*प्रकृति संरक्षण से ही धरती पर जीवन सुरक्षित होगा:एसके शुक्ल आईजीएल बिजनेस हेड*
रमेश दूबे
संतकबीरनगर। इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने जीरो पॉइंट पर वृक्षारोपण कराया और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी विकास यादव (आईएफएस ) रहे और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक प्रोजेक्ट अमिताभ पांडेय भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार रहे। इस मौके पर गरिमामई उपस्थित एस के शुक्ल की रही।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की कपंनी द्वारा निर्धारित तीस हजार पौधरोपण के लक्ष्य को २० अगस्त से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा और अभी तक १७ हजार पौधरोपण किया जा चुका है। रिमझिम बारिश के दौरान ही डीएफवो एवं बिजनेस हेड ने वृक्षारोपण करते हुए आमजनमानस को संदेश दिया की -वृक्षों की जब करोगे रक्षा तभी बनेगा जीवन अच्छा।
इसके साथ ही डीएफवो विकास यादव ने कहा की आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष पर्यावरण में अपना अतुलनीय योगदान देती है। एस के शुक्ल ने ख्य अतिथि को समृति चिन्ह भेंटकर उनके सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया।
इसके साथ ही वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अखिलेश तिवारी को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया और कहा की आपके मार्गदर्शन में सभी पेड़ सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही उप निरीक्षक वन विभाग आशुतोष तिवारी को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सभी अतिथियों के साथ उपस्थित लोगो ने पांच सौ से अधिक वृक्षारोपण किया। प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने सभी अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया और स्वयं दस से अधिक पौधों का रोपण किया।
एस के शुक्ल ने कहा की पेड़ो के बिना जीवन में होगा अंधकार इसलिए सभी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन तीस करोड़ को सफल करने हेतु आगे आना चाहिए। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित किया और सब्बीर अहमद ने उन्हें रोपण कराया। कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मचारी , एनएचआई के कर्मचारी एवं आईजीएल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Aug 09 2023, 20:36