गुमला में दसवीं कक्षा की 14 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म , आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गुमला में दसवीं कक्षा की 14 वर्षीय आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है. दुष्कर्म के बाद छात्रा पांच माह की गर्भवती है. छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर गुमला सदर अस्पताल में इलाज हुआ. कुछ दिन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इस संबंध में पीड़िता ने गुमला थाना में गांव के ही एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के के विरूद्ध जबरन दुष्कर्म कर गर्भवती किये जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़िता ने कहा है कि घर से स्कूल जाने के क्रम में आरोपी हमेशा उसके साथ छेड़छाड़ करता था. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था. 20 फरवरी 2023 को जब मैं स्कूल से छुट्टी के समय अपने घर लौट रही थी. सुनसान जगह का फायदा उठा कर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया.
जिसके बाद आरोपी ने मुझे धमकी दिया कि अगर इस घटना के बारे में किसी को कुछ बताओगी, तो तुम्हारे मां बाप को जान से मार देंगे. इधर, पीड़िता ने घर पहुंच कर घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. 18 जुलाई 2023 को अचानक पीड़िता के पेट में दर्द होने लगा.
तब उसने अपनी मां को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. जसके उपरांत जांच के बाद पता चला कि पीड़िता पांच माह की गर्भवती है. इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, पीड़िता के गर्भवती होने की सूचना पर आरोपी फरार चल रहा है.











Jul 23 2023, 11:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k