*पैमाइश के बाद भू माफियाओं ने तोडी दीवार, पीड़ित ने लगाई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार*
लखनऊ। जबरा मारे रोवे न दे की कहावत चिनहट थाना क्षेत्र के निजामपुर मल्हौर क्षेत्र म उसे समय देखने को मिली जब खुद की जमीन पर पहुंचे जमीन के मालिक मजदूरों FCको दीवार खड़ा करते समय दबंग भू माफियाओं ने मारपीट कर भगा दिया।
जबकि भूमाफियाओं के खिलाफ जमीन मालिक ने कई बार स्थानीय पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी शिकायत के बाद एसडीएम सदर की अगुवाई में एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर बीते 24 जुलाई 2023 को फिर से जमीन की पैमाइश करवाई थी ।
उसी समय जमीन मालिक ने मेड़बंदी कर ले लिया था बावजूद इसके 9 अगस्त 2023 को दोबारा भू माफियाओं और खुद को आईएएस आईपीएस का प्रतिनिधि बताकर मनोज सिंह, राकेश जयसवाल ,प्रदीप कुमार शुक्ला समेत कई लोग उसी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए और दीवार खड़ी कर रहे मजदूरों को मारकर भगा दिया जिसकी सूचना पीड़ित फुरकान ने सबसे पहले स्थानीय पुलिस को दी लेकिन पीड़ित को पुलिस से कोई राहत नहीं मिली इस संबंध में हेरा सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड के सचिव फुरकान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वह जैसे ही अपनी जमीन पर जाते है वैसे जी मनोज सिंह अपने गुर्गों को भेज देते है और लोकल पुलिस भी प्रार्थी को उसे अपनी जमीन पर जाने से मना करती है।
मनोज सिंह ने लोकल पुलिस को अपने फेवर में मिला कर गुंडागर्दी, जान से मारने की धमकी, एवं हत्या करने की साजिश रच रहे हैं।यही नहीं पीड़ित फुरकान का कहना है कि दबंग भू माफिया किस्म के ये लोग उसकी संपत्ति हड़प लेना चाहते हैं पीड़ित फुरकान ने स्थानीय पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है विपक्षियों ने भी शिकायत की है पूरे मामले की छानबीन की जा रही है
Aug 09 2023, 20:40