/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *किसान दिवस पर भाकियू की मांग पर डीएम ने दिया बांध का आश्वासन,शासन को लिखा जाएगा पत्र* Farrukhabad1
*किसान दिवस पर भाकियू की मांग पर डीएम ने दिया बांध का आश्वासन,शासन को लिखा जाएगा पत्र*

फर्रुखाबाद l किसान दिवस का बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के भानु गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने कहा कि किसानों को मक्का की फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा है l यदि किसान बेच भी देता है तो उसे सही समय पर भुगतान नहीं मिलता और जो मिलता भी है तो उसमें से दो प्रतिशत की कटौती कर ली जाती है l

इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी किसान के पैसे की कटौती नहीं की जाएगी l डीएम ने कहा कि अमृतपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ को रोकने के लिए एक बांध बनवाया जाएगा l इसके लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा जिससे बांध का समय से निर्माण कराया जा सके l

यूनियन जिला अध्यक्ष ने डीएम से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन किसान को इसका सही ढंग से लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा योजना की जानकारी के लिए चौराहों पर वोट लगवाए जाएं ।

जिससे किसान को बीमा के बारे में जानकारी हो सके और वह अपना आवेदन कर सकें जिससे उसे बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो सके l उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद के प्रत्येक किसान के खेतों की मिट्टी का परीक्षण होना चाहिए जिससे किसान जागरूक हो और वह अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण हो सके l

*सांसद व डीएम ने रक्षा कर्मियों के परिजनों को साल उढ़ाकर किया सम्मानित*

फर्रूखाबाद ।स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित किए गए l इस दौरान सांसद, विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एवम कार्यक्रम उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो ने लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का अवलोकन किया। सांसद द्वारा कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया गया। सांसद, विधायक, जिलाधिकारी ने सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले रक्षा कर्मियों के परिवार जनों को सोल उढ़ाकर सम्मानित किया।

सांसद,विधायक कायमगंज, विधायक अमृतपुर द्वारा जिलाधिकारी महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया।जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई दी और कहा कि हम सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं कि इस अमृत महोत्सव काल में हमें अपने देश के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उसके बाद देश को निरन्तर प्रगति के पथ पर ले जाने वाले महान व्यक्तियों को नमन करने का अवसर मिला है। आज हम देश की तमाम जानी-मानी प्रसिद्ध हस्तियों और लाखों ऐसी विभूतियों को नमन करते हैं। जिनका नाम इतिहास में बहुत अधिक दर्ज नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने अपने कर्तव्यपथ पर चलकर देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से हमारे देश को अभिसिंचित किया है ।

उन्होने कहा कि 75 वर्ष का समय एक राष्ट्र के जीवन काल का अल्प समय ही माना जाता है । इस अल्पकाल में हमने चौमुखी प्रगति की है। आज हम विभिन्न क्षेत्रों में ना केवल आत्मनिर्भर बने हैं वरन विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुए हैं । इसके लिए हमारे देश के कुशल नीति निर्धारकों का प्रमुख योगदान रहा है ,जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता और कर्तव्यनिष्ठा से हमें गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है । आगामी सप्ताह में जब "चंद्रयान -3" अपना सफर पूरा कर चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा तो हम सभी देशवासियों को नए रोमांच से भर देगा।

अब जब हम अमृत महोत्सव काल के 75 सप्ताह के अंतिम सप्ताह में आ गए हैं ।इसकी स्मृति में हमने "हमारी माटी-हमारा देश" नामक सप्ताह से अपने अनगिनत शहीदों के याद कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि 1942 में 09 अगस्त को ही महात्मा गांधी जी "भारत -छोड़ो' का नारा दिया था और देश की आजादी की अंतिम लड़ाई को प्रारम्भ किया था। 09 अगस्त को हमने इस बार अपने देश के उन वीरों का वंदन किया है, उस माटी को लेकर "पंच -प्रण" लिए, जिसके लिए हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना खून बहाया था । ऐसे अमर शहीदों के लिए हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत,नगर पंचायत में "शिलाफ़लकम" की स्थापना की है। इस स्मृतिपट्टिका को उन जाने-अनजाने स्थानीय वीरों को समर्पित किया गया जो हमारे लिए यह गौरवशाली पल उपलब्ध करा गए हैं।

इस अवसर पर हम सबने 9से 15 अगस्त तक लगातार ऐसे कार्यक्रमों का संचालन किया है जिसके माध्यम से हमने अपने वीर सपूतों को न केवल याद किया है वरन उनकी स्मृतियों को संजोने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 'अमृत कलश' की स्थापना की और 'वसुधा-वंदन' योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में "अमृत - वाटिका " की भी स्थापना की है। इस वाटिका के लिये ऐसे वृक्षों का चयन किया है जो देसी प्रजाति के होते हैं। उन्होने कहा कि कोई भी योजना, कोई भी कार्यक्रम कितना अच्छा और सफल है। वह इस बात पर अधिक निर्भर करता है कि वह कितनी अच्छी और कुशलता से लागू किया है । हम सभी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे अमृत काल के अवसर पर देश और समाज की सेवा कार्य करने के लिए हमारा चयन किया गया है।

वैसे तो देश का प्रत्येक नागरिक जो जहां पर कार्यरत है वह अपने स्तर पर देश की सेवा का ही कार्य कर रहा है। लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन करने वाली प्रशासनिक सेवा का अंग होने के कारण यह हमारा विशेष दायित्व होता है हम सभी शासकीय कर्मचारियों को इसके लिए ईश्वर का आभारी होना चाहिए । उन्होंने कहा कि "अवसर के साथ चुनौतियां" भी आती है। निसंदेह विभिन्न अवसरों पर आपने यह महसूस किया होगा कि प्रशासनिक सेवक होने के नाते कई बार आपको अपने अत्यधिक कार्यभार और योजनाओं को समय से लागू करने में कठिनाई महसूस हुई होगी। हमारे लिए यही सुअवसर होता है जब हम अपनी अधिकतम कार्यक्षमता का उपयोग करते हुए इस अमृत काल में अपनी उपयोगिता सिद्ध करते हैं । मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि हमारे सभी साथी अधिकारी/कर्मचारी अमृत काल में अपनी इस भूमिका को गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे।

*डीएम ने अमृत वाटिका का शुभारंभ कर, किया वृक्षारोपण*

फर्रूखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एव अध्यक्ष नगर पालिका फर्रुखाबाद ने एम आई सी कॉलेज फतेहगढ़ में फीता काटकर अमृत वाटिका का शुभारम्भ किया l स्थापित शिलाफलकम अनावरण कर अमर शहीदों का वंदन किया।

इस दौरान उपस्थित अपर जिलाधिकारी, चेयरमैन, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद, प्रधानाचार्य एम आई सी कॉलेज, एन सी सी के छात्र आदि ने मुठ्ठी में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली।

जिलाधिकारी, चैयरमैन, अपर जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका आदि द्वारा अमृत वाटिका में पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया।

*पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में किया ध्वजारोहण*

लखनऊ । 15 अगस्त 2023 को आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरडकर द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ मे ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए शपथ दिलायी गयी कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यों का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वाहन करते हुये देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखेंगे तथा देश के प्रगति में अपना योगदान देंगे।

पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा पुलिस विभाग में रहते हुये अपनी मेहनत व लगन से कर्तव्यो का पालन करते हुये उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह गोल्ड व सिल्वर मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन कर वीरों का बंदन कार्यक्रम हुआ आयोजित*

अमृतपुर फर्रुखाबाद। अमृत महोत्सव समारोह के दौरान 'मेरी माटी- मेरा देश' अभियान की घोषणा की गई थी l 9 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का अभियान चला।

इस तर्ज पर जनपद के कस्बा अमृतपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों का बंदन कार्यक्रम मनाया गया।जिसमें जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा शहीद स्मारक शिलान्यास का लोकार्पण किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।

जिसमें जिलाधिकारी द्वारा लोगों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।जिसमें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा, विधायक सुशील कुमार शाक्य, ब्लाक प्रमुख पल्लव सिंह सोमवंशी, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान उर्फ़ लल्ला चौहान,अमृतपुर ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष दुबे , कौशल कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी, योगेंद्र कुमार पाठक जिला विकास अधिकारी मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

इस मौके अधिकारी कर्मचारी पर मौजूद रहे।

*डीएम ने भैरव घाट पर निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भैरवघाट में निर्माणाधीन एस0टी0पी0 प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि एस0टी0पी0 प्लांट का निर्माण कार्य जून, 2022 में प्रारम्भ हुआ था।

04 स्टैप में कार्य पूर्ण होना है जिसमें से 02 स्टैप पूर्ण हो चुके है लगभग 54 प्रतिशत कार्य हो गया है। जून, 2024 तक प्लांट को शुरू कर दिया जायेगा।

एस0टी0पी0 प्लांट शहर के गंगा में गिरने वाले नालों के गन्दे पानी को ट्रीट कर (दूषित पानी में से रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ साथ हानिकारक जीवाणुओं को मार कर) गंगा में छोड़ने का कार्य करेंगा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने नीम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया।

*डीएम ने फ्लाई ओवर निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश*

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भोलेपुर में सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे पुल का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता सेतु निगम को रेलवे पार्ट पूरा होते ही तेजी के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

*समाधान दिवस पर एसडीम ने सुनी शिकायतें*

फर्रुखाबाद- अमृतपुर थाने में थाना समाधान दिवस एसडीएम रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें अनुराग अवस्थी निवासी अमृतपुर ने घर के सामने घूरा डालने की शिकायत की राजेंद्र पुत्र शरणाम ने रूम पर दबंग कब्जा करने का आरोप लगाया। रामरतन निवासी बथुआ ने चाकू मार खुलवाने ,राजेंद्र सिंह मोकुलपुर निवासी ने हदबंदी संबंधी प्रार्थना पत्र दिया।

एसडीएम ने टीमें गठित कर निस्तारण के लिए भेज दी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह उप निरीक्षक कमलेश राजपूत उप निरीक्षक नरसिंह यादव राजस्व निरीक्षक अजय शुक्ला राजस्व निक्षक जयवीर सिंह यादव व लेखपाल उपस्थित रहे।

*ब्रिटिश कालीन चौकी को खाली कराने के लिए कब्जेदारों को नोटिस, समाधान दिवस में एसडीएम ने लिया एक्शन*

फर्रुखाबाद- थाना अमृतपुर में समाधान दिवस के बाद एसडीयम रविंद्र सिंह क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल लाव लश्कर के साथ ब्रिटिश कालीन चौकी गांव अमृतपुर पहुंचे वहां की स्थिति देखकर सभी अधिकारी दंग रह गए। एसडीएम ने राजस्व निरिक्षक लेखपाल को चौकी की भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने वालों को नोटिस देकर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।

गांव के बुजुर्ग नंदकिशोर, शिवसागर, रामचरण, खुशीराम गुप्ता, राजीव शुक्ला, राम लखन, राधेश्याम, बेदराम, चंद्र प्रकाश आदि ने अधिकारियों को बताया कि चौकी का संचालन 1925 में किया गया। चौकी इंचार्ज रहे एसआर गोडसे ने, 1981 में मंदिर बनवाया भवन भी बना हुआ है। कुछ ग्रामीणों ने मकान बना रखे तो कुछ व्यक्तियों ने चौकी की जमीन पर घूरा डाल रखा।

एसडीएम ने रामबाबू जगदीश आदि को नोटिस देने के लिए राजस्व निरीक्षक लेखपाल को निर्देशित किया क्षेत्राधिकार रवींद्रनाथ राय ने साफ सफाई के साथ बाउंड्री बनवाने के लिए थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल का कहना है कि जैसे ही राजस्व विभाग पैमाइस कर देगा उसी दिन कब्जा हटवा कर कस्बा चौकी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा बताते चलें 5 मई 1990 को अमृतपुर के थाना बनने के बाद इस चौकी की उपयोगिता समाप्त हो गई थी, इसी के चलते ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है अब इस चौकी का पुनः संचालन किया जाएगा अमृतपुर चौकी इंचार्ज यहीं पर बैठकर समस्याओं को सुना करेंगे इससे ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

*समय से पहले बंद होने वाले विद्यालय कैमरे में हुए कैद, शिक्षक नहीं दे सके जवाब*

फर्रुखाबाद- राजेपुर विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक समय से पहले ही विद्यालय बंद कर रफूचक्कर हो जाते है। विद्यालय अमैयापुर पूर्वी संविलियन विद्यालय समय से पहले शिक्षक विद्यालय बंद कर विद्यालय से रफू चक्कर हो जाते हैं।

छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय लगभग दोपहर 12 बज कर 27 मिनट बजे बंद हो गया था। छात्र-छात्राओं ने बताया कल शिक्षक तीन ही विद्यालय में आए थे उसके बाद प्राथमिक विद्यालय भावन समय लगभग 1 बजे विद्यालय बंद कर शिक्षक रफूचक्कर हो गए। ग्रामीणों ने बताया विद्यालय रोज 12 बजे से दोपहर 12 बज कर 30 मिनट तक के बीच बंद हो जाता है।

शनिवार को विद्यालय समय से पहले शिक्षक बंद कर रफू चक्कर हो गए थे। उसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुडेरा अपने समय से पहले विद्यालय में शिक्षक ताला लगाकर रफूचक्कर हुए। जब पत्रकारों को जानकारी हुई तो वहां पर शिक्षक कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था। जब पत्रकारों ने विद्यालय पहुंचने पर दरवाजों पर लटक रहे तालों का वीडियो बना लिया। बाद में जब सूचना शिक्षकों को लगी तो फोन से संपर्क करने लगे। जब शिक्षकों से समय से पहले विद्यालय बंद करने का कारण पूछा तो शिक्षक जवाब नहीं दे सके।