/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *स्वास्थ्य विभाग ने 10 से 28 अगस्त तक प्रस्तावित एमडीए अभियान को सफल बनाने का किया अपील* Gorakhpur
*स्वास्थ्य विभाग ने 10 से 28 अगस्त तक प्रस्तावित एमडीए अभियान को सफल बनाने का किया अपील*

गोरखपुर।जनपद में 10 अगस्त से चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम (एमडीए) अभियान के उद्देश्य को प्राप्त करने में मीडिया सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च सीफार संस्था के सहयोग से गुरूवार को शहर के एक निजी होटल में मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला एडी हेल्थ डॉ आईबी विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित की गयी।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अपील की गयी कि फाइलेरिया रोग के समूल उन्मूलन के लिए सभी लाभार्थियों को फाइलेरिया से बचाव की दवाएं खिलाना सुनिश्चित किया जाये।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने मीडिया सहयोगियों से कहा कि फाइलेरिया रोग की गंभीरता को मीडिया के माध्यम से जन-समुदाय में अधिक से अधिक प्रचारित किया जाए ताकि लोग इस गंभीर बीमारी के बारे में सही और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके ।

लोग इतने जागरूक हो सके कि फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करके खुद को और अपने परिवार को इस रोग से बचा सकें। उन्होंने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, क्षय उन्मूलन और कुष्ठ उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों में भी मीडिया से निरंतर सहयोग करने की अपेक्षा की।

सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक 1988 से अधिक हाथीपांव और 579 से अधिक हाइड्रोसील रोगियों को चिन्हित

किया गया है।

इस सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम में जनपद में 51.23 लाख लक्षित लाभार्थियों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए 4099 स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से बूथ लगा कर एवं घर-घर जाकर इन दवाओं का सेवन सुनिश्चित करवाया जाएगा। दवाओं का वितरण बिल्कुल भी नहीं किया जायेगा। इन दवाओं का सेवन खाली पेट नहीं करना है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ये दवायें नहीं खिलाई जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा ने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित है।

हालांकि इन दवाओं का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है, फिर भी किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं तो यह इस बात का प्रतीक हैं कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद है। ऐसे लक्षण इन दवाओं के सेवन के उपरांत शरीर के भीतर परजीवियों के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं। सामान्यतः ये लक्षण स्वतः समाप्त हो जाते हैं परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आरआरटी) भी बनाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर आरआरटी को उपचार के लिए तुरंत बुलाया जा सकता है।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि फाइलेरिया विश्व में दीर्घकालिक दिव्यांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है।

हाथीपांव के नाम से प्रचलित यह बीमारी हो जाने पर इसका सम्पूर्ण इलाज नहीं हो पाता है। रोग से प्रभावित अंग के साफ सफाई और व्यायाम से इसे सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है। ऐसे में अगर एमडीए अभियान के दौरान पांच साल तक लगातार साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया जाए तो इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

इस बार एमडीए के दौरान दवा खिलाने के बाद अंगुली पर निशान भी बनाया जाएगा ताकि सभी तक दवा का सेवन सुनश्चित किया जाए। मंडलीय कीट विज्ञानी डॉ वीके श्रीवास्तव ने फाइलेरिया के वाहक क्यूलेक्स मच्छर के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।

इस अवसर पर स्थानीय मीडिया सहयोगियों के अलावा जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, पीसीआई, पाथ और सीफार संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

हितधारकों ने साझा किये अनुभव

इस मौके पर फाइलेरिया की बीमारी से जूझते हुए लोगों को फाइलेरिया से बचाने की मुहिम में जुटे मरीज सहायता समूह (पीएसजी) नेटवर्क के सदस्यों के साथ साथ समुदाय में एमडीए अभियान को सफल बनाने में शामिल हितधारकों ने भी अपने अनुभव साझा किये।

*स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के निमित्त निकली जन जागरूकता रैली*

गोरखपुर। ब्लॉक सरदारनगर के ग्राम पंचायत करमहा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज द्वितीय में पंचायत राज विभाग व अन्य विभाग के सहयोग से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के मद्देनजर ग्राम पंचायत करमहा को कूड़ा मुक्त बनाने के निमित्त जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया ।

रैली पंचायत भवन करमहा से शुरू होकर डिग्री कालेज होते हुए ग्राम पंचायत के गली मोहल्लो होते हुए प्राथमिकता विद्यालय पर समाप्त किया गया ।

रैली में स्लोगन के मध्यक से ठोस एम तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जन जागरूकता संदेह पहुचाया गया।

जिसमे हम सबने ये ठाना है, करमहा को स्वच्छ बनाना है, साफ सफाई लाना है गाँव को स्वच्छ बनाना है इत्यादि स्लोगन से जगरुक्ता सन्देश दिया गया । रैली में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे, आस पास के ग्राम पंचायतों में तैनात लगभग बीस आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, ओ0डी0एफ0 टीम के सभी सदस्य न्याय पंचायत सरैया के संमस्त सफाई कर्मचारियों व गॉव के लोगो ने प्रतिभाग किया ।

उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (पं) राधेश्याम जायसवाल ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र प्रताप सिंह ,खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, उर्मिला यादव , सचिव राकेश ठाकुर , पंचायत सहायक रवि कुमार ,राधेश्याम टीम से अमरजीत, समीर, राजकुमार, अनिल ,हरेन्द्र , नर्वदेश्वर व ग्रामीण ने प्रतिभाग किया ।

*संगीत मानव जीवन के हर क्षेत्र में विद्यमान : डॉ. शरद मणि*

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो. डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2023-2024 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ सप्ताह के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के रिटायर्ड रीडर डॉ. शरद मणि त्रिपाठी ने ॐ का अभ्यास कराते हुए जीवन में संगीत के महत्व की जानकारी दी।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि संगीत ही विज्ञान की आत्मा है। संगीत मानव जीवन के हर क्षेत्र में विद्यमान है। बच्चे के पैदा होने से लेकर मृत्यु तक वह जाने-अनजाने प्रत्येक क्षण संगीत से जुड़ा रहता है। सृष्टि की उत्पत्ति में संगीत का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि संगीत द्वारा हम अपनी आत्मा एवं चित को शांति प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कृषि को भी संगीत से जुड़ा बताया और कई ध्वनि, राग आदि के माध्यम से उत्तर प्रदेश तथा अन्य क्षेत्रों के लोकगीत से रूबरू कराया।

द्वितीय सत्र में यूएसए में संगीत विशेषज्ञ डॉ. रुचि गुप्ता ने कहा कि संगीत सबको जोड़ने का काम करती है भले वो किसी भी क्षेत्र से संबंध रखता हो। उन्होंने बताया कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती, उसमें किसी भी भाषा को स्वयं में समाहित कर लेने की क्षमता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें जीवन जीने की कला सिखाई और सात प्रकार के मूलमंत्र लिखवाए।

उन्होंने संवेदनशील होने और जीवन को व्यवस्थित क्रम में रखने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के सहायक आचार्य डॉ अखिलेश कुमार दुबे और संचालन प्रवक्ता प्रभा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय तथा कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

*जीवन में लक्ष्य का निर्धारण बेहद महत्वपूर्ण : प्रो. राजर्षि*

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2023-2024 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ सप्ताह के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के जैव एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजर्षि कुमार गौड़ ने कहा कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण बहुत महत्वपूर्ण है। लक्ष्य तय होने पर ही सफलता की सटीक कार्ययोजना व रणनीति बनाई जा सकती है।

नवप्रवेशित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रो. राजर्षि ने कहा कि हमेशा अपने करियर को लेकर सजग रहें और पढ़ाई इस प्रकार करें कि नौकरी के लिए संघर्षरत न होना पड़े।

इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं व सुझाव आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हम सभी को मूल्य व अनुशासन की महत्ता को समझना पड़ेगा। उन्होंने कहा हर विद्यार्थी संस्था का अनिवार्य अंग है। संस्था के सभी अंग जब मिलकर आगे बढ़ेंगे तभी व्यक्तिगत और सामूहिक सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा।

संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्रों में आ रहे नए-नए प्रयोगों से परिचित कराया। उन्होंने क्रेडिट सिस्टम, ग्रेड सिस्टम, सेमेस्टर सिस्टम के बारे में विस्तार से चर्चा की। संचालन संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की प्रवक्ता प्रभा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय तथा कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।

*नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने स्तनपान पर किया जागरूक*

गोरखपुर, 2 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तत्वावधान में जिला महिला अस्पताल में विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिला महिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अधीक्षक डॉ. जय कुमार, अस्पताल प्रबंधक डॉ कमलेश, मैट्रन सीके वर्मा ने नर्सिंग छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

छात्राओं ने वहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं व माताओं को स्तनपान के लाभ, सही विधि, स्तनपान में छोटी-छोटी समस्याओं और उनके निराकरण के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की 59 विद्यार्थियों ने रोल प्ले के जरिये मास हेल्थ एजुकेशन से अवगत कराया। यह कार्यक्रम सोनी चौहान एवं नैना सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

*शासन की मंशा के अनुसार पूरे कराए जाएं सभी अधूरे कार्य- बीडीओ खजनी*

खजनी/गोरखपुर। खजनी ब्लाक के नवागत खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार शुक्ला ने खजनी ब्लाक के सभी ग्रामसभा सचिवों और तकनीकी सहायकों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाने, गांवों में दिव्यांग शौचालय बनवाने तथा सभी गांव के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प का कार्य पूरा कराने और आंगनवाड़ी केंद्रों को शासन द्वारा निर्धारित कुल 19 पैरामीटर के आधार पर तैयार कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सख्त लहजे में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नियत समय सीमा के भीतर नियोजित तरीके से कार्य पूरे किए जाएं।

साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान देश भर से कलश में मिट्टी भर कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचाने और देश के बलिदानी शहीदों की याद में कराए जाने वाले बृहद पौधरोपण अभियान में सभी गांवों से मिट्टी का कलश भेजने की तैयारी करने की अपील की बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने सुझाव दिए और गांवों की समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया। बैठक में ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*गीडा में सीडब्ल्यूसी खोलेगा यूपी का पहला इंडस्ट्रियल वेयरहाउस*

गोरखपुर। औद्योगिक नक्शे पर तेजी से उभर रहे गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में उद्यमियों को माल भंडारण के लिए बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। देश मे वेयरहाउसिंग क्षेत्र के अग्रणी सार्वजनिक उपक्रम सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी) की तरफ से गीडा क्षेत्र में 1.20 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में औद्योगिक गोदाम बनवाया जाएगा। यह सीडब्ल्यूसी का यूपी में पहला इंडस्ट्रियल वेयरहाउस होगा। मंगलवार को गीडा इंडस्ट्रियल एरिया में भूमि पूजन के साथ इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया।

गीडा में निवेशकों का तेजी से बढ़ता रुझान देखकर सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने भी यहां निवेश की इच्छा जताते हुए भूमि की मांग की थी। गीडा की तरफ से सीडब्ल्यूसी को 5.5 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। भूमि आवंटन प्रमाण पत्र नवंबर 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडब्ल्यूसी के समूह महाप्रबंधक शिवानंद राय को सौंपा था। सीडब्ल्यूसी की तरफ से यहां उत्तर प्रदेश का पहला इंडस्ट्रियल वेयरहाउस बनाने के लिए करीब 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इसके क्रियाशील होने पर करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मंगलवार को इंडस्ट्रियल वेयरहाउस के निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। इस दौरान एफसीआई, कृभको, अमेजन, एशियन पेंट्स, सेफ एक्सप्रेस के अधिकारियों समेत सीडब्ल्यूसी के कई स्टेकहोल्डर्स भी मौजूद रहे।

सीएम योगी के नेतृत्व में बना निवेश का शानदार माहौल

सीडब्ल्यूसी के समूह महाप्रबंधक शिवानंद राय का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे यूपी में निवेश का शानदार वातावरण बना है। गीडा में भी बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है। ऐसे में भंडारण सुविधा की भी मांग स्वाभाविक रूप से बढ़ेगी। यहां उद्योगों को भंडारण और वितरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीडब्ल्यूसी 20000 टन क्षमता के वेयरहाउस की सुविधा देगा। वेयरहाउस सभी आधुनिक व तकनीकी सुविधाओं से युक्त होगा। इस वेयरहाउस में प्रदूषण मुक्त औद्योगिक प्रक्रिया को सम्पन्न करने की सुविधा भी मिलेगी। जैसे कुछ उपकरणों की असेंबलिंग की जा सकती है या फूड प्रोसेसिंग के पैकेजिंग का काम भी किया जा सकेगा। शिवानंद राय ने बताया कि सीडब्ल्यूसी के कुल 458 वेयरहाउस में से 43 यूपी में हैं।

उद्यमियों को मिलेगी हर तरह की सुविधा व सहूलियत

गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गीडा निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल बनकर उभरा है। उद्यमियों को उनकी जरूरत और पसंद के अनुसार भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यहां उद्यमियों को हर तरह की सुविधा और सहूलियत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीडब्ल्यूसी के प्रोजेक्ट से उद्योगों के माल के भंडारण की अच्छी सुविधा मिल जाएगी। इससे रोजगार भी बढ़ेगा।

*विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध अभाविप का जोरदार धरना प्रदर्शन*

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता, शुल्क में हुई भारी वृद्धि तथा छात्रों के निष्कासन संबंधी आदेशों के विरुद्ध डीडीयू चलो आह्वाहन के अंतर्गत विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सीटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अभाविप द्वारा किये गये धरना प्रदर्शन में अचानक बारिश शुरू हो गयी, मूसलाधार बारिश ने अभाविप कार्यकतार्ओं के हौसलों को डिगा नहीं सकी। मूसलाधार बारिश के बीच भी अभाविप के कार्यकर्ता अपनी माँगो को लेकर आंदोलनरत है। आज अभाविप अपने आंदोलन के समय विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं पर राजभवन की चुप्पी को भी आड़े हाथों लिया, प्रदर्शन के दौरान अभाविप ने विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर भ्रष्ट कुलपति मौन राजभवन का बैनर लगाया गया।

*चौरीचौरा में दिव्यांग हत्या मामले में पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, हर संभव मदद का दिया आश्वासन*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अगुवाई में विधानसभा चौरीचौरा के देवीपुर में दिव्यांग सुरेंद्र यादव को जिंदा जला देने की घटना की सूचना पर उनके गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर घटना पर दुख व्यक्त किया।

साथ ही हर संभव मदद का भरोसा आश्वासन दिया वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए उनके परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया प्रतिनिधिमंडल घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व माननीय प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को अवगत कराएंगे प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम विजय बहादुर यादव अवधेश यादव जफर अमीन डक्कू नगीना प्रसाद साहनी मुन्नी लाल यादव एडवोकेट कृष्ण कुमार त्रिपाठी दयानंद विद्रोही रणजीत पासवान संदीप पासवान सहित पार्टी के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*ज्ञान से करें चुनौतियों का सामना : डॉ वाजपेयी*

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो. डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में सत्र 2023-2024 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारंभ सप्ताह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

इस अवसर पर कुलपति डॉ वाजपेयी ने कहा कि विश्वविद्यालय एक प्रयोगशाला है। सभी विधा एक दूसरे की पूरक हैं। सभी की अपनी क्षमता है। जीवन में सदैव नई चुनौतियां आएंगी, अपने ज्ञान से उनका सामना करना होगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से राष्ट्र और समाज के लिए संकल्पित होकर आगे बढ़ने की सीख दी। संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी कभी हीन भावना न रखें। लक्ष्य पर केंद्रित रहें और अनुशासन से अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित करें।

 कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के अधिष्ठाता डॉ विमल कुमार दुबे ने विद्यार्थियों के आत्मबल एवं आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए उन्हें सदा सकारात्मक सोच रखने और भाईचारा की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में छात्रों तथा शिक्षकों के बीच संवाद के दौरान छात्रों ने अपने विषय, पाठ्यक्रम तथा विश्वविद्यालय से संबंधित अपने संशयों को पूछा। शिक्षकों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया।

 इस दौरान डॉ पवन कुमार कनौजिया ने विद्यार्थियों को उनके विश्विद्यालय के नियम तथा अनुशासन से परिचित कराते हुए समस्त शिक्षकों का परिचय दिया। आभार ज्ञापन संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की सहायक आचार्य डॉ अनुपमा ओझा व संचालन प्रवक्ता प्रभा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय तथा कृषि एवं संबद्ध उद्योग संकाय के समस्त शिक्षकगण की उपस्थिति रही।