/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *ग्राम न्यायालय का उच्च न्यायालय का स्थापना, न्यायमूर्ति ने फीता काटकर किया शुभारंभ* Farrukhabad1
*ग्राम न्यायालय का उच्च न्यायालय का स्थापना, न्यायमूर्ति ने फीता काटकर किया शुभारंभ*

फर्रुखाबाद- तहसील अमृतपुर में ग्राम न्यायालय की स्थापना हुई जिसका लोकार्पण उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। तहसील परिसर में सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र,उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने माननीय न्यायमूर्ति का बुके देकर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीण न्यायालय के लोकार्पण से पहले माननीय न्यायमूर्ति ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और वेद मंत्रों के उच्चारण के बाद नारियल फोड़कर ग्रामीण न्यायालय का भव्य लोकार्पण किया गया।जिसके बाद न्यायमूर्ति योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया।

ग्राम न्यायालय के आ जाने से अधिवक्ताओं में साथ ही ग्रामीण जनता में खुशी देखने को मिली। अधिवक्ताओं ने बताया है कि ग्रामीण न्यायालय के आ जाने से घरेलू हिंसा, सिविल दीवानी जैसे 25000 मूल्यांकन तक के मुकदमों की सुनवाई अमृतपुर ग्राम न्यायालय में ही हो सकेगी। साथ ही तहसील अमृतपुर में कार्य बढ़ेगा जिससे तहसील में बैठने वाले अधिवक्ताओं को भी सहूलियत होगी।अधिवक्ताओं के कार्य में भी इजाफा होगा।

न्यायालय के लोकार्पण से पहले संपूर्ण समाधान दिवस का भी आयोजन किया गया जिसमें कुल 48 शिकायतें आई। अमृतपुर तहसील में शनिवार को पूजा अर्चना के साथ न्यायमूर्ति डॉ योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा ग्राम न्यायालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया l ग्राम न्यायालय का शुभरंभ होते ही क्षेत्र के लोगों और क्षेत्रीय अधिवक्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है l न्यायालय शुभारंभ के दौरान न्यायमूर्ति ने तहसील प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा जनपद न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी ग्राम न्यायालय मजिस्ट्रेट विजय रतन गौतम उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह एवं अन्य न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे l

*शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान*

फर्रुखाबाद- इटावा बरेली हाईवे पर पसनिंगपुर के पास शार्ट सर्किट से ट्रक में लगी भीषण आग लग गई। आग लगने पर ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

आनन-फानन में ट्रक चालक ने कूदकर जान बचाई। करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक में लदी मैदा में से करीब 10 कुंटल से अधिक सूजी मैदा भी जल गई है। ग्राम नहरईया निवासी श्याम पाल ट्रक में 500 बोरी मैदा लाद कर धौलपुर राजस्थान के लिए निकले थे। मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है।

*कालिंदी एक्सप्रेस को दुल्हन की तरह सजाकर भेजा प्रयागराज, सांसद ने दिखाई हरी झंडी*

फर्रुखाबाद- प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को काफी लंबे समय से इंतजार था शनिवार को इंतजार खत्म हुआ और सांसद ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए कालिंदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl प्रयागराज के लिए शनिवार से कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई।

दुल्हन की तरह सजी ट्रेन को भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नए रूट पर जाने के लिए कालिंदी एक्सप्रेस के इंजन को दुल्हन की तरह फूल मालाओं से सजाया गया। कालिंदी एक्सप्रेस फर्रूखाबाद से सुबह 6 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। फर्रुखाबाद के लोगो को अब प्रयागराज जाने के लिए मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस मौके पर भीड़ ने भाजपा जिंदाबाद योगी, मोदी जिंदाबाद, भाजपा सांसद जिंदाबाद के नारे लगाए।

*आयुर्वेदिक चिकित्सालय में डॉक्टर छुट्टी पर, मरीजों को नहीं मिल रही दवाएं*

अमृतपुर। फर्रुखाबाद । कस्बा अमृतपुर के मौजा खजुरिया स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर समय से पहले ही अस्पताल से चले जातै हैं जिससे मरीजों को बिना दवा के ही निराश होकर वापस आना पड़ रहा है। पूरे गंगापार क्षेत्र के लोग इन दिनों बाढ़ से पीड़ित है। बाढ़ के पानी के कारण बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।

कस्बे में ग्रामीणों को पीएचसी अमृतपुर और आयुर्वेदिक चिकित्सालय का ही सहारा है। जानकारी पर पता चला कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर शैफाली भदौरिया इन दिनों छुट्टी पर है। अस्पताल का चार्ज योग टीचर रंजीत के पास है। योग टीचर रंजीत के समय से पहले ही अस्पताल से चले जाने के कारण मरीज बिना दवा के अस्पताल से वापस लौट रहे हैं। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अमृतपुर में ग्रामीण राजू पुत्र ओमपाल सिंह निवासी लीलापुर दवाई लेने के लिए अस्पताल में आया लेकिन अस्पताल में किसी भी डॉक्टर के ना होने से उसको बिना दवाई के ही वापस आना पड़ा।

अस्पताल में ही तैनात कर्मचारी सुनीता से जब पूछा गया कि वर्किंग टाइम में दवाई कौन दे रहा है तो उसने बताया कि डॉक्टर शेफाली भदौरिया अभी छुट्टी पर हैं और योग टीचर रंजीत आधे घंटे पहले अस्पताल से जा चुके हैं। जब सुनीता से पूछा गया की मरीजों को दवाई कौन दे रहा है तो उसने बताया कि किसी के ना होने से दवाई कल ही मिलेगी।

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में लापरवाही के चलते ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मौन है।

*20 गैस वितरकों को जिला पूर्ति अधिकारी दिया नोटिस*

फर्रूखाबाद l प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 अगस्त 2023 को बैठक आहूत की गई थी ।

बैठक में निर्धारित किया गया था कि संबंधित निकटतम बैंक शाखा में अधिकारी कर्मचारी से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक करवा कर सूचना प्रतिदिन 5:30 बजे तक विभागीय ग्रुप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ,परंतु निर्धारित प्रारूप पर सूचना आज तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

इस संबंध में कार्यालय में शुक्रवार को एक बैठक अपराहन 12:00 बजे आहूत की गई थी जिसमें निर्धारित प्रारूपों से संबंधित सूचनाओं सहित प्रतिभा किए जाने के निर्देश दिए गए थे परंतु 20 गैस वितरकों द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया और न ही वांछित सूचनाएं कार्यालय में उपलब्ध कराई गई ।

जिससे स्पष्ट है कि गैस वितरकों द्वारा केंद्र सरकार की योजना में किसी भी प्रकार की कोई भी जा रही है एवं प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार से लिंक कराने में अनावश्यक रूप से व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जो कि उच्च अधिकारी के आदेश निर्देशों की अबहेलना परिलक्षित हो रही है l

इस संबंध में जनपद के बीस गैस स्वामियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है l साथ ही निर्देशित किया गया है कि वह अपना लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित तीन दिवस के अंदर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करें l

*प्रतियोगी परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग*

अमृतपुर। फर्रुखाबाद।क़स्बा स्थित कृष्णा कंप्यूटर कोचिंग सेंटर पर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़कर परीक्षा में प्रतिभाग किया।

बच्चों को लिखित व ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा कराई गई। इसमें मुख्य भूमिका डॉअनूप कुमार यादव व प्रमोद कुमार यादव अनुज प्रताप सिंह सोमवंशी द्वारा निभाई गई । जिसमे जिसमें 3 शिफ्टों में पेपर कराया गया।

डॉ अनूप सिंह यादव द्वारा बताया गया कि इनाम का वितरण जिला अध्यक्ष मोनिका यादव व बड़े भाई यशवीर आर्य (जिला पंचायत सदस्य) द्वारा किया जाएगा। डॉ अनूप सिंह यादव ने बताया है कि कृष्णा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट अमृतपुर की तरफ से आयोजित कराए जाने वाले 2023 प्रतियोगी परीक्षा की विद्यार्थियों को पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा व कंप्यूटर डिप्लोमा फ्री कराया जाएगा। डॉ अनूप सिंह यादव ने बताया जिलाध्यक्ष मोनिका यादव द्वारा गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा।

जिसमें जिला अध्यक्ष मोनिका यादव, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह , प्रमोद सिंह यादव, अनुज प्रताप सिंह आज लोगों के संरक्षण में यह परीक्षा आयोजित की गई है। जिसमें सत्यम औदिज्य, विशाल गहलवार, शिवेंद्र मिश्रा , प्रमोद कुमार, राममुरारी शुक्ला आदि लोगों ने मौके पर उपस्थित रहकर परीक्षा संपन्न कराई।

*अंतरराष्ट्रीय तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, दो लाख रूपए का 20 किलो गांजा बरामद*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत SOG/ सर्विलास / थाना कमालगंज पुलिस ने दो अभियुक्तगणों को 20 किलो नाजायज गांजा सहित गिरफ्तार किया l एक बाइक को भी बरामद करने के बाद सीज कर दिया है l

शुक्रवार को शुक्रवार को पुलिस लाइन फतेहगढ़ सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 20 किलो गांजा जिसकी बाजारी कीमत दो लाख रुपए हैं साथ ही एक बाइक को पकड़ने के बाद सीज कर दिया गया है l

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि

थाना कमालगंज / SOG/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को खुदागंज सीमा पर

जनपद कन्नौज काली नदी पुल से पहले हनुमान मंदिर खुदागंज चैक पोस्ट से दो अभियुक्त विनोद पुत्र वीरा निवासी रंगीयन पुरवा तिलिया सराय मीरा कोतवाली सदर कन्नौज जिला कन्नौज और सर्वेश पुत्र प्यारेलाल निवासी लुधपुरी निकट गौरी शंकर मन्दिर कोतवाली सदर जिला कन्नौज को 20 किलो नाजायज गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख रूपए है और एक बाइक भी बरामद की है l

पूछताछ का विवरण:- अभियुक्तगण विनोद व सर्वेश द्वारा पूछने पर बताया कि दिनांक 04.08.23

को हम दोनों गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से गांजा लेकर आ रहे थे तथा इस गांजा को बेचकर पैसे कमाने के उद्देश्य से जनपद फर्रुखाबाद लेकर जा रहे थे।

थाना कमालगंज / SOG/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा खुदागंज सीमा से पहले हनुमान मंदिर खुदागंज बैरियर पर 20 किलो नाजायज गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग दो लाख रुपए कीमत ,एक बाइक को सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्त विनोद व सर्वेश द्वारा पूछने पर बताया कि

को हम दोनों गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से गांजा लेकर आ रहे थे तथा इस गांजा को बेचकर पैसे कमाने के उद्देश्य से जनपद फर्रुखाबाद लेकर जा रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त विनोद पुत्र वीरा निवासी रंगीयन पुरवा तिलिया सराय मीरा थाना कोतवाली सदर कन्नौज जनपद

कन्नौज, सर्वेश पुत्र प्यारेलाल निवासी लुधपुरी निकट गौरी शंकर मन्दिर थाना कोतवाली सदर कन्नौज जनपद कन्नौज

20 किलो नाजायज गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख रूपये, एक बाइक सहित अभियुक्त विनोद पुत्र वीरा और अभियुक्त सर्वेश पुत्र प्यारेलाल को गिरफ्तार किया है और इन दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है l थाना कमालगंज गिरफ्तार करने वाली SOG टीम में निरीक्षक अमित गंगवार,का पुण्येन्द्रविक्रम सिंह, हे0का0 गजराज सिंह, हे0का0 प्रवीण सिंह, हे0का0 अजीत गौतम, का) रामू यादव,का0 अमरनाथ वर्मा,का0 कुमार,मु0आ0 चालक अवधेश कुमार,गिरफ्तार करने वाली थाना पूलिस टीम:-थानाध्यक्ष राजेश राय थाना कमालगंज ,उ0नि0 कैलाश बाबू 3. का0 धर्मेन्द्र कुमार चौधरी,का0 कुणाल कुमार मौजूद रहे l

*एसपी ने परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण*

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली l इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए l

परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा l एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया l एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

*पूर्व सैनिक के पुत्र ने अपने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी*

फर्रूखाबाद l पूर्व सैनिक के पुत्र ने घर में रखी डबल बैरल बंदूक से स्वयं अपने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है l घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल एव सबूत जुटाने शुरू कर दिए है l

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में शुक्रवार कि सुबह पूर्व सैनिक के पुत्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर लेने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है l मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुट गई है l पूर्व सैनिक राकेश दुबे कुछ दिन पूर्व सेना से रिटायर होने के बाद दिल्ली पुलिस में जॉइनिंग कर ली है l पूर्व सैनिक के बेटे सौरभ ने सुबह दोनाली लाइसेंसी बंदूक से गोली मार आत्महत्या कर ली है l मृतक की सैनिक स्कूल में नौकरी लग गई थी l सिर्फ जॉइनिंग होनी थी l

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस घटना की बजह का लगा सुराग रही है l घटना को लेकर परिवार के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं l फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुच कर बैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं l आत्महत्या में प्रयुक्त बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है l

पूर्व सैनिक राकेश दुबे का 24 वर्षीय पुत्र सौरभ रात में मां कृष्णा देवी के कमरे में सोया हुआ था, सुबह करीब सौरभ 4 बजे सौरभ पिता की डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक लेकर छत के जीने पर गया और जीने में ही चेहरे की ओर बंदूक की नाल रखकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मां कृष्णा देवी जीने पर गई तो खून से लथपथ बेटे को देखकर बेहोश होकर गिर पडी l

सूचना मिलने पर सीओ सिटी एवं कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई lपिता रिटायरमेंट के बाद दिल्ली में नौकरी करते हैं बड़ा भाई आलोक सिखलाई रेजीमेंट फतेहगढ़ में मेजर पद पर कार्यरत है। मां कृष्णा देवी एक प्रायमरी स्कूल में शिक्षक हैं बहन सोनी की शादी हो चुकी है।

परिजनों ने पुलिस को शव का पंचनामा भरने से यह इंकार कर दिया है कि पिता राकेश दुबे के आने पर ही ही पंचनामा की कार्यवाही करने की बात कही है l

*मानसिक स्वास्थ्य शिविर का भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ*

फर्रुखाबाद । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीएचसी कमालगंज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। इसके साथ ही शिविर में 260 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनको उचित सलाह और दवा भी दी गई

विधायक ने कहा कि मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए क्योंकि इलाज कराने से ही मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।

विधायक ने कहा कि समस्त जन मानस को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेने की अपील की lसाथ ही बताया जब तक हमारा मन मस्तिष्क स्वस्थ नहीं होगा तब तक हम स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं कर सकते है | अत: प्रत्येक मनुष्य की जिम्मेदारी बन जाती है की वह मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो साथ ही अपने घर परिवार , आस पड़ोस में सबको इसके प्रति जागरूक करे |

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने शिविर में आये जनमानस और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बताया कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में बदलाव आना , नशे का आदी हो जाना, बेहोशी आना, सिर में भारीपन, किसी काम में मन न लगना आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं । इस तरह के लक्षण प्रतीत होने पर मनोचिकित्सक को दिखाएं l डॉ दलवीर ने बताया कि मोबाइल का अधिक प्रयोग लोगों को मानसिक रोगी बना रहा l इसके अति प्रयोग से बचें, अपनी नियमित दिनचर्या में सुधार लाएं समय पर भोजन करें, उचित नींद लें और व्यायाम करें ।

मनोवैज्ञानिक नर्स अखिलेश कुमार ने कहा कि मानसिक रोग, कई तरह की मानसिक समस्याओं के कारण हो सकते हैं। इसकी वजह से इंसान की मनोदशा, व्यवहार और सोच पर नकारात्मक असर पड़ता है। डिप्रेशन, चिंता, स्ट्रेस और स्किजोफ्रेनिया जैसी समस्याएं मानसिक बीमारी कहलाती हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को इलाज के साथ-साथ अपनों के सहयोग की भी जरूरत होती है।

मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा टेली मानस प्रोग्राम के तहत हेल्पलाइन द्वारा 1800 914 416 या 14416 यह टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है l इस नम्बर के द्वारा कभी भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं l इस सेवा को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित और अधिकृत काउंसलर की नियुक्ति की गई है |

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय यादव ने कहा कि आज अधिकतर लोग काम कि अधिकता के कारण अपने लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं इसलिए लोग तनाव ग्रस्त होते का रहे हैं इससे बचने के लिए हमें अपने लिए भी समय निकालना पड़ेगा lकमालगंज की रहने वाली 40 वर्षीय बबिता ने बताया कि उनका 16 वर्षीय पुत्र को काफी समय से नींद नहीं आ रही है और रात में उठ कर बैठ जाता है, इस वजह से किसी भी काम में मन नहीं लगता है, हर वक्त चिडचिडापन व घबराहट रहती है |

आज इस शिविर में पुत्र की काउंसलिंग की गयी और साथ ही व्यायाम करने, मोबाईल पर ज्यादा समय व्यतीत ना करने की सलाह और संतुलित भोजन की बारे में जानकारी दी गई l इस दौरान उप अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर , जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला, डॉ अमित मिश्रा जिला समन्वयक आयुष्मान योजना , पवन प्रताप फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफिसर व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधन टीम मौजूद रही ।