राजद सुप्रीमो लालू परिवार को एक और बड़ा झटका, नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने पटना, यूपी और दिल्ली में संपत्ति को किया जब्त
डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में हुए नौकरी के बदले जमीन मामले में उनके परिवार के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। इनकी पटना, दिल्ली और यूपी (गाजियाबाद) में मौजूद छह अचल संपत्तियां जब्त कर ली हैं। इन संपत्तियों के सरकारी दस्तावेजों पर कीमत 6 करोड़ 2 लाख रुपये आंकी जा रही है, लेकिन बाजार मूल्य इससे कई गुना अधिक है।
पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) में की गई कार्रवाई के बारे में नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर विस्तृत जानकारी दी है। जिसमे बताया गय़ा है परिवार के जिन सदस्यों के नाम से मौजूद निजी कंपनियों के नाम पर संपत्तियां खरीदी गई हैं, उनमें मेसर्स एबी एक्सपोर्ट और एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती, बेटी हेमा यादव के पति विनित यादव एवं ससुर शिव कुमार यादव के नाम है।
जांच में यह बात सामने आई कि वर्ष 2004 से 2009 के बीच लालू के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान जिन लोगों से जमीन लेकर रेलवे के ग्रुप-डी में नौकरी दी गई है, उनको परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बेहद सस्ते दाम या गिफ्ट के तौर पर दिखाया गया है। बड़ी संख्या में जमीन के ये प्लॉट महुआबाग (दानापुर) और बिहटा में हैं। इन जमीनों का बाजार मूल्य करोड़ों में है। इनमें कुछ जमीन अब भी इनके परिवार के सदस्यों के नाम हैं। राबड़ी और हेमा ने इनमें चार प्लॉट पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना की कंपनी मेसर्स मेरिडियन कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड को बेच दी। इसके एवज में अबू दोजाना की कंपनी ने कई खातों से घुमाते हुए राशि खोखा कंपनी मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स भागीरथी ट्यूब्स के खाते में ट्रांसफर की थी।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी भी निदेशक मंडल में
राबड़ी और हेमा की कंपनी एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते में साढ़े तीन करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस कंपनी के निदेशक मंडल में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी एक बहन चंदा यादव भी हैं। इस कंपनी के नाम पर ही नई दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के डी-सेक्टर में मौजूद चार मंजिला आलीशान मकान को भी ईडी ने जब्त कर लिया है। जांच एजेंसी को इस बंगले को महज 4 लाख में खरीदने की बात 2011 में बताई है। हालांकि पटना के गोला रोड के पास रंजन पथ में मौजूद फ्लैट भी जब्त करने की बात सामने आ रही है।
इन संपत्तियों को किया जब्त
लालू परिवार के जिन संपत्तियो को जब्त किया गया है। उनमें पटना के पास महुआबाग में जमीन के प्लॉट, बिहटा में भूखंड और गोला रोड के पास का फ्लैट और नई दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार मंजिला आलीशान मकान, साहिबाबाद में दो औद्योगिक भूखंड शामिल है।
गौलतलब है कि इससे पहले ईडी ने इसी केस में लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दिल्ली, एनसीआर, पटना, मुंबई और रांची के 24 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी। इसमें हेमा यादव, रागिनी यादव, चंदा यादव, इनके करीबी एवं सीए अमित कात्याल, नवदीप सरदाना, अबू दोजाना और सुमन नायक के ठिकाने भी शामिल हैं। छापे में बड़े स्तर पर अवैध लेनदेन की बात भी सामने आई थी।
Aug 01 2023, 09:35