पूर्णिया: जान जोखिम में डाल सिटी काली मंदिर पूल से सौरा नदी की तेज धार में खतरनाक स्टंट कर रहे युवक
पूर्णिया: कुछ नौजवान जान जोखिम में डाल सिटी काली मंदिर पूल से सौरा नदी की तेज धार में खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। नौजवान युवाओं का एक ग्रुप इन दिनों मौत को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। वे जान की परवाह किए बगैर बारी -बारी से सिटी काली मंदिर स्थित पूल से सौरा नदी में खतरनाक छलांग लगा रहे हैं। स्टंट की तस्वीरें ऐसी कि पूल की ऊंचाई और पानी की तेज धार देख आप दातों तले उंगलियां चबा लेंगे। डूबने की बढ़ती घटनाएं और प्रशासन की चेतावनी के बावजूद सौरा नदी में नहाने के बहाने मौज मस्ती और सेल्फी लेने वालों की भी संख्या कम नहीं रही।
वहीं ये तस्वीर तब सामने आई है जब हाल के दिनों में सौरा में नहाने के दौरान डूबकर दो लोगों की मौत हो चुकी है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में नौजवान युवाओं का एक ग्रुप एक के बाद एक सौरा नदी में खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है। स्थानिय बताते हैं कि रोजाना नौजवान युवाओं का एक ग्रुप आकार पूल से नदी में खतरनाक स्टंट करता है। पूल से नदी की ऊंचाई करीब 15 फीट है। अररिया से बहने वाली कोरी कोसी नदी के पानी के बढ़ने के कारण सौरा का पानी काफी गहरा हो गया है। ऐसे में असंतुलन बिगड़ने पर बड़ा हादसा हो सकता है। इन स्टंटबाजों का खतरनाक स्टंट देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।
वहीं नहाने के बहाने सौरा नदी में मौज मस्ती करने से भी बच्चे और नौजवान नहीं मान रहे। कोई पानी के साथ अटखेलियां करता नजर आ रहा है तो कोई सेल्फी के साथ डुबकी लगाकर मौत को खुली चुनौती देता दिखाई दे रहा है।
स्थानीय ने बताया कि इस वक्त नदी की धार काफी है और नदी के भीतर कटाव होने के कारण सौरा काफी गहरी हो चुकी है। जिसके चलते नदी की सही गहराई का अंदेशा लगाना काफी मुश्किल है।
यही वजह है कि हर साल बरसात में 10 के करीब लोग सौरा में अपनी जान गंवा देते हैं। साथ ही जिले की प्रमुख धार्मिक स्थल होने की वजह से यहां सावन में स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ सोमवारी पर जुटती है। वाबजूद इसके प्रशासन की ओर से न बैरेकेडिंग की गई है और न ही एसडीआरएफ की गश्त टीम लगाई गई है। जिसके कारण अब तक दो लोग नहाने के दौरान डूब चुके हैं।
वहीं एसडीआरएफ के एएसआई प्रहलाद सिंह ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम प्रतिबद्ध है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच रही है। ऐसे लोगों से अपील है कि प्रशासन की चेतावनी को नजरंदाज न करें।
Jul 22 2023, 21:10