*अपरा काशी के पांचाल घाट से कांवड़ियों ने भरा जल, पांडेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर महादेव का किया जलाभिषेक*
फर्रुखाबाद l इतिहास के पन्नों में दर्ज अपरा काशी के नाम से प्रसिद्ध ऐतिहासिक भूमि के पांचाल घाट से रविवार को सैकड़ो कांवरियों ने गंगाजल भरकर हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए कांवरिया कदम से कदम बढ़ाए अपने आराध्य पांडेश्वर नाथ स्थित महादेव के मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए जोश से चले जा रहे थे l
कांवरियों के मुख से महादेव के जयकारे और डीजे की धुन पर बज रहे संगीत के स्वरों के साथ नाचते कूदते हुए चल रहे थे l जनपद में 300 से अधिक छोटे और बड़े मंदिर थे जहां बाबा भोलेनाथ की मूर्तियां स्थापित थीं और लोग वहां पर पूजा अर्चना किया करते थे समय के अतीत ने अपरा काशी के नाम से चर्चित है,अखिल भारत हिन्दू महासभा व जय भोले कमेटी द्वारा एक सामूहिक कमेटी द्वारा यात्रा का आयोजन पांचाल घाट से दुर्वासा ऋषि आश्रम स्वामी ईश्वरकाठ महाराजा द्वारा काँवरों को रेलवे रोड स्थिति पाण्डवेश्वर नाथ महादेव के लिए संसाभिषेक के लिए रवाना किया ।
जिसमे माताओं एवं बहनों संग कई सैकडों की संख्या के 'सतानियों' ने भाग लिए । सभी कापड़ियों ने पाडवे स्वर नाथ पहुंचकर जलाभिषेक किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से विमलेश मिश्रा प्रदेश अध्य अखिल भारत हिन्दू महासभा (युवा), कृति पाठक, जिलाध्यय, प्रमोद द्विवेरी उर्फ भोले, मुनीष मिश्रा, सौरभ भिका, केशन वर्मा, अभिषेक राजदेई जुगनू मिश्रा, सचिन शर्मा, भानु सिंह, दीपक शर्मा, प्रसून पाठक, रश्मि मिश्रा, आरती धीरज पाण्डे, आशु अग्रवाल, विजय अग्रवाल, लक्ष्ी भन्जो विक्रम, प्रियंका वाजदेई, जीतू बाजपेई मोहित सोनू देने, कुल्दीप रशियामिल, राममोक्ष दिव सौरभ , रंजीत एवं आकर पाठक, गैरी, धनि हर्दि आसवाद के जिलों के भी चुकी लोग एवं भी, यात्रा में सम्मिलित हुई ।
Aug 13 2023, 21:09