/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री व मकान मालिक की मौत* Farrukhabad1
*अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री व मकान मालिक की मौत*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद ।थाना राजेपुर के तहत हरिहरपुर के सामने फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर आईटीआई कॉलेज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राजमिस्त्री व मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी राजेपुर भेजा गया।

जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ताजपुर निवासी सत्यपाल पुत्र रामभजन उम्र 35 वर्ष जो मंगलवार की सुबह कुतलूपुर सीमेंट लेने के लिए राजमिस्त्री के साथ जा रहे थे। गाड़ी अवधेश उम्र 28 वर्ष पुत्र हरिओम कठेरिया निवासी नगला हूषा चला रहा था आईटीआई कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजेपुर सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर प्रमित राजपूत ने दोनों को मृत घोषित कर दिया सूचना पर उपनिरीक्षक जितेंद्र चौधरी ने मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना की परिजनों को जानकारी मिलते ही सत्यपाल की पत्नी अंबिका बेटा अजय , जयराम मधू और राजमिस्त्री अवधेश की पत्नी लक्ष्मी परिजनों के साथ चिकित्सालय पहुंची जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था l थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं l तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

*भाकियू टिकेट ने ग्रीन हाईवे से जोड़ने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन टिकेट गुट के दर्जनों पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर गाजियाबाद कानपुर ग्रीन हाईवे को फर्रुखाबाद से जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया बाद में केंद्रीय परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा l

यूनियन के मंडल प्रवक्ता रामबरन, सिंह पूर्व प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी ने ग्रीन हाईवे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे l उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद आलू की मंडी सातनपुर एशिया की सबसे बड़ी है फिर भी फर्रुखाबाद मैं विकास नहीं हो पा रहा है और ना ही किसी हाईवे से जोड़ा गया है जिससे यहां पर विकास कार्य नहीं हो सके हैं l

उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने कहा था कि गाजियाबाद से फर्रुखाबाद कमालगंज होते हुए कानपुर ग्रीन हाईवे को स्वीकृत दी गई है लेकिन अभी तक केंद्रीय परिवहन मंत्री का बयान धरातल पर नहीं दिखाई पड़ रहा है l उन्होंने कहा कि इस तरीके के झूठे आश्वासन केंद्रीय मंत्री देते रहे तो आगामी 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में अन्याय के खिलाफ आक्रोश से भरी जनता जवाब देगी l

*एसपी ने एक दर्जन दीवान व सिपाहियो के किए स्थानांतरण*

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एक दर्जन दीवान और सिपाहियों के स्थानांतरण किए हैं l पुलिस अधीक्षक ने मीडिया सेल के मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार को थाना मऊदरवाजा कौशलेंद्र नारायण को थाना कादरी गेट एवं सत्येंद्र कुमार का कोतवाली सदर मैं स्थानांतरण किया ।

सीओ अमृतपुर कार्यालय के मुख्य आरक्षी नीरज कुमार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक के पद पर भेजा गया है l सीओ मोहम्मदाबाद कार्यालय के आरक्षी मनोज कुमार की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक पद पर तैनाती की गई। थाना मऊदरवाजा के आरक्षी अजय कुमार व थाना कादरीगेट के आरक्षी अभिषेक कुमार को मीडिया सेल भेजा गया।

पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी मसरूर हसन की सीओ अमृतपुर कार्यालय में तैनाती की गई।

पुलिस लाइन से नेकपाल मुख्य आरक्षी अरविंद, आरक्षी सिद्ध गोपाल, आरक्षी मोहित कुमार एवं आशुतोष कुमार का तबादला यातायात शाखा में किया गया है।

*खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने बिना लाइसेंस के मीट बेचने वालों के किए चालान*

फर्रुखाबाद l एफएसडीए०/ ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत मीट विक्रेताओं के चालान किए l नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में तथा कोतवाल अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में पुलिस बल कोतवाली सदर के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अन्तर्गत मोहल्ला डबग्रान फर्रुखाबाद स्थित मीट प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गयी।

मोहल्ला डबग्रान, फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (मीट शाप) (विक्रेता / खाद्य कारोबार कर्ता / मालिक मोहम्मद नाजिम पुत्र मोहम्मद इकराम कुरैशी, निवासी मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खाँ, फर्रुखाबाद को बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करने पर चालान किया गया। मोहल्ला उबग्रान फर्रुखाबाद स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (मीट शाप) (विक्रेता / खाद्य कारोबार कर्ता / मालिक रूकसार पुत्र अनवर कुरैशी निवासी मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खाँ, फर्रुखाबाद को बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये l

खाद्य व्यवसाय करने पर चालान किया गया।मोहल्ला उबग्रान, फर्रुखाबाद,स्थित खाद्य प्रतिष्ठान (मीट शाप) (विक्रेता / खाद्य कारोबार कर्ता / मालिक मोहम्मद आमिर पुत्र श्री कय्यूम निवासी मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां, फर्रुखाबाद को बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करने पर चालान किया गया। मोहल्ला उबग्रान, फर्रुखाबाद, स्थित खाद्य प्रतिष्ठान कुरैशी मीट शॉप विक्रेता/ खाद्य कारोबार कर्ता- हाशिम पुत्र नाजिम निवासी खटकपूरा सिद्दीकी, फर्रुखाबाद, खाद्य कारोबार कर्ता / मालिक कामरान कुरैशी पुत्र श्री असलम कुरैशी निवासी खटकपुरा सिद्दीकी, फर्रुखाबाद को बिना खाद्य पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य व्यवसाय करने पर चालान किया गया।

*आई जी आर एस की रैंकिंग प्रभावित करने वाले विभागों से मांगा जाए स्पष्टीकरण :डीएम*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई जी आर एस निस्तारण से सम्बंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन ऑफिस पहुंचकर सर्वप्रथम आईजीआरएस चेक करें। निस्तारण भी अपनी निगरानी में ही कराना सुनिश्चित करे। शिकायत डिफाल्टर होने से तीन दिन पूर्व ही आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण/ सुस्पष्ट निस्तारण आख्या अपलोड करना सुनिश्चित किया जाए, ताकि श्रेणी में शिकायत वापस ना आए।

जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण डिफाल्टर संदर्भ का निस्तारण नहीं हो सका और जिले की रैंकिग प्रभावित हुई उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए और सही जवाब ना मिले तो कठोर/ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होने कहा कि आई जी आर एस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही/ शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

*सिद्ध दोष 5 बंदियों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू*

फर्रुखाबाद l सिद्ध दोस के 5 बंदियों की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है l उप जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिस किसी व्यक्ति को इन बंदियों के बारे में जो भी सबूत या कुछ जानकारी हो तो 8 से16 अगस्त तक उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के न्यायालय में उपस्थित होकर सबूत पेश कर सकते हैं l

उन्होंने बताया कि सिद्ध दोष बंदी अनोखेलाल पुत्र मुंडे जमादार कबीरपुर थाना सौरीख कन्नौज,अयोध्या उर्फ अज्जूदी पुत्र सोनी बलीपुर थाना कंपिल फर्रुखाबाद, अब्दुल सत्तार पुत्र अलाउद्दीन कटरा साहब खा कोतवाली जनपद इटावा, राजेश पुत्र कुंवर पाल हकीम गंज थाना पटियाली एटा कासगंज और शिव कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद कस्बा व थाना औरास जनपद उन्नाव बंदी है जिनके बारे में न्यायालय में पेश होकर जानकारी दे सकते हैं l

*युवा उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से की दहेज मांगने वालों पर कार्रवाई की मांग*

फर्रुखाबाद l युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें कहा है कि दहेज मांगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए यही नहीं उनके घरों पर बुलडोजर चलाकर मकानों को ध्वस्त किया जाए l

उन्होंने कहा कि जिससे कभी भी किसी बेटी की जिंदगी बर्बाद ना हो सके दहेज की खातिर बेटियों को जलाकर मारने वाले और उनको छोड़ने वाले लोगों के कार्यवाही किए जाने की मांग की है l इस मौके पर गोविंद वचन सलमान खान अंजू सुल्तानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे l

*पूर्व विधायक की देखरेख में जिला कॉंग्रेस कार्यकारिणी गठन पर हुई चर्चा*

फर्रुखाबाद। सोमवार को पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के कायमगंज स्थित आवास जाकिर महल पर जिला कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी,प्रकाश प्रधान प्रदेश महासचिव, अरुण यादव प्रदेश सचिव की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया।मणिपुर की घटना पर मौन किया और उसके बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने की खुशी में कार्यकर्ताओं को मिठाइयां खिलाकर मुंह मीठा किया।खुर्शीद ने कहा कि मणिपुर की घटना बहुत ही निंदनीय और दिल को झकझोर देने वाली घटना है।

भारतीय जनता पार्टी इस पर बात नहीं करना चाहती है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद पहुंचाने के बाद ही यहां के सांसद और विधायक को बाढ़ पीड़ितों का दुख दर्द याद आया।

लुईस खुर्शीद ने बताया राहुल गांधी से प्रेणा लेकर मेरे पुत्र उमर ख़ुर्शीद 2 अक्टूबर को ग्रह इलाक़े कायमगंज मे जाकिर महल से ध्वजारोहण करने के बाद फर्रुखाबाद जोड़ो यात्रा का आग़ाज़ ! किया जाएगा l

इस बात को सुन कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा,पुन्नी शुक्ला,उज़ैर ख़ान ,अनिल मिश्रा ,मास्टर त्रिवेदी,अंकुर मिश्रा,वासिउज्जमा ख़ान खुशहाल मियां , पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी, धर्मेंद्र शाक्य , पूर्व चेयरमैन उम्मीदवार वसीम मिर्जा , मोहम्मद सहीम आदि , कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

*विद्युत लाइन खिंचवाने की मांग, ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत हुसैनगंज कुतुबपुर बघार निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि मोहल्ले में विद्युत नहीं है l सर्वे कराकर विद्युत लाइन खिंचवाने की गुहार लगाई है l

इस दौरान ग्राम पंचायत जीरागौर की प्रधान अजरा बेगम पुत्र सीबू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा है कि गांव में विद्युत आ रही है ,मोहल्ले में कनेक्शन होते हुए भी बिजली विभाग द्वारा विद्युत लाइन नहीं खींची गई जिसके चलते गली में रहने वाले लोग विद्युत कनेक्शन न होने से वंचित हैं l

यह सभी लोग विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं ग्रामीणों ने कहा कि जो केवल पड़ी हुई है उसे गांव के लोग कुछ लोग घरों से निकलने पर केवल को काट डालते हैं जिससे विद्युत कई कई घंटे तक बंद हो जाती है इस पर भी कार्रवाई की जाने की मांग की है l इस मौके पर सुबोध कुमार रवि कुमार ओंकार सिंह केशव कुमार सुभाष चंद्र मुकेश आदि लोग मौजूद रहे l

*भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में जनपद आगरा के बटेश्वर में 1146 लाख रूपये की लागत से सांस्कृतिक संकुल का निर्माण कार्य पूरा*

लखनऊ। संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश के तहत लखनऊ में लोक एवं जनजातीय संग्रहालय के निर्माण के लिए 9 करोड़ 32 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इसी प्रकार अयोध्या शोध संस्थान में तुलसी स्मारक को अत्याधुनिक स्वरूप देेेने के लिए 1020.55 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।लखनऊ में निर्माणाधीन जनजातीय संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है तथा अयोध्या में तुलसी स्मारक का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में जनपद आगरा के बटेश्वर में सांस्कृतिक समारोह के आयोजन के लिए स्मृति संकुल का निर्माण 1146 लाख रूपये की धनराशि से किया गया है। इसकी गुणवत्ता की जांच क्यूसीआई कराने के निर्देश दिये गये हैं। जयवीर सिंह ने बताया कि वृंदावन शोध संस्थान के भवन का जीर्णोद्धार 470 लाख रूपये की धनराशि से पूरा कराया गया है। इसकी गुणवत्ता जांच के लिए क्यूसीआई से कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा ग्राम सालेह नगर तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ में भूमिदेव स्थान घटघटा बाबा पर प्रेक्षागृह के निर्माण के लिए 251.69 लाख रूपये अवमुक्त किये गये हैं। इसका भी कार्य लगभग 83 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसकी भी गुणवत्ता की जांच किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि जनपद बलिया विधान सभा क्षेत्र रसड़ा में स्थित नाथ बाबा मेला मैदान में रिटेनिंग वाल की मरम्मत तथा विभिन्न स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए 105 लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इसका निर्माण उप्र पर्यटन विकास निगम लि द्वारा कराया जा रहा है। इसके अलावा जनपद लखनऊ में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण 3276 लाख रूपये से कराया जा रहा है। इसके सारे कार्य 95 प्रतिशत तक पूरे हो गये हैं। जयवीर सिंह ने बताया कि संत कबीर अकादमी की स्थापना मगहर जनपद में 2471.05 लाख रूपये से कराया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य 85 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन योजनाओं में कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता का पालन अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही थर्ड पार्टी द्वारा गुणवत्ता की जांच कराने के बाद ही क्लोजर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है।