*महिला हॉस्पिटल के कर्मचारियों अधिकारियों ने आंसू भरी आंखों से किया मीरा शुक्ला ( मैट्रन ) का ऐतिहासिक विदाई*
बस्ती/ खलीलाबाद। महिला हॉस्पिटल की चर्चित स्टाफ नर्सों की हेड मैट्रन मीरा शुक्ला का सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने भव्य स्वागत करते हुए उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी स्वास्थ विभाग परिवार ने उन्हें फूलों और कई तरह के उपहार गिफ्ट में दिए कुछ लोगों ने उन्हें चैन और अंगूठी भी भेट किया उनके पति जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं उन्होंने हाथ में अंगूठी पहना कर स्वागत किया । मीरा शुक्ला एक ऐसा नाम है जिन्होंने कई वर्षों तक महिला हॉस्पिटल में बतौर स्टाफ नर्स का कार्य करते हुए सभी मरीजों की निस्वार्थ भावना से सेवा किया।
वहां उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि श्रीमती शुक्ला सभी गरीब मरीजों का स्वास्थ सेवाओं के साथ-साथ उनका पैसे से भी सहयोग करती थी, कर्मचारियों अधिकारियों के साथ बहन,बेटी,की भूमिका निभा कर सभी का ख्याल रखती थी, इसी कारण से उनकी विदाई के समय सभी की आंखों में आंसू थे। वहां के सीएमएस,डॉक्टर, स्टाफ नर्स, और फोर्थ क्लास के कर्मचारियों में डॉ पीके श्रीवास्तव,डॉ सुधांशु त्रिवेदी, तैयब अंसारी,राकेश पांडे, आकाश पांडे, शंभूनाथ शुक्ला, शिव शंकर कुमार , फार्मासिस्ट शैलेंद्र राय,लक्ष्मी कांत पांडे, नीरज श्रीवास्तव, सिस्टर उषा सिंह, अंजुम आरा, सितारा देवी, बबिता मिश्रा,काजल, प्रीतम चौधरी, चंद्रकला, आकांक्षा, नीता, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मक्खन पांडे,साधु शरण, चंदू प्रसाद,प्रभात श्रीवास्तव,आदि सभी कर्मचारियों ने मरीजों ने, उपस्थित मीडिया कर्मियों ने मीरा शुक्ला का तारीफ करते हुए कहा कि इस दौर में ऐसे बहुत कम लोग होते है जो मदर टेरेसा की तरह जाने जाते है ।
मीरा शुक्ला ने कहा कि हमेशा आप सभी का साथ - साथ काम करना, आपका प्यार, स्नेह, मार्गदर्शन याद आएगा जीवन का बहुत सारा अनुभव, आप लोगों से मिली प्रेरणा, को अपने दिल में समेटे जा रही हूं निश्चित रूप से आप सभी हमेशा याद आएंगे इसी तरह से अपनी बहन बेटी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखिएगा ।
Aug 11 2023, 20:07