/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन कर वीरों का बंदन कार्यक्रम हुआ आयोजित* Farrukhabad1
*मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन कर वीरों का बंदन कार्यक्रम हुआ आयोजित*

अमृतपुर फर्रुखाबाद। अमृत महोत्सव समारोह के दौरान 'मेरी माटी- मेरा देश' अभियान की घोषणा की गई थी l 9 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का अभियान चला।

इस तर्ज पर जनपद के कस्बा अमृतपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल में मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों का बंदन कार्यक्रम मनाया गया।जिसमें जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा शहीद स्मारक शिलान्यास का लोकार्पण किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।

जिसमें जिलाधिकारी द्वारा लोगों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।जिसमें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा, विधायक सुशील कुमार शाक्य, ब्लाक प्रमुख पल्लव सिंह सोमवंशी, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान उर्फ़ लल्ला चौहान,अमृतपुर ग्राम प्रधान सचिन देव तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष दुबे , कौशल कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी, योगेंद्र कुमार पाठक जिला विकास अधिकारी मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

इस मौके अधिकारी कर्मचारी पर मौजूद रहे।

*डीएम ने भैरव घाट पर निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भैरवघाट में निर्माणाधीन एस0टी0पी0 प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि एस0टी0पी0 प्लांट का निर्माण कार्य जून, 2022 में प्रारम्भ हुआ था।

04 स्टैप में कार्य पूर्ण होना है जिसमें से 02 स्टैप पूर्ण हो चुके है लगभग 54 प्रतिशत कार्य हो गया है। जून, 2024 तक प्लांट को शुरू कर दिया जायेगा।

एस0टी0पी0 प्लांट शहर के गंगा में गिरने वाले नालों के गन्दे पानी को ट्रीट कर (दूषित पानी में से रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ साथ हानिकारक जीवाणुओं को मार कर) गंगा में छोड़ने का कार्य करेंगा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने नीम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया।

*डीएम ने फ्लाई ओवर निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश*

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने भोलेपुर में सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे पुल का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता सेतु निगम को रेलवे पार्ट पूरा होते ही तेजी के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

*समाधान दिवस पर एसडीम ने सुनी शिकायतें*

फर्रुखाबाद- अमृतपुर थाने में थाना समाधान दिवस एसडीएम रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें अनुराग अवस्थी निवासी अमृतपुर ने घर के सामने घूरा डालने की शिकायत की राजेंद्र पुत्र शरणाम ने रूम पर दबंग कब्जा करने का आरोप लगाया। रामरतन निवासी बथुआ ने चाकू मार खुलवाने ,राजेंद्र सिंह मोकुलपुर निवासी ने हदबंदी संबंधी प्रार्थना पत्र दिया।

एसडीएम ने टीमें गठित कर निस्तारण के लिए भेज दी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह उप निरीक्षक कमलेश राजपूत उप निरीक्षक नरसिंह यादव राजस्व निरीक्षक अजय शुक्ला राजस्व निक्षक जयवीर सिंह यादव व लेखपाल उपस्थित रहे।

*ब्रिटिश कालीन चौकी को खाली कराने के लिए कब्जेदारों को नोटिस, समाधान दिवस में एसडीएम ने लिया एक्शन*

फर्रुखाबाद- थाना अमृतपुर में समाधान दिवस के बाद एसडीयम रविंद्र सिंह क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल लाव लश्कर के साथ ब्रिटिश कालीन चौकी गांव अमृतपुर पहुंचे वहां की स्थिति देखकर सभी अधिकारी दंग रह गए। एसडीएम ने राजस्व निरिक्षक लेखपाल को चौकी की भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने वालों को नोटिस देकर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।

गांव के बुजुर्ग नंदकिशोर, शिवसागर, रामचरण, खुशीराम गुप्ता, राजीव शुक्ला, राम लखन, राधेश्याम, बेदराम, चंद्र प्रकाश आदि ने अधिकारियों को बताया कि चौकी का संचालन 1925 में किया गया। चौकी इंचार्ज रहे एसआर गोडसे ने, 1981 में मंदिर बनवाया भवन भी बना हुआ है। कुछ ग्रामीणों ने मकान बना रखे तो कुछ व्यक्तियों ने चौकी की जमीन पर घूरा डाल रखा।

एसडीएम ने रामबाबू जगदीश आदि को नोटिस देने के लिए राजस्व निरीक्षक लेखपाल को निर्देशित किया क्षेत्राधिकार रवींद्रनाथ राय ने साफ सफाई के साथ बाउंड्री बनवाने के लिए थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल का कहना है कि जैसे ही राजस्व विभाग पैमाइस कर देगा उसी दिन कब्जा हटवा कर कस्बा चौकी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा बताते चलें 5 मई 1990 को अमृतपुर के थाना बनने के बाद इस चौकी की उपयोगिता समाप्त हो गई थी, इसी के चलते ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है अब इस चौकी का पुनः संचालन किया जाएगा अमृतपुर चौकी इंचार्ज यहीं पर बैठकर समस्याओं को सुना करेंगे इससे ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

*समय से पहले बंद होने वाले विद्यालय कैमरे में हुए कैद, शिक्षक नहीं दे सके जवाब*

फर्रुखाबाद- राजेपुर विकासखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक समय से पहले ही विद्यालय बंद कर रफूचक्कर हो जाते है। विद्यालय अमैयापुर पूर्वी संविलियन विद्यालय समय से पहले शिक्षक विद्यालय बंद कर विद्यालय से रफू चक्कर हो जाते हैं।

छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय लगभग दोपहर 12 बज कर 27 मिनट बजे बंद हो गया था। छात्र-छात्राओं ने बताया कल शिक्षक तीन ही विद्यालय में आए थे उसके बाद प्राथमिक विद्यालय भावन समय लगभग 1 बजे विद्यालय बंद कर शिक्षक रफूचक्कर हो गए। ग्रामीणों ने बताया विद्यालय रोज 12 बजे से दोपहर 12 बज कर 30 मिनट तक के बीच बंद हो जाता है।

शनिवार को विद्यालय समय से पहले शिक्षक बंद कर रफू चक्कर हो गए थे। उसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुडेरा अपने समय से पहले विद्यालय में शिक्षक ताला लगाकर रफूचक्कर हुए। जब पत्रकारों को जानकारी हुई तो वहां पर शिक्षक कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था। जब पत्रकारों ने विद्यालय पहुंचने पर दरवाजों पर लटक रहे तालों का वीडियो बना लिया। बाद में जब सूचना शिक्षकों को लगी तो फोन से संपर्क करने लगे। जब शिक्षकों से समय से पहले विद्यालय बंद करने का कारण पूछा तो शिक्षक जवाब नहीं दे सके।

*निगरानी समिति में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण, विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश*

फर्रूखाबाद- जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति के अनुसार चकबंदी की कार्रवाई पूर्ण की जाए। विधायक अमृतपुर ने कहा कि टीवीटी का पैसा जो बच्चों के माता-पिता के खाते में भेजा जा रहा है। उसका सही उपयोग हो और अभिभावकों को जागरूक कर बच्चो के लिए ड्रेस, जूता, मोजा आदि खरीदवाया जाए।

जिलाधिकारी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीचर्स द्वारा अभिभावकों को जागरूक कराकर बच्चों की विद्यालय में उपस्थित शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में 15 दिन के अंदर समिति का गठन कर लोहिया कैंपस में अवैध रूप से रह रहे लोगों से आवास खाली कराने के निर्देश दिए। विधायक अमृतपुर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कुछ लाभार्थी अभी भी वंचित है और कुछ लाभर्थियो के शौचालय ध्वस्त पड़े है। डी पी आर ओ स्वम् ग्रामों का निरक्षण कर उक्त समस्या पर कार्यवाही करें। जिला पूर्ति अधिकारी को गैस गोदामों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को लाभ दिए जाने के निर्देश शासन से दिए गए है। उक्त के क्रम के सर्वे कराई जा रही है। सर्वे पूर्ण होते ही दिव्यांगजनों को लाभ दिया जायेगा।

पी एम जे एस वाई योजना के तहत विधायको से प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए। शासन से 21000 अंत्योदय कार्ड धारक जिनका 2011 की सर्वे सूची में नाम है उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सांसद ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सेवा भाव से उपलब्ध कराई जाए स्वास्थ सेवाएं। आई फ्लू से बचाव के लिए लगातार जनसामान्य को जागरूक किया जाए। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभावार वाटिका स्थापित की जाए। मनरेगा योजना के अन्तर्गत 25 लाख से अधिक लागत से कराए गए कार्यों की जांच कराई जाए एवम उनकी सूचना भी उपलब्ध कराए। लघु सिंचाई विभाग को गत वर्ष की गई बोरिंग की सूचना विधायकगणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सौभाग्य 3 के अंतर्गत 750 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य शुरु किया गया है। विगत वर्षों ने कुछ संस्थाओं द्वारा विद्युतीकरण का कार्य किया गया वो अधूरा छोड़ कर चले गए उन संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। विजलेंश टीम द्वारा अनावश्यक जनसामान्य को परेशान ना किया जाए। उपभोक्ताओं को मानसिक परेशान ना किया जाए उन्हें जागरुक कर बिल जमा कराए। यदि फिर भी बिल ना जमा करे तब अग्रिम कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी ने विजलेंश टीम के साथ नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मर खराब होने पर समय भीतर बदले जाए। यदि लोड अधिक है तो क्षमता वृद्धि की कार्यवाही की जाए । अधिशासी अभियंता विद्युत कायमगंज बैठक में अनुपस्थित थे।जिलाधिकारी ने स्पष्टिकरण मागने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक भोजपुर, मा0विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

*हाउस होल्ड सर्वे में है कमियां, बच्चों के आधार से लिंक करने के दिए निर्देश*

फर्रुखाबाद- विकासखंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि हाउसहोल्ड सर्वे में अभी कमियां हैं उनको दूर करने के कड़े निर्देश दिए हैं l

विकासखंड क्षेत्र के फूलन श्री महिला महाविद्यालय में शनिवार को क्षेत्र के प्राथमिक उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी ली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापको से कहा कि डी०बी०टी० आधार प्रमाणीकरण पूर्ण करने की स्थिति नवीन आधार बनवाने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। BEO HT मासिक समीक्षा हुई। दांगों का समर्थ एप पर किरण रजिस्ट्रेशन एवं उपस्थिति भेजे जाने पर चर्चा की गई। यू-डायस पर स्टूडेन्ट डेटा भरने एवं बच्चों में आधार नं० फीड करने के निर्देश गए। विद्यालयों में छात्र उपस्थित बढ़ाने के लिए कहा गया। एनआईएन०पी० के अन्तर्गत निरक्षरी की सबै पर चर्चा की और सर्वे पूर्ण किये जाने एवं शारदा कार्यक्रम के अन्तगत छात्रो का चिन्हीकरण एवं पोर्टल पर अपलोडिंग पर नवीन नामाकन एब आउट आफ स्कूल पर चर्चा की गई।

प्रेरणा पोर्टल एप पर छात्र यूनीफार्म की एवं स्कूल की गतिविधियों की फोटो जैसे प्रार्थना समयान भोजन खेलकूद फोटो अपलोड कराने के निर्देश दिए गए शिक्षको द्वारा तैयार की जाने वाली शिक्षण योजनाओं के कन्या शिक्षक डायरी को भरने और विद्यालय में परिवर्तित कक्षा-कक्षा की स्थिति पर चर्चा हुई। निपुण वय, निपुणतालिका निर्माणसूची मिरिच, किचकट, विज्ञान किट आदि की समीक्षा एवं निपुण लक्ष्य एप के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया l विद्यालय में पारशिला यानाकर्षण शिक्षण संग्रह, समृद्ध माड्यूल तथा आधारशिला की रणनीतियों पर निपुण तालिका अपडेट करने के सम्बन्ध में चर्चा हुई l निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा दीक्षा ऐप पर प्रशिक्षण एवं दीला एप पर कान्टेन्ट प्ले OR- CODE के प्रयोग की स्थिति।

एस०एम०सी० एवं पीटीएम तथा छोटे समूह में कक्षावार अभिभावको की बैठक पर चर्चा की गई l स्थूल रखने से सम्बन्धित छात्र प्रोफाइल एवं आकलन प्रपत्र भरने सप्ताह की कार्य योजना के अनुसार कार्य करने पर चर्चा।कक्षा 04.05 में निर्देशिका को अनुसार एमएलए कोर्स पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया l कदर 02 से 03 शिलाकयान्वयन संदर्शिका के अनुसार 22 सप्ताह की कार्ययोजना तैयार कर ने के निर्देश दिए गए l प्रशिक्षुओं द्वारा निषण आकलन पूर्ण करने पर विचार किया गया l सापट प्रशिक्षुओं द्वारा 19 पैरामीटर (कामकल्प) के कार्यों को जियो टैगिंग करने की बात कही गई।

कृत्याला पात्र छात्राओं की फार्म भराने की स्थिति एब शिक्षा गोपाल आयोजित किये जाने सम्बन्धी को लेकर बात कही गई जियो टीकिग और पुस्तक वितरण सहित अन्य बिन्दु पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी भारतीय शाक्य, बंदना रानी, रुचि वर्मा, मनीष अवस्थी ,एआरपी प्रदीप चतुर्वेदी, श्याम कुमार वर्मा,धनपाल वर्मा, कौशल कुमार दीक्षित एमआरपी नोडल अधिकारी कश्मीर सिंह पाल ,अन्य सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

*डीएम-एसपी ने शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश*

फर्रूखाबाद- समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को अधिकारी तत्काल निस्तारित करें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये बातें जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना समाधान दिवस के मौके पर कही।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना नवाबगंज में जनसमस्याओं को सुना। एवं प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

वी,एच,पी, बजरंग दल ने मनाया संकल्प दिवस

शमशाबाद फर्रुखाबाद l शनिवार को के,के पब्लिक स्कूल तिवारियान मो० चौखंडा नगर पंचायत शमशाबाद में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया l इस दौरान जिला विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल सुदीप कुमार राजपूत, मीडिया प्रभारी वी एच पी बजरंग दल ज्ञान चंद राजपूत,विद्यालय की अध्यापिकाएं वा छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।