*मलिहाबाद अधिवक्ताओं का एसडीएम के खिलाफ धरना, मनमाने तरीके से काम करने का आरोप*
लखनऊ। एसडीएम मलिहाबाद मीनाक्षी पांडे की कार्यशैली से नाराज तहसील मलिहाबाद के बार के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने कार्यशैली का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं का कहना था कि एसडीएम समय से न्यायालय में नहीं बैठती हैं। समय निर्धारित ना होने के कारण अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सभी न्यायालयों का समय तय होना चाहिए ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमेश्वर दीन गौतम, महामंत्री सजीवन लाल यादव के नेतृत्व में मलिहाबाद बार के सभी सदस्य गुरुवार दोपहर एसडीएम की कार्यशैली से नाराज होकर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम व अन्य सहित सभी न्यायालयों में कोर्ट बैठने का समय निर्धारित नहीं है गुरुवार को अधिवक्ताओं ने 2 घंटे एसडीएम मीनाक्षी पांडे का इंतजार किया गया लेकिन कोर्ट नहीं शुरू की गई जब अधिवक्ता अपने अपने चेंबर चले आए तो एसडीएम न्यायालय में बैठकर सुनवाई करने लगी ।
मनमाने तरीके से कोर्ट चलाने को लेकर नाराज अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्री मांगों के साथ धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने कहा कि गुरुवार की गई सुनवाई को वापस लिया जाए व अविवादित पत्रावलियों को समय से निस्तारित किया जाए व कोर्ट के बाहर 12 बजे तक नोटिस चस्पा की जाए कि न्यायालय की कार्रवाई चलेगी या नहीं।जिसके कारण वकीलों सहित वादकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि मांगे जब तक नहीं मानी जाएंगी तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। इस मौके पर अधिवक्ता जसकरन सिंह, सम्राट सिंह यादव ,राम सिंह यादव, रवि शर्मा, प्रवेश सिंह, सर्वेश यादव, गौरव, उत्तम सुधीर कुमार, सर्वेश रावत, रामनरायन रावत, मो.फरीद ,गोपीचंद कनौजिया, वीरेंद्र सिंह तोमर, ओमवीर, शारिक खान , आनंद दीक्षित, रईस,फुरकान खान , सर्वेश सैनी, मुकेश सैनी, मेवा लाल, रियाज,सुभम, युसूफ, नमन, मुदस्सिर, रामकुमार, किशोरी लाल, हंसराज, श्याम सिंह, सुमित, अमित, अक्षय,सहित सभी अधिवक्ता धरने पर बैठे हैं।
नाराज अधिवक्ता जारी रखेंगे धरना
मलिहाबाद बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं 3 घंटे धरने पर बैठेने के बाद भी एसडीएम द्वारा वार्ता न करने से नाराज अधिवक्ता अनिश्चित कालीन धरना पर शनिवार को भी बैठेंगे व जब तक पांच सूत्री मांगों को पूरा न किया जाएगा धरना व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा अधिवक्ता सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
Aug 09 2023, 20:45