*वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए सही आंकड़ों की है जरूरत : मंडलायुक्त*
![]()
गोण्डा । सोमवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में साँख्यिकी आँकड़ों के संग्रहण के लिये कार्यशाला का आयोजन आयुक्त सभागार में हुआ। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापार एवं उद्योग बन्धुओं तथा उन क्षेत्रों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रमुख उददेश्य सांख्यिकीय आँकड़ों का संग्रहण एवं उच्च स्तरों को ससमय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में उद्योगपतियों एवं उन क्षेत्रों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जागरूक किया गया।
_इस मौके पर मण्डलायुक्त ने कहा कि आकड़ों की नीति निर्माण और कार्यक्रमों केे मूल्यांकन में महत्पूर्ण भूमिका होती है। गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यम, रोजगार, ग्रामीण विकास और आर्थिक विकास के लिए आंकड़े बहुत मूल्यवान होते है। सर्वे में आंकड़े सही तभी होंगे जब सभी लोग जागरूक होकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। भारत की आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री के एक भव्य एवं विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने की संकल्पना के लिए विकास के अलग अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं. जिनका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आँकड़ों में भी होना परम आवश्यक है।
कार्यशाला में स्टॉक होल्डर अर्थात परिवार कारखाने, दुकानें, छोटे व्यवसाय, स्वास्थ्य देखभाल इकाइयों, क्लब, शिक्षा संस्थान, कानूनी और परिवहन संगठन आदि को आश्वस्त करने की आवश्यकता है कि उनके द्वारा साझा की गई जानकारी का उपयोग उनकी व्यक्तिगत पहचान उजागर किए बिना केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।इस क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिगणों से अनुरोधय किया है कि जनपद में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर कराये जा रहे सर्वेक्षणों में आपके स्तर से अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण में एकत्रित होने वाली प्रमुख सूचनाऐं उद्यमों की बुनियादी और परिचालन संबंधी जानकारी, उद्यमों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी, उद्यमों के परिचालन खर्चों की जानकारी, उद्यमों के प्राप्तियों की जानकारी, व्यक्तियों के रोजगार और उद्यमों के श्रमिकों को प्राप्त होने वाली धनराशि के बारे में जानकारी, उद्यमों के स्वामित्व और किराये पर ली गई भूमि एवं अचल संपत्तियों की जानकारी, उद्यमों के बकाया ऋण की जानकारी तथा उद्यमों द्वारा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग की जानकारी है। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारीउ उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, सदर एसडीएम सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jul 24 2023, 19:31