/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत मुकेश सहनी पहुंचे पूर्वी चंपारण, लोगों ने किया भव्य स्वागत Motihari
निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत मुकेश सहनी पहुंचे पूर्वी चंपारण, लोगों ने किया भव्य स्वागत

मोतिहारी : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत आज पूर्वी चंपराण के केसरिया पहुंचे। जहाँ चम्पारण सीमा जगिरहाँ पर समाज सेवी वरुण सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वही पितांबर चौक, महम्मदपुर, नयागांव होते हुए सेम्भुआपुर पहुंच कर एक जन सभा को संबोधित किया। 

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सहनी ने साफ संदेश दे दिया कि उन्हें निषाद आरक्षण के अलावा कोई शर्त मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नहीं बनना, हमें निषाद आरक्षण चाहिए। 

उन्होंने लोगों को अपने समाज के लिए संघर्ष करने तथा साथ देने की अपील करते हुए कहा कि आज तक आपने अन्य पार्टी को वोट देते आए हैं। लेकिन ये कभी भी आपके परेशानी में नहीं आए। आपके हक अधिकार की बात तक नहीं की। उन्होंने कहा कि आज हम आपके हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। 

मुकेश सहनी ने कहा कि आप अपने बेटे को अपने पार्टी को वोट दीजिए, तभी वह आपका हक और आपका अधिकार दिलाएगा। वही पार्टी के जिला सचिव व पार्षद पति विनोद कुमार वेदर्दी ने गाना के माध्यम से पार्टी का गुणगान किया तथा अपने समाज के लोगों को पार्टी मजबूत करने का अवहान किया।

मौके पर सीमा कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अशोक सहनी, प्रखंड अध्यक्ष गनु सहनी, अर्जुन सहनी, अजय कुमार चौधरी, मंजय सहनी, साजिद अंसारी, मुखिया चन्देश्वर सहनी समेत कई लोग उपस्थित थे।

कालाजार उन्मूलन को लेकर गठित छिड़काव दल कर्मियों के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

मोतिहारी : कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छिड़काव दल के गठन के साथ ही कर्मियों को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षित होकर वे सही मात्रा में दवा छिड़काव कर कालाजार के वाहक बालू मक्खियों को समाप्त कर जिले को कालाजार मुक्त बना सकें।

इस संबंध में जिले के वेक्टर नियंत्रण रोग पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले के 26 प्रखंडों ( घोड़ासहन को छोड़कर ) बाकी चिह्नित स्थानों पर आईआरएस दूसरे चक्र का छिड़काव प्रारम्भ होगा, जो अगले 60 कार्य दिवस तक चलेगा। इस अभियान की सफलता के लिए बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। 

प्रभावित स्थानों पर छः फीट तक होगा छिड़काव

-भीबीडीसीओ डॉ शर्मा एवं पिरामल के डीपीओ मुकेश कुमार ने बताया कि कालाजार प्रभावित स्थानों में घरों की दीवारों, गौशाला व अन्य स्थानों पर छः फीट तक दलकर्मी छिड़काव करेंगे। उन्होंने लोगों से घरों के आसपास साफ सफाई करने की बातें बताई । वहीं भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार ने कालाजार के लक्षण की जानकारी देते हुए बताया कि बालू मख्खी के काटने से कालाजार होता है। जिसमें 14 दिनों से अधिक बुखार आना, भूख कम लगना, शरीर में पीलापन और वजन घटना, तिल्ली और लिवर का आकार बढ़ना, त्वचा सूखी, पतली होना आदि कालाजार के मुख्य लक्षण हैं। इससे पीड़ित होने पर शरीर में तेजी से खून की कमी होने लगती है। ऐसे रोग के लक्षण होने पर सरकारी अस्पताल में जाँच कराएं। इलाज व दवाओं की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध है। 

मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी,शिविर प्रभारी विनोद राम सहित जिले के मोतिहारी, कल्याणपुर, केसरिया, कोटवा, हरसिद्धि, पकड़ीदयाल, आदापुर, नरकटिया व अन्य प्रखंडों के दलकर्मियों उपस्थित थे।

आगामी स्वतंत्रता दिवससमारोह के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

मोतिहारी : आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को अपर समाहर्ता ,मोतिहारी की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस( 15 अगस्त 2023) समारोह के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान, मोतिहारी में माननीय मंत्री, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ,बिहार सरकार -सह- प्रभारी मंत्री , पूर्वी चंपारण के द्वारा झंडातोलन किया जाएगा। विभिन्न पदाधिकारियों के उपस्थिति में चिन्हित महादलित टोलों में झंडातोलन हेतु किया जाएगा ।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शहर की साफ सफाई /महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम/स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित करने/ प्रभात फेरी/ प्रेक्षागृह मोतिहारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम/ गांधी मैदान मोतिहारी में परेड, फैंसी फुटबॉल मैच/राष्ट्रीय गान /गांधी मैदान में मंच निर्माण/ रंगाई पुताई एवं बैरिकेडिंग /वीआईपी , प्रेस दीर्घा आदि की पूर्व तैयारी संबंधित पदाधिकारी ससमय सुनिश्चित करेंगे ।

स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर दिनांक 15 अगस्त 2023 को सभी बूचड़खाना बंद रहेंगे।

इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थें।

ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के राज्य सम्मेलन मैं पूर्वी चंपारण से भाग लेंगे 18 अधिवक्ता


मोतिहारी : ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन 5एवं 6 अगस्त 2023 को छपरा में आयोजित है। जिसमें पूरे राज्य से अधिवक्ता प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं ।जिसमें भाग लेने के लिए पूर्वी चंपारण जिला कमिटी 18अधिवक्ता को चयनित किया है।

ये अधिवक्ता ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के राज्य काउंसिल के चुनाव में भी भाग लेंगे। तथा जिले में अधिवक्ताओं के समस्याओं पर उक्त सम्मेलन में प्रस्ताव रखेगें और अगले सत्र के लिए नई राज्य काउंसिल का चुनाव भी करेंगे ।उक्त निर्णय ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के जिला कमेटी के बैठक में लिया गया। 

उक्त बैठक जिला विधिक संघ स्थित न्यू हॉल 2 में संगठन के उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र के अध्यक्षता एवं महासचिव अरुण कुमार सिंह के संचालन में संपन्न हुई। 

बैठक में विगत कार्यों का प्रतिवेदन महासचिव अरुण कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया । जिस पर केशव नाथ तिवारी ,मोहम्मद जावेद अख्तर, राकेश कुमार श्रीवास्तव, ध्रुव राय, मनोज कुमार तिवारी ,अनूप कुमार चौधरी, संजीव कुमार सिंह ,नागेश्वर तिवारी, सुमन कुमार मिश्र, नूतन कुमारी ने विधिवत बहस से संपुष्ट किया तथा अधिवक्ताओं के सवाल पर जिला में एक सेमिनार करने एवं आंदोलन करने का प्रस्ताव पास किया गया। 

अधिवक्ता रणवीर कुमार के साथ सदर अस्पताल मोतिहारी परिसर में दुर्व्यवहार किए जाने के लिए सिविल सर्जन मोतिहारी के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक संघ के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दिये जाने के बाद बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में NCORD से संबंधित जिलास्तरीय समिति की हुई बैठक, इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा

मोतिहारी : आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में NCORD से संबंधित जिलास्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में निम्न बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई:-

चर्चा के क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), मोतिहारी द्वारा जिला पुलिस द्वारा विगत माह मे NDPS ACT के तहत की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया गया।

बैठक में उपस्थित सहायक औषधि नियंत्रक, मोतिहारी द्वारा अवैध दवाओं के विरूद्ध की गई कार्रवाई के बारे में बताया गया। साथ ही, बैठक में उपस्थित केन्द्रीय सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र मे अवैध ड्रग्स के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया गया।

बैठक की कार्यवाही के क्रम में समीक्षोपरान्त यह निर्देश दिया गया कि बैठक में उपस्थित सभी हितधारक आपसी समन्वय स्थापित कर आसूचना का आदान प्रदान कर मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

द्वितीय, चतुर्थ एवं पंचम बिन्दुओं पर चर्चा के क्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा यह प्रतिवेदित किया गया कि जिले मे विगत माह मे अवैध अफीम एवं गांजा की खेती का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।

बैठक की कार्यवाही के क्रम में समीक्षोपरान्त यह निर्देश दिया गया कि सभी हितधारक अवैध अफीम एवं गांजा की खेती पर सतत निगरानी रखते हुए ससमय विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

चर्चा के क्रम में मादक पदार्थ के अवैध व्यापार, उपभोग एवं इसके दुष्प्रभाव पर नियंत्रण के निमित्त व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाने हेतु सभी संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया ।

यह निर्देश दिया गया कि जिला पुलिस पर्याप्त मात्रा मे Drug Detection Kits की अधियाचना का प्रस्ताव तैयार कर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें।

जिलास्तरीय टीम गठित कर सभी नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्रों का पर्यवेक्षण कराना सुनिश्चित किया जाए।

सहायक औषधि नियंत्रक, मोतिहारी को अगली बैठक मे सभी प्रतिबंधित दवाओं की सूची बैठक की कार्यवाही में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

उपस्थित सदस्यों द्वारा यह प्रतिवेदित किया गया कि Narcotics Control Bureau का कोई भी कार्यालय मोतिहारी जिला मे नहीं है । मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई मे Narcotics Control Bureau एक महत्वपूर्ण हितधारक है एवं मोतिहारी जिला मे उनके कार्यालय की उपलब्धता से प्रभावी समन्वय स्थापित करने मे काफी सहायता मिलेगी।

बैठक की कार्यवाही के क्रम में इस संबंध में आवश्यक पत्राचार करने का निर्देश दिया गया ।

सिविल सर्जन, मोतिहारी को जिले में कार्यरत सभी नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्रों में प्रभावी व्यवस्था एवं कुशलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

सभी शैक्षणिक संस्थानों मे मादक पदार्थों एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय पर नियमित अंतराल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, पुलिस उपाधीक्षक, सिविल सर्जन सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण एवं पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

पहाड़पुर में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व सम्पन्न

इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार के नेतृत्व में रहा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

पहाड़पुर,पू०च०। हजरत इमाम हुसैन की शहादत में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम शनिवार को पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हो गया। पर्व के अंतिम पहलाम के दिन श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने गांव से गाजे- बाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला गया जो पूर्व से चिन्हित व जारी अनुज्ञप्ति के अनुसार कर्बला स्थल पर एकत्र हुए तथा एक अखाड़े ने दुसरे से झंडा मिलान किया। इस दौरान खासकर युवाओं ने लाठी-डंडे आदि का खेल प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का खुब मनोरंजन किया।आपको जानकारी देते चले कि मोहर्रम गम व इबादत का पर्व है हजरत इमाम हुसैन ने समाज में फैली बुराई व शासक यजीद के जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी वह अपने सत्य मार्ग पर अडिग रहे इसके लिए पुरे परिवार की कुर्बानी दी यजीद के नापाक इरादे से समझौता नहीं किया।खासकर युवाओं को इमाम हुसैन के जीवनी पढ़कर अपने जीवन में उतारने पर बल दिया।दूसरी तरफ पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी। पर्याप्त संख्या में जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला व पुरुष सशस्त्र बल तैनात किया गया था। वहीं अरेराज इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव,प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक राम व थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार,दरोगा आरजू सुमैया दल बल के साथ जुलूस का निगरानी करते दिखे।

मोतिहारी: अन्तर्राष्ट्रीय व्याघ्र दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मोतिहारी: पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग,मोतिहारी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय,पिपराकोठी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय व्याघ्र दिवस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन जिला परिषद् माननीय अध्यक्ष श्रीमती ममता राय द्वारा किया गया।

श्रीमती ममता राय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुये कहा की-  

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस विश्वभर में बघीचे और बाघ के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के लिए हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से बघ की संख्या में गिरावट के साथ संरक्षण के महत्व को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस दिवस को विभिन्न विभागों द्वारा विशेष अभियान और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो बघों के संरक्षण में लोगों को जोड़ने और उन्हें जागरूक करने का प्रयास करते हैं।

     

आगे कहा कि बाघ जो कि एक लुप्तप्राय प्राणी है, आज के समय में बहुत कम संख्या में पाया जाता है। उनके संरक्षण के लिए भविष्य में उन्हें प्रदूषण, वन्यजीवन की खोज और अन्य जीवनशैलियों के साथ भू-संरचना के बदलाव के चलते होने वाली चुनौतियों से निपटना होगा। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन इसी समस्या को दर्शाने और लोगों को इसमें शामिल करने के लिए किया जाता है।

वहीं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राम ने कहा कि बाघों एक अद्भुत और शक्तिशाली जानवर हैं. वे हमारे पारिस्थितिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. हमें बाघों के संरक्षण के लिए काम करना चाहिए ताकि वे भविष्य में भी हमारे साथ रह सकें। 

कार्यक्रम के पश्चात चित्रकला, साइकिल रेस, संबोधन में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया और जवाहर नवोदय विद्यालय प्रागंण में वृक्षारोपण किया गया।

इस मौके पर श्री प्रफुल कुमार,एस एस बी कमांडेट, श्री राज कुमार शर्मा ,वन प्रमण्डल पदाधिकारी, एस त्यागराजन प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, बी पण्डित उप प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय , मुखिया राजु बैठा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

मोतिहारी: मोहर्रम को लेकर सुगौली थाना पहुंचे डीएम और एसपी, लिया विधि व्यवस्था का जायजा

मोतिहारी: इस दौरान डीएम सौरभ जोरवाल एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मुहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है।

 त्यौहार के दौरान अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्व एवं सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की घटना से निपटने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।हर हाल में मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कार्य किया जा रहा है। 

डीएम व एसपी ने कहा है कि त्यौहार के दौरान यदि कोई व्यक्ति जान बूझ कर दुर्भावना से ग्रसित होकर किसी की धार्मिक भावना मान्यता को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से कोई कार्य करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मोहर्रम को लेकर सुगौली थाना क्षेत्र में सभी जगह पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल जगह जगह तैनात किया गया है।

डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के साथ बड़ी संख्या प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी साथ चल रहे थे। 

जिले के दोनों आला अधिकारी शहर के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर रुक कर उसकी समीक्षा भी कर रहे थे। उसके आसपास के संपर्क मार्ग के बाबत स्थानीय थाना पुलिस से जानकारी लेते हुए दिखे। साथ ही स्थानीय थाना के अधिकारियों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए।

मोतिहारी शहर में मुहर्रम पर QRT एंव बाइकर्स टीम के द्वारा किया जा रहा है फ्लैग मार्च

विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष हैं क्रियाशील

पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण भयमुक्त एंव स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिले के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा जिले के 526

स्थलों पर मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई. साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थलों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया हैं वही मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है

जिला आपातकालीन संचालन केंद्र मोतिहारी में व

दूरभाष संख्या 06252-242418 जारी कियॎ गया किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव के लिए साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु मोतिहारी शहरी क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के द्वारा QRT एवं बाइकर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

मोतिहारी से सनोज कुमार 

*6 अपराधियों को पुलिस ने चोरी की गाड़ी व हथियार के साथ किया गिरफ्तार,अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

बेतिया : पुलिस उप-महानिरीक्षक बेतिया व पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा लगातार सभी थानाध्यक्षों को रात्रि में प्रभावशाली गश्ती तथा वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम स्थानीय थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि बेतिया-अरेराज मुख्य पथ पर नरकटिया एवं सटहां के बीच कब्रगाह के पास से एक चार चक्का गाड़ी संदिग्ध अवस्था में रुका हुआ हैं  तथा उसमें ०5-०6 व्यक्ति किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। 

जिसकी सूचना थानाध्यक्ष पहाड़पुर अम्बेश कुमार के द्वारा अरेराज डीएसपी रंजन कुमार को दी गयी।तत्पश्चात डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो देखा की एक टाटा इंडिगो कार सड़क के किनारे खड़ा है तथा कार के बाहर दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे हैं।

जैसे ही वे पुलिस की गाड़ी को देखे की तेजी से कार में बैठकर भागने की कोशिश किये। किंतु घेराबंदी कर कार को रोक लिया गया व कार में मौजूद कुल ०6 व्यक्तियों का तलाशी विधिवत बारी-बारी से लिया गया तथा उनके बारे में गहन जांच के बाद पता चला की सभी पेशेवर अपराधी हैं जो विभिन्न जिलों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में धरफरी थाना देवरिया जिला मुजफ्फरपुर के दीपक कुमार, माधोपुर बुजुर्ग थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर के अमरेश कुमार राय,माधोपुर बुजुर्ग थाना देवरियां के मुन्ना राम,धरफरी थाना देवरीया के राजन कुमार,बसइठा गढ़ थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर के बिन्नू पटेल व लालबाबू पटेल शामिल हैं।

इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तीन जिंदा गोली एक चारपहिया टाटा इंडिगो कार व छ:मोबाइल बरामद किया गया हैं।

गिरफ्तार अपराधी में दो अपराधियों का है पहले से अपराधिक इतिहास 

गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार के विरुद्ध भैरोस्थान थाना (मधुबनी) में कांड सं. 20/23 धारा-379/461 भा०द०वि० व अशोक पेपर मिल थाना (दरभंगा)में कांड सं.05/23 धारा-379/461 भा०द०वि० तथा अमरेश कुमार राय के विरुद्ध देवरिया थाना ( मुजफ्फरपुर) में कांड सं.157/21 धारा-379/411 भा०द०वि० व सिमरी थाना (दरभंगा) में कांड सं.34/22 धारा-461/379/427/411/34 भा०द०वि० दर्ज हैं।

छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार,पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार,दरोगा कामेश्वर सिंह तथा प्रशिक्षु दरोगा नीलम कुमारी,सोनू कुमार एवं शसस्त्र बल पहाड़पुर थाना के शामिल थें।