/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *माटी को घरों से लाकर कलश में की गई संग्रहित किया देश भक्तों को याद* Farrukhabad1
*माटी को घरों से लाकर कलश में की गई संग्रहित किया देश भक्तों को याद*

अमृतपुर l फर्रुखाबाद lआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजेपुर की छात्राओं ने अपने अपने घरों से मिट्टी लाकर अमृत कलश मे संग्रहण की और शुक्रवार को विद्यालय मे वीरों की गाथा का वाचन किया गया।

छात्राओं एवम् कॉलेज स्टॉफ ने वृक्षारोपण किया l इस मौके पर प्रधानाचार्य रिचा यादव, स्वेता, हिमांशी चितेरिया, दिनेश, छात्रा स्तुति शुक्ला, अदिति सिंह, रिया राजपूत आदि लोग मौजूद रहे l

*कायमगंज में 5 स्कूली वाहनों सहित 8 वाहन सीज, वाहनों से 5.43 लाख का जुर्माना वसूला*

फर्रुखबाद l कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग की गई । चेकिंग में 5 स्कूली वाहनों को गंभीर अनियमितता पाने पर कोतवाली में सीज कर दिया गया ।

सीज किए जाने वाले वाहनो में एम ए एस सूरज एकेडमी, राम सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , ए पी पब्लिक स्कूल तथा रामनारायण महिला महाविद्यालय के वाहन शामिल हैं। ए पी पब्लिक स्कूल की बस का कोई भी प्रपत्र वैध नहीं पाया गया तथा उस पर ₹8 लाख का टैक्स भी बकाया था ।

ए पी पब्लिक स्कूल कायमगंज में संचालित एक मारुति वैन को भी स्कूली छात्र ले जाने के अभियोग में सीज कर दिया गया ।

चेकिंग टीम को कायमगंज में एक प्राइवेट कार ड्राइविंग सिखाती हुई मिली,जब उसके प्रपत्र को चेक किया गया तो उसका कोई भी प्रपत्र वैध नहीं था । कार पर मां वैष्णो कार ट्रेनिंग सेंटर, माय कार के सामने कायमगंज, फर्रुखाबाद तथा प्रोपराइटर संजय लिखा हुआ था ।

कार में डबल पेडल लगे पाए गए जो व्यावसायिक रूप से कार सिखाने वाले वाहनों में प्रयोग होते हैं। जनपद में इस नाम का कोई भी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालित नहीं है अतः इनके द्वारा अवैधानिक रूप से स्कूल संचालित किया जा रहा था ।

पूछने पर संजय ने बताया कि उसके द्वारा ड्राइविंग स्कूल के लिए आवेदन किया गया है परंतु अभी तक मान्यता नहीं प्राप्त हुई है । विभिन्न कमियों एवं अनियमितताओं को देखते हुए इस वाहन को भी थाना कोतवाली में सीज कर दिया गया तथा उस पर ₹33 हज़ार का जुर्माना लगाया गया।

जनपद में केवल पांच मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल मान्यता प्राप्त है। इसके अतिरिक्त चेकिंग टीम द्वारा एक वाहन को ओवरलोड माल परिवहन करने के अभियोग में सीज किया गया तथा इसी क्षेत्र में आठ अन्य वाहनों के भी चालान किए गए।

चालान तथा सीज किए गए वाहनों पर रुपए 5.43 लाख का अर्थदंड आरोपित किया गया है।

*एएसपी ने परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली l

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए l

परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा l

एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया l एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

*तहसीलदार की सुरक्षा में लगे होमगार्ड कर्मी मार्ग दुर्घटना में घायल*

अमृतपुर/फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र के कुतलूपुर के पास तहसीलदार कर्मवीर सिंह के होमगार्ड विजेंद्र कुमार निवासी सलेमपुर को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कुतलूपुर के पास घटना हुई l अमृतपुर तहसील के तहसीलदार के होमगार्ड विजेंद्र कुमार ड्यूटी करके वापस अपने घर जा रहे थे। तभी राजेपुर थाना क्षेत्र के कुतलूपुर के पास बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया ।इसकी सूचना तहसीलदार को हुई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे।घायल होमगार्ड को अपनी गाड़ी से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टर ने देखभाल करने के बाद गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

*किसानों के हल्ला बोल प्रदर्शन से कलेक्ट्रेट में लगा जाम, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को सातनपुर मंडी पर सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ एकत्र हुए जहां से ट्रैक्टरों पर तिरंगा और यूनियन का झंडा लहराते और नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया l

किसानों ने कहा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी कोई भी किसान यहां से नहीं जाएगा l आक्रोशित किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी संजय कुमार को दिया है जिसमें यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य ने कहा कि किसानों के हित के लिए 11 सूत्री मांग पत्र कई बार दिए जा चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है l

उन्होंने कहा कि किसानों की 9 एकड़ भूमि 9 एकड़ भूमि अल्लाह नगर उर्फ बढ़पुर एव आवास विकास परिषद द्वारा भूमि अधिग्रहण का प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि को बिना मुआवजा के अधिग्रहण न किया जाए l भूमि का मुआवजा सर्किल रेट के अनुसार प्रत्येक किसानों को दिया जाए l

उन्होंने कहा कि गंगा की बाढ़ से प्रभावित किसानों की जो फसलें नष्ट हुई है उनका मौर्य मुआवजा सर्वे कराकर किसानों को दिया जाए ग्राम सभा बहोरनपुर टप्पा से मैं गंगा के किनारे तटबंध नहर विभाग द्वारा बनाए गए हैं वह तटबंध मानक दिन मानक विहीन हैं इसमें नरवा के कर्मचारियों द्वारा काफी गोलमाल किया गया है इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा कि नवाबगंज क्षेत्र में सट्टा का कारोबार चरम सीमा पर खुलेआम किया जा रहा है सट्टे का कारोबार बंद कराकर सट्टा माफियाओं को के खिलाफ कार्रवाई की जाए l

सैकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टरों से कलेक्ट्रेट पहुंचे l

*प्रधानाध्यापिका के न होने के कारण दो दिन से छात्र-छात्राओं को नसीब नहीं हो रहा भोजन*

शमशाबाद l फर्रुखाबाद l विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलेहपुर पीत धौलेश्वर में दो दिन से छात्र छात्राओं को भोजन का एक निवाला भी नसीब नहीं हुआ है l

नगर पंचायत शमशाबाद के प्राथमिक विद्यालय अलेपुर पीत धौलेश्वर के छात्र छात्राओं से दोपहर का भोजन न बनने के संबंध में पूछा तो छात्र-छात्राओं ने कहा बड़ी मेम नहीं आती है ।

इस कारण दो दिन से मिड डे मील भोजन नहीं बन रहा है l

विद्यालय में शिक्षा मित्र पद पर तैनात बीना शाक्य के बारे में जानकारी की तो बताया कि

वह समय पर विद्यालय आती हैं ।

जब मिड डे मील भोजन के बारे में पूछा तो उन्होंने ने कहा कि दो दिन से नहीं बन रहा है l उन्होंने कहा कि कारण यह है कि प्रधानाध्यापिका का बिद्यालय में न होना है l विद्यालय की प्रधानाचार्य को कुछ दिन पहले ही निलंबित कर दिया गया था l विद्यालय का चार्ज किसी के पास नहीं है।जिस कारण विद्यालय में मिड डे मील भोजन नहीं बन पा रहा है ।

प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर के हेड इंचार्ज शीशराम जो प्राथमिक विद्यालय सैदपुर पिस्तौर से रामखिलाड़ी बाढ़ के चलते 16 जुलाई से प्राथमिक विद्यालय अलेपुर पीत धौलेश्वर में अटैच किए गए।

*गुंडा एक्ट आरोपी को पुलिस ने तमंचा सहित दबोचा*

अमृतपुर ।फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर की पुलिस ने, मुखबिर की सूचना पर गुंडा एक्ट के आरोपी को अवैध तमंचा व कारतूस सहित दबोच लिया है l

पुलिस ने बताया कि रोशन सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह निवासी जिठौली जो कि अपराधी किस्म का व्यक्ति है उसके ऊपर कई धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं l

पुलिस उसकी तलाश मैं जुटी थी, मुखबिर ने थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज को सूचना मिली उस आधार पर थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक उदय नारायण शुक्ला कांस्टेबल दिलीप अमित रवि प्रकाश मुखबिर के बताए हुए स्थान ग्राम जिठौली ठेका देसी शराब के पास पहुंचे ।

पुलिस को देखते ही युवक भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने गांव के अंदर जाने वाली गली से 25 कदम दूरी पर दबोच लिया पकड़े गए युवक ने अपना नाम रोशन सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह बताया तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर तमंचा एक कारतूस बरामद हुआ l

*सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

कायमगंज फरुर्खाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनींद्र कुमार के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सरवर इकबाल सिद्दीकी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में बृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद मैं मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

जिसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती कंचन वाला डॉ दीप्ति यादव मानसिक रोग अधिकारी ने मरीजों को नशे से दूर रहने के बारे में और मानसिक बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ,मुख्य अतिथि शमशाबाद ब्लॉक विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे ह्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद चिकित्सक डॉ अनुनय ने बताया नशे से दूर रहने के लिए और जीवन चुने तंबाकू शराब गुटखा इन सभी चीजों का दैनिक जीवन में सेवन नहीं करना चाहिए गंभीर मानसिक बीमारियां अवसाद के रूप में समाज में देखी जा रही हैं।

स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ नर्स सपना द्वारा रक्तचाप की जांच स्टाफ नर्स रिया श्रीमती आकांक्षा यादव अर्श काउंसलर द्वारा मरीजों की काउंसलिंग और अखिलेश पांडे एनसीडी कार्यक्रम काउंसलर मरीजों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी और प्रचार प्रसार किया महिला चिकित्सक डॉक्टर स्मिता त्रिपाठी द्वारा मरीजों को विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों की जानकारी दी गई।

इस मौके पर चीफ फार्मेसिस्ट राजीव शाक्य फार्मासिस्ट विजय यादव लैब टेक्नीशियन गौरव मिश्रा लोकेंद्र कुमार राजन राव ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक श्री आशुतोष आशुतोष ब्लाक कम्युनिटी कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती साधना मौजूद रही समस्त स्टाफ ने राजकीय कर में योगदान दिया।

*डीएम ने कारदाई संस्था को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश*

फर्रुखबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त कार्यकारी संस्था को निर्धारित समय अवधि में मानक के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। पशुपालन विभाग को पशुओं की 100% ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को प्रथम किस्त का लाभ दिया गया है उन सभी के यहां निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं कार्य संस्था आदि उपस्थित रहे।

*जहानगंज पुलिस ने मोबाइल सहित एक को किया गिरफ्तार, सीओ ने किया खुलासा*

फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते एक अभियुक्त को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है l

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे | अभियान के तहत थाना जहानगंज पुलिस द्वारा चोरी गये मोबाइल VIVO फोन सहित एक अभियुक्त लंकुश उर्फ रघुनन्दन पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम विरायमपुर थाना भौगाँव जिला मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त लंकुश उर्फ रघुनन्दन द्वारा बताया कि प्रदुम्मन राजपूत पुत्र नकुल राजपूत निवाली नीवलपुर थाना मऊदरवाजा एव विवेक सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना निवासी ग्राम धीमरपुर पंचालघाट थाना कादरीगेट के साथ मिलकर रुनी के पास से एक गांव से चोरी किये थे। जिसमे थोडे जेवर कुछ नकद पैसे एव एक मोटर साईकिल मिली थी। फिर हम तीनो लोग अपने घर विरायमपुर भौगाव चले गये थे। उसके बाद मोटर साईकिल व जेवर पैसे आदि लेकर प्रदुम्मन व विवेक सक्सेना मैनपुरी की तरफ चले गये थे। यह फोन मेरे ही पास था ।

उसके बाद पता चला कि विवेक सक्सेना मैनपुरी कोतवाली से चोरी मे पकड़े जाने पर जेल चले गये। इस लिए गुरुवार को अपने साले प्रदुम्मन का पता करने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त

लंकुश उर्फ रघुनन्दन पुत्र हेम सिंह निवासी ग्राम विशदमपुर थाना भीगाव जिला मैनपुरी का रहने वाला है l

थाना जहानगंज टीम ,चौकी प्रभारी राजपूताना, भोलेन्द्र चतुर्वेदी,हे0का0 वीरपाल सिंह ,का0 दुर्गेश कुमार ने गिरफ्तार किया है l