*सर्वेक्षण के मूल उद्देश्यों एवं सर्वेक्षण दौरान सही आंकड़े उपलब्ध कराने हेतु लोगों को करें जागरुकः मण्डलायुक्त*
उपेन्द कुमार पांडेय
आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता
में शुक्रवार को उनके कार्यालय सभागार में जनपदीय सांख्यिकीय आंकडों के संग्रहण हेतु सेंसीटाइजेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन स्तर पर योजनाओं सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सही आंकड़ां की आवश्यकता होती है, परन्तु जिन स्तरों से आंकड़ों की आवश्यकता होती है, सर्वेक्षण की जानकारी के अभाव में वहॉं से सही आंकड़े नहीं मिल पाते हैं।
मण्डलायुक्त श्री चौहान ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित प्रतिनिधियों, हितधारकों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से सर्वेक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किया जाय तथा सर्वेक्षण के दौरान उत्तरदाताओं को यह अनिवार्य रूप से बता दिया कि उनके द्वारा दी गयी जानकारी का उपयोग आंकड़े एकत्रित करने एवं सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए है, जो किसी अन्य स्तर पर साझा नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि यह भी जानकारी दी जाय कि सर्वेक्षणों के माध्यम से एकत्रित किये गये आंकड़ों के आधार शासन द्वारा उसके अनुसार उपयोगी योजनायें बनाई जाती हैं, जो गरीबी उन्मूलन, आर्थिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, क्षेत्रीय विकास में काफी मददगार होती है। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने यह भी कहा कि सही आंकड़े देने देश प्रदेश की अर्थ व्यवस्था पर होने वाले यदि बताया जाय तो सही आंकड़े मिल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के जो भी सर्वेक्षणकर्ता हैं वह मौके पर जाकर सर्वेक्षण करें तथा आंकड़ों का सही डाटा फीड करें फेक आंकड़े फीड नहीं होने चाहिए। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने विभागों से जुड़े संगठन एवं यूनियन के पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने स्तर से सर्वेक्षण के दौरान सही आंकड़े उपलब्ध कराने हेतु संगठन एवं यूनियन के सदस्यों को जागरुक करें। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि मत्स्य पालन, पशु पालन आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण में यदि वास्तविक डाटा प्रदर्शित नहीं है और आंकड़े रुझान से भिन्न हैं तो मौके पर ही उसकी पुष्टि कर लें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन इकाईयों का रजिस्ट्रेशन किसी कारणवश नहीं हो सका है उन्हें शासन की मंशा से अवगत कराते हुए उसका रजिस्ट्रेशन करें। जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं, उद्योग इकायों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि में कार्य करने वालों का सही आंकड़ा दिया जाये तो इससे जनपद की आय में वृद्धि होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षणों द्वारा प्रदेश में निवेश, विनिर्माण क्ष्ज्ञेत्र में उत्पादन, व्यापार एवं अन्य सेवा क्षेत्र के योगदान का आकलन किया जाता है।
कार्यशाला को उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या राम नारायण, अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश व अमित कुमार चतुर्वेदी, संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, अपर निदेशक, कारखाना अर्चना सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, एनएसओ के प्रतिनिधि अखिलेश श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया।
इससे पूर्व मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित का कार्यशाला का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज, अपर आयुक्त (न्यायिक) केके अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Jul 28 2023, 19:17