर चतुर्वेदी, सीओ मोहम्मदाबाद कार्यालय के मुख्य आरक्षी गंभीर सिंह, प्रधान लिपिक शाखा के मुख्य आरक्षी बेचेलाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय की मुख्य आरक्षी श्रीमती अनीता कुमार।
सीओ कायमगंज कार्यालय के मुख्य आरक्षी विशंभर दयाल, पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी साहिद, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह, महिला थाना की मुख्य आरक्षी श्रीमती गीता देवी, कोतवाली फतेहगढ़ की मुख्य आरक्षी नारायणी देवी कश्यप एवं एसओजी के मुख्य आरक्षी पुष्पेंद्र विक्रम सिंह सेंगर शामिल है।8 पुलिस कर्मचारियों को गृह के उत्कर्ष सेवा पदक प्रदान किए गए हैं। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक अभिचल पांडे पुलिस लाइन के पूर्व उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह जो इस समय जनपद एटा 43 वाहिनी पीएसी में तैनात है।
एसओजी के मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार पुलिस लाइन के सहायक आरक्षी तेजपाल प्रधान लिपिक शाखा के मुख्य आरक्षी अनिरुद्ध सिंह महिला थाने की मुख्य आरक्षी कोमलश्री सर्विलांस सेल के मुख्य आरक्षी करन यादव एवं यातायात के मुख्य आरक्षी अजीत कुमार शामिल है। पुरस्कार मिलने वाले अधिकारी व कर्मचारी खुश होकर एक दूसरे को बधाई दी है।
Aug 17 2023, 20:13