गिरिडीह:बजरंग बली की प्रतिमा को खंडित कर शहर का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का किया प्रयास;पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी,स्थिति शांतिपूर्ण
![]()
गिरिडीह: जिले में फिर एक बार असामाजिक तत्वों ने शहर में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है।
आज शनिवार की सुबह लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि बजरंगबली की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया है, भारी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और दोषियों को की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तथा नारेबाजी करने लगे। घटना गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोड मौर्यपुरी की है।
बताया गया कि बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को लगी काफी संख्या में लोग इकट्ठे होने गए। लोगों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआई प्रमोद प्रसाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने आसपास के भवनों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।
इस संबंध में पुलिस का मानना है कि यह कार्य असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।
वहीं स्थानीय निवासियों नरेश वर्मा उमेश यादव सनी कुमार सूरज कुमार शंभू यादव राहुल कुमार मिथिलेश कुमार गुड्डू कुमार आदि ने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रतिमा को खंडित करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इधर वातावरण शांतिपूर्ण बना हुआ है।बता दें कि इस तरह के कार्य इससे पूर्व भी गिरिडीह में किए जा चुके हैं।












Aug 12 2023, 13:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.8k