दत्तकग्रहण समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एक बालक को दत्तक माता-पिता को सौंपा गया
मोतिहारी: विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में दत्तकग्रहण समारोह के आयोजन के अवसर पर जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा एक बालक रिषु कुमार (काल्पनिक नाम), उम्र-05 माह को उनके भावी दत्तक माता-पिता को सौंपा गया।
बालक के भावी माता-पिता भागलपुर के निवासी हैं एवं पिता प्राईवेट शिक्षक हैं, जो ट्यूशन पढ़ाते हैं वहीं भावी माता सरकारी शिक्षिका है।
इस विशिष्ट अवसर पर सहायक समाहर्ता , प्रशिक्षु समाहर्ता ,सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के कर्मीगण भी उपस्थित थे।
इस वर्ष का यह सातवाँ बच्चा है, जिसे दत्तकग्रहण हेतु सौंपा गया। वर्तमान में 0-6 वर्ष के आयुवर्ग के 08 शिशु विशिष्ट दत्तकग्रहण स्ंस्थान, मोतिहारी में आवासित हैं।
दत्तकग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दम्पति केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर बच्चा गोद ले सकता है।
केन्द्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय सभी प्रकार के गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है, जिसके देख-रेख में दत्तकग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर विषिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है।
Jul 22 2023, 20:10