/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz पूर्णिया: जान जोखिम में डाल सिटी काली मंदिर पूल से सौरा नदी की तेज धार में खतरनाक स्टंट कर रहे युवक Purnea
पूर्णिया: जान जोखिम में डाल सिटी काली मंदिर पूल से सौरा नदी की तेज धार में खतरनाक स्टंट कर रहे युवक

पूर्णिया: कुछ नौजवान जान जोखिम में डाल सिटी काली मंदिर पूल से सौरा नदी की तेज धार में खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। नौजवान युवाओं का एक ग्रुप इन दिनों मौत को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। वे जान की परवाह किए बगैर बारी -बारी से सिटी काली मंदिर स्थित पूल से सौरा नदी में खतरनाक छलांग लगा रहे हैं। स्टंट की तस्वीरें ऐसी कि पूल की ऊंचाई और पानी की तेज धार देख आप दातों तले उंगलियां चबा लेंगे। डूबने की बढ़ती घटनाएं और प्रशासन की चेतावनी के बावजूद सौरा नदी में नहाने के बहाने मौज मस्ती और सेल्फी लेने वालों की भी संख्या कम नहीं रही। 

वहीं ये तस्वीर तब सामने आई है जब हाल के दिनों में सौरा में नहाने के दौरान डूबकर दो लोगों की मौत हो चुकी है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में नौजवान युवाओं का एक ग्रुप एक के बाद एक सौरा नदी में खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है। स्थानिय बताते हैं कि रोजाना नौजवान युवाओं का एक ग्रुप आकार पूल से नदी में खतरनाक स्टंट करता है। पूल से नदी की ऊंचाई करीब 15 फीट है। अररिया से बहने वाली कोरी कोसी नदी के पानी के बढ़ने के कारण सौरा का पानी काफी गहरा हो गया है। ऐसे में असंतुलन बिगड़ने पर बड़ा हादसा हो सकता है। इन स्टंटबाजों का खतरनाक स्टंट देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। 

वहीं नहाने के बहाने सौरा नदी में मौज मस्ती करने से भी बच्चे और नौजवान नहीं मान रहे। कोई पानी के साथ अटखेलियां करता नजर आ रहा है तो कोई सेल्फी के साथ डुबकी लगाकर मौत को खुली चुनौती देता दिखाई दे रहा है। 

स्थानीय ने बताया कि इस वक्त नदी की धार काफी है और नदी के भीतर कटाव होने के कारण सौरा काफी गहरी हो चुकी है। जिसके चलते नदी की सही गहराई का अंदेशा लगाना काफी मुश्किल है। 

यही वजह है कि हर साल बरसात में 10 के करीब लोग सौरा में अपनी जान गंवा देते हैं। साथ ही जिले की प्रमुख धार्मिक स्थल होने की वजह से यहां सावन में स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ सोमवारी पर जुटती है। वाबजूद इसके प्रशासन की ओर से न बैरेकेडिंग की गई है और न ही एसडीआरएफ की गश्त टीम लगाई गई है। जिसके कारण अब तक दो लोग नहाने के दौरान डूब चुके हैं। 

वहीं एसडीआरएफ के एएसआई प्रहलाद सिंह ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम प्रतिबद्ध है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंच रही है। ऐसे लोगों से अपील है कि प्रशासन की चेतावनी को नजरंदाज न करें।

शोक-संतप्त परिवारों से मिल सांसद ने जताई संवेदना, किया आर्थिक मदद

   

पूर्णिया: सांसद संतोष कुशवाहा शनिवार को सरसी थाना क्षेत्र के बहोरा गांव पहुंचकर उन शोक-संतप्त परिजनों से मिले जिनके दो युवक की मौत बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में केनगर थाना क्षेत्र के परोरा में हो गई थी। सांसद दोनों परिवार से मिल संवेदना प्रकट किया।

गौरतलब है कि स्थानीय सुरेंद्र चौधरी के पुत्र शौलू कुमार चौधरी और भूदेव चौधरी के पुत्र अजय कुमार चौधरी की मौत मछली बेचकर वापस लौटने के दौरान हो गई थी।सांसद ने दोनों परिवार को निजी कोष से आर्थिक मदद प्रदान किया और आपदा नियमो के तहत हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

     

सांसद ने कहा कि जब किसी परिवार के युवा सदस्यों का असामयिक निधन होता है तो वह किसी त्रासदी से कम नही होता है। कमाऊ सदस्य के निधन से परिवार की आर्थिक नींव हिल जाती है जिसका दूरगामी प्रतिकूल असर पड़ता है।

उन्होंने हालिया सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से यातायात नियमो का पालन करने ख़ासकर बाइक पर हेलमेट।पहनने का आग्रह किया।कहा कि जीवन अनमोल है, सावधानी ही दुर्घटना से बचाव है।

इस मौके पर संजय राय, बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष जदयू शैलेंद्र मंडल, गोपाल मंडल, विपिन कुमार विपिन, राजेश गोस्वामी,सुनील मेहता,चंपानगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय सिंह, उप मुख्य पार्षद सतीश सिंह, विजय विश्वाश, मो .तबरेज, ब्रह्मदेव मेहता, धूषो ऋषि ,राजेश कुमार मेहता, अजय सिंह ,कैलाश ऋषि ,रामकुमार सिंह ,हरि नंदन महतो ,बनमनखी प्रखंड के बोहरा पैक्स अध्यक्ष  रघुवीर मेहता , गोपाल यादव, रंजीत मेहता, शमशेर आलम, पंचायत समिति सदस्य मनोज मेहता,दिलीप मेहता,दिनेश मेहता,एवं जगदेव मेहता,सुमन मेहता,विपिन मेहता,सुमन झा,उदय मेहता, बेचन मेहता,रामचंद्र मेहता,हीरालाल मेहता, बीरबल मेहता,भोला प्रसाद मेहता, सिंटू कुमार मेहता, मंटू कुमार, मिलन कुमार,सुनील कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।

पूर्णियां विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में सुविधा का घोर अभाव दरी बिछा छात्र कर रहे क्लास और दे रहे परीक्षा:-माणिक आलम


छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम ने बयान जारी कर कहा कि पूर्णियां विश्विद्यालय के पीजी विभाग में सुविधा का घोर अभाव है यहां बच्चों के बैठने के लिए प्राप्त व्यवस्था नही है और न ही कोई सुविधा है

 जिससे छात्र छात्राओं को भारी कठिनाई हो रही है पूर्णियां विश्वविद्यालय सेशन कंप्लीट करने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है यहां के पदाधिकारी को छात्रों की समस्याओं से कोई मतलब नही है माणिक आलम ने कहा कि पूर्णियां विश्वविद्यालय के स्थापना के बाद पीजी का तीसरा सत्र प्रारम्भ हो चुका है लेकिन खुद पूर्णियां विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में छात्रों को मिलने वाली कोई सुविधा नहीं मिल पा रहा है

 छात्र छात्राओं को बैठने के लिए प्रयाप्त बैंच डेक्स मुहैया नही कराया गया है पूर्णियां विश्वविद्यालय ने प्रतिदिन छात्रों को क्लास करने का फरमान भी जारी कर दिया है और छात्र क्लास भी जा रहे हैं प्रयाप्त बैंच डेक्स नही होने के कारण मजबूरन छात्र छात्राएं दरी बिछा कर क्लास रूम में बैठ रहे हैं माणिक आलम ने कहा कि पूर्णियां विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में छात्र छात्राओं को मिलने वाली कोई सुविधा नहीं है न ही यहां छात्र छात्राओं को बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में बैंच डेक्स की व्यवस्था है और न ही पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है क्लास रूम में पंखा तो लगा है 

लेकिन वायरिंग खराब रहने के कारण पंखा चलता नही है माणिक आलम ने कहा कि पूर्णिया विश्विद्यालय के पीजी विभाग में किसी किसी विभाग को प्रयाप्त क्लास रूम भी उपलब्ध नहीं है अभी चल रहे पीजी आंतरिक परीक्षा में प्रयाप्त क्लास रूम और बेंच डैक्स की कमी रहने के कारण छात्र फर्श पर बैठ या दरी बिछा कर परीक्षा दे रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इसपे कोई ध्यान नहीं दे रही

 है और न ही उन्हें छात्रों को हो रही कठिनाई से कोई मतलब है माणिक आलम ने पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० राजनाथ यादव एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया है की अविलंब पूर्णियां विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में प्रयाप्त बैंच डेक्स मुहैया कराने पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और क्लास रूम में खराब वायरिंग को ठीक कराने के साथ साथ छात्र छात्राओं को मिलने वाली सारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

माणिक आलम ने कहा कि 10 दिनों के अंदर अगर इन सभी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन पूरा नही करती है और छात्र छात्राओं को मिलने वाली सारी सुविधा उपलब्ध नही कराती है तो छात्र जदयू पीजी विभाग के छात्र छात्राओं के संग आंदोलन कर अपना हक मांगने का काम करेगी।

पीतल की ताबीज थमाकर महिला से ठग ली सोने की बाली, जीएमसीएच में सप्ताह भर में ऐसी दूसरी घटना

पूर्णिया : जिले के जीएमसीएच में बच्चे का इलाज कराने पहुंची महिला से ठगी का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में सक्रिय दो ठगों ने बच्चे का इलाज कराने पहुंची महिला को अपने झांसे में लेकर ठगी कर ली। शातिर ठगों ने पीड़ित महिला को पीतल थमाकर सोने की बाली की ठगी कर ली। पीड़ित महिला के मुताबिक बाली की कीमत 70 हजार के करीब है। पीड़ित महिला शाहीन खातून है जो सदर थाना क्षेत्र के पोहरी बसंतपुर की रहने वाली है। वहीं इस घटना को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया जा रहा है। 

ठगी के संबंध में पीड़ित शाहीन ने बताया कि वे बच्चे को लेकर आज सुबह इलाज कराने आई थी। इसी बीच दो ठग आए और ताबीज को सोने का होने का दावा किया। पीड़ित महिला ने बताया कि शातिर ठगो ने सोने का ताबीज गिरे होने की बात बताकर महिला को झांसे में लिया। 

महिला के मुताबिक ठगो ने महिला को इस पीतल की ताबीज को सोने का बताते हुए करीब 1.5 लाख ताबीज की कीमत बतलाई। इसके बाद महिला और उसकी बहन को ताबीज रखने की बात कही। इसके बदले उन्हें रुपए देने को कहा। महिला के पास रुपए न होने पर शातिर ठगों ने कान की बाली उतारकर देने को कहा। बाली को सोनार से बेचकर बाली के रुपए लेकर आने की बात बताई। इसके बाद शातिर सोने की बाली लेकर भाग निकले। 

कुछ देर बाद महिला ने सोने जैसी दिखने वाली ताबीज को रगड़कर कर देखा तो तावीज पीतल का निकला। इसके बाद पीड़ित महिला बिलखने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद ठगी के मामले से पर्दा उठा। अस्पताल में मौजूद कुछ स्थानीय ने बताया कि अभी से 1 सप्ताह पहले भी अस्पताल में एक महिला से सोने की ठगी कर ली गई थ। इसके बाद यह दूसरा मामला है। फिलहाल महिला की ओर से थाने में आवेदन दी जा रही है।

घटना को लेकर जीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट वरुण कुमार ठाकुर ने कहा इस तरह की घटना पर अंकुश लगाया जाएगा। घटना को लेकर गार्ड को सतर्क रहने को कहा जाएगा। साथ ही लोगों से उनकी अपील है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से सतर्क रहें। उनके बहकावे में न आएं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

वयोवृद्ध अधिवक्ता स्व० मो० जहुरूल हक को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि

पूर्णियाँ,पूर्णिया के जाने-माने वयोवृद्ध अधिवक्ता स्व० मो० जहुरूल हक को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। उनका निधन विगत 16 जुलाई 2023 हो गया। वे वर्ष 2013 से बीमार चल रहे थे। परंपरा के अनुसार 18 जुलाई 2023 को उनके प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए अधिवक्ता संघ के तमाम अधिवक्ताओं ने अपने-आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दिन के 01.30 बजे संघ के प्रशाल में एक शोक-सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के महासचिव कन्हैया सिंह एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। स्वर्गीय मो० जहुरूल हक के बारे में जानकारी देते हुए संघ के वरीय अधिवक्ता मो० युनुस ने कहा कि वे विवाद रहित वक्तित्व के धनी थे। उनका जाना अधिवक्ता संघ और इस क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि वे वर्ष 1970 में विधि व्यवसाय से जुड़े थे और तब से वर्ष 2013 तक हमारे संघ के सक्रिय सदस्य रहे। वे अपने क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता थे। वे अपने पीछे विधवा पत्नी, 4 पुत्र एवम दो पुत्री को छोड़ गाए। उनकी सभी संतानें शादी-शुदा हैं और सुखी-संपन्न खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उधर संध्या 04.00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी एक संयुक्त शोक-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता शामिल हुए तथा 2 मिनट का मौन रखकर स्व० मो० जहुरूल के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

टीम पूर्णिया की मुहिम ब्लड डोनेशन ड्राइव में सारथी बना उड़ान फाउंडेशन

पूर्णिया : पूर्णियाऔर कोसी के जिलों मे टीम पूर्णिया दो वर्षो मे खून के जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध करवाने मे अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। 

जिले मे बढ़ती रक्त की कमी को देखते हुए टीम पूर्णिया ने जिले में ब्लड डोनेशन ड्राइव चला रही है।

महज 10 दिन मे टीम पूर्णिया ने रविवार को अपना तीसरा सामुहिक रक्तदान किया। 

शहर के ब्रजेश ऑटोमोबाइल, आनंद फाउंडेशन मे सामूहिक रक्तदान करने के बाद टीम पूर्णिया उड़ान फाउंडेशन के युवा साथियों के साथ सामूहिक रक्तदान की है। 

उड़ान फाउंडेशन के फाउंडर सौरव राज बताते है कि टीम पूर्णिया ने एक अच्छी मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम से एक आशा जगी है कि खून के जरूरतमंदो को रक्त की कमी महसूस नहीं होगी।

टीम पूर्णिया के रविनेश पोद्दार ने बताया कि जिले मे बढ़ती ब्लड की कमी को देखते हुए हम हर सफ्ताह अलग अलग समाजिक संस्था के साथ मिलकर सामूहिक रक्तदान कर रहे है। इस मुहिम का नतीजा है कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र मे आज लगभग 50 से 60 यूनिट रक्त की स्टॉक बनी रहती है जिसके वजह से रक्त के जरूरतमंद को रक्त असली से उपलब्ध हो पा रहा है। 

टीम पूर्णिया विशेषकर थेलेसिमिया से पीड़ित मरीज के लिए कार्य करती है। 

बता दे की सौरव राज "उड़ान फाउंडेशन" नशा मुक्ति केंद्र चलाकर नशा के पीड़ित लोगो का इलाज करते हैं।

टीम पूर्णिया के फाउंडर विकास आदित्य ने बताया कि हमारी इस मुहिम की चर्चा पूरे राज्य मे हो रही है हम हर सफ्ताह पूर्णिया जिले मे ब्लड डोनेशन ड्राइव चला रहे है। आज उड़ान फाउंडेशन के साथ सामूहिक रक्तदान हो रहा है कतार मे और भी संस्था है। 

रक्तदान क्रम मे समाजसेवी शुभम पोद्दार , मिहिर विश्वास, ईशान सिंह साही, आदर्श मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

शोक संतप्त परिजनों से मिले सांसद, विषम परिस्थिति में साथ देने का दिया भरोसा

पूर्णिया : जदयू सांसद संतोष कुशवाहा आज रविवार को रुपौली के डुमरी गांव पहुंचे और पिछले दिनों बीमारी से मौत का शिकार हुए अपने कार्यकर्ता विनोद मंडल के परिजनों से मिले।

सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि विनोद मंडल के परिवार से उनका व्यक्तिगत रिश्ता रहा है। 

सांसद श्री कुशवाहा ने उनके परिजनों को क्रिया-कर्म के लिए आर्थिक सहयोग भी किया। 

मौके पर बड़ी संख्या में डुमरी एवं सपहा के लोग आए हुए थे। लोगों ने सांसद को अपने क्षेत्र की व्यथा भी सुनाई। आसन्न बाढ़ की आशंका को लेकर किसी ने पुल बनाने की मांग की तो किसी ने तत्काल नाव देने की मांग की। 

हालांकि डुमरी के बुद्धिजीवियों ने गांव की तंग सड़कों को लेकर होने वाले समस्या भी सांसद के समक्ष रखा। कुछ कार्यकर्ताओं ने डुमरी स्वास्थ्य केंद्र के डेवलपमेंट के मसले को भी उठाया। 

सांसद ने इस संबंध में कुछ लोगों को सांसद कार्यालय आने और मिल बैठकर गंभीर विचार-विमर्श करने की बात कही। 

सांसद स्थानीय मुखिया चंचल कुमारी के घर भी पहुंचे और स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए। लौटने के क्रम में उन्होंने स्वर्गीय शिक्षक श्याम सुंदर मंडल के परिजनों से भी मिले। इससे पूर्व सांसद गोड़ियर गांव पहुंचे जहां पर पिछले दिनों बिजली के करंट से 4 महिलाओं की मौत हो गई थी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। 

सांसद ने वहां भी मृतकों के परिजनों को और दो घायलों को आर्थिक सहयोग कर अपनत्व का वास्ता देते हुए भरोसा रखने की बात कही। सांसद काफी देर तक गांव के लोगों से मिलते रहे और कई तरह की समस्याएं सुनी। 

वहीं रुपौली प्रखंड मुख्यालय में कई बुद्धिजीवियों ने सांसद का काफी खैर मकदम किया और रोड बिजली आदि की समस्याओं को रखा। सांसद ने उन लोगों को भी भरोसा दिया है और समाधान करवाने की बात कही है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया: संभावित बाढ़ को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों की निगरानी एवं निरीक्षण

पूर्णिया: संभावित बाढ़ को लेकर जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों की निगरानी एवं निरीक्षण तथा संबंधित क्षेत्र के लोगों से लगातार फीडबैक प्राप्त करते रहने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।

 साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि जहां से भी संभावित बाढ़ से प्रभावित लोगों की सूचना प्राप्त होती है। वहां बिना देर किए फल्ड फाइटिंग का कार्य (बाढ़ संघर्षात्मक कार्य) त्वरित कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण करने के लिए आपदा प्रभारी,अनुमंडल पदाधिकारी बायसी एवं एसडीआरएफ की टीम का गठन किया गया है।

इसी कड़ी में आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आपदा प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं संवेदनशील तथा अति संवेदनशील स्थलों की अद्यतन जानकारी तथा बाढ़ संघर्षात्मक (फल्ड फाइटिंग कार्य) किए जा रहे कार्यों की गहन जानकारी ली गई ।

जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत बैठक के दौरान आपदा प्रभारी द्वारा बताया गया कि भवदीय के दिशा निर्देश के आलोक में टीम द्वारा बाढ़ से प्रभावित अंचल वायसी,अमौर एवं बैसा प्रखंड के कटाव स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया।

बायसी अंचल के अंतर्गत पानीसदीरा, चौपडा एवं सिमलीबाड़ी में नदी का पानी गांव के किनारे पहुंच गया है। लेकिन गांव में पानी प्रवेश नहीं किया है।

 

अमौर अंचल अंतर्गत लाल टोली रंगरैया में पुल का संपर्क पथ बारिश एवं पानी के बहाव के कारण टूट गया था। जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और बाढ़ नियंत्रण तथा ग्रामीण कार्य विभाग के सहयोग से मरम्मती का कार्य शुरू करा दिया गया और आवागमन चालू करा दी गई है।

नदी के आसपास के घर जो कटाव के कगार पर हैं उनका टीम द्वारा जियो टैगिंग करा लिया गया है।

इसके बाद टीम द्वारा अमौर अंचल के गेरिया ग्राम में रसैली पुल का निरीक्षण किया गया।

 

वहां पाया गया कि परमान नदी पुल को छोड़कर अलग से उसका धार बह रहा है। प्रभावित गांव में बाढ़ निरोधात्मक कार्य किया गया।आगे कटाव से निपटने हेतु फल्ड फाइटिंग मैटेरियल स्थल पर रखा हुआ पाया गया।

मौके पर कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को आवश्यकता अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

इसके बाद टीम बैसा अंचल के सिरसी ग्राम पहुंची जहां पर आरडब्ल्यूडी सड़क का महानंदा नदी से कटाव हो रहा था।

जहां पर कटाव निरोधात्मक कार्य शुरू करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं ग्रामीण कार्य विभाग को दिया गया तथा कार्य तुरंत शुरू कराया गया।

नदी के किनारे बसे घरों का जियो टैगिंग टीम द्वारा करा लिया गया है।

टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान महानंदा नदी पर पिछले वर्ष हुए कटाव निरोधात्मक कार्य पर रेन कट देखी गई। जिसे मरम्मति हेतु कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात टीम द्वारा मथुआ टोली का भौतिक निरीक्षण किया गया वहां नदी के सटे घरों का जिओ टैगिंग कराया गया।

इसके बाद टीम सिरसी बाढ़ स्थल पहुंची और वहां पर अंचलाधिकारी को बाढ़ प्रभावित पीड़ित परिवारों के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

आगे आपदा प्रभारी द्वारा बताया गया कि टीम द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि सभी संवेदनशील कटाव स्थल के पास प्लॉट फाइटिंग मटेरियल (बाढ़ संघर्षात्मक पदार्थ) सैड बैग,इसी बैग आदि मैटेरियल स्थल पर सुलभ पाया गया।

सदर विधायक विजय खेमका ने भाजपा महामंत्री विजय कुमार सिंह को किया नमन, व्यक्त किया शोक

पूर्णिया: भाजपा के प्रदेश पेनेलिस्ट एवं सदर विधायक विजय खेमका ने जहानाबाद जिले के भाजपा महामंत्री विजय कुमार सिंह को नमन करते हुए कहा कि शहीद विजय कुमार सिंह पार्टी के समर्पित नेता थे |

 उन्होने किसान मजदुर और गरीबों के हक़ की लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान दिया है | पुलिस की बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज में उनकी मौत को बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी और महागठबंधन की सरकार से एक एक कर जबाब लेगी |

 श्री खेमका ने कहा गुरुवार को महागठबंधन के ईशारे पर पुलिस ने क्रूरता का नंगा नाच किया | सांसद विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के सर पर लाठी बरसाई गयी | इससे भाजपा के काफी नेताओं कार्यकर्ताओं को गहरी एवं गंभीर चोट आई है | पुलिस ने जिस तरह बेरहमी से लाठी और भाजपा नेताओ कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया उसकी जितनी निंदा की जाय कम है | पुलिस ने महिलाओं और मिडिया कर्मी को भी नहीं बक्सा |

 सरकार का यह तालिबानी रवैया नहीं चलेगा | विधायक ने कहा सरकार चाहे कुछ भी कर ले, वह भाजपा नेताओं को जनता की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती है | उन्होने कहा मॉनसून सत्र में भाजपा के विधायकों को बोलने नहीं दिया गया | जनता की आवाज को उठाने पर मार्शल से बाहर निकाला गया |

 महागठबंधन की सरकार में चारों ओर अराजकता का माहौल है | भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को सरकार की दमनकारी निति के खिलाफ काला दिवस मनाया तथा सरकार द्वारा की गयी लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध काले गमछे के साथ विधानसभा की परिक्रमा कर विरोध जताया |

 श्री खेमका ने कहा पूर्णिया सहित राज्य के सभी प्रखंड जिला मुख्यालय पर सरकार की दमनकारी निति के विरुद्ध धरना दिया गया है | भाजपा नेता शहीद विजय कुमार सिंह की शहादत बेकार नहीं जाएगी | महागठबंधन सरकार हत्यारी सरकार है |

 जनता की अदालत में हत्यारी सरकारी का हिसाब होगा | बिहार की जनता नितीश एवं तेजस्वी की महागठबंधन सरकार को कभी माफ़ नहीं करेगी |

नदी के तेज धार में फंसी दो बच्चीयां, डूबने से हुई मौत

पूर्णियाँ : जिले के अमौर प्रखंड अंतर्गत डहुआबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 13 रंगामाटी के मरिया धार में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल स्थल पर पँहुचे प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि अफ़सर नदवी,जिप प्रतिनिधि अफरोज आलम,मुखिया राजेश कुमार पूर्व उपप्रमुख सज़्ज़ाद जमाली आदि ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। 

गांव के कुछ दूरी से होकर कनकई नदी बहती है और एक दिन पहले ही कनकई नदी का जलस्तर बढ़ने से इसके आसपास के क्षेत्रों में पानी फैल गया है। जिससे मरिया धार में भी पानी बहने लगा। आज दोपहर में कुछ बच्चियां मरिया धार में नहाने गयी थी। तभी अचानक एक बच्ची धार के तेज रफ्तार में फंस गयी और डूबने लगी, जिसको देख पास की एक अन्य बच्ची उसे बचाने की कोशिश की ओर वह भी डूबने लगी। 

जिसके बाद बच्ची ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हुए और पानी मे दोनो बच्चियों की तलाश शुरू कर दी। लगभग 2 घंटे बाद दोनो के शव को पानी से बाहर निकाला गया। वही रेफरल अस्पताल अमौर ले जाने पर चिकित्सको ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

मृत बच्चियों की पहचान मुस्कान उम्र 13 वर्ष पिता मो. मुज्जमिल एवं दूसरी बच्ची शाहीन उम्र 12 वर्ष पिता मो. सिदिक के रूप में हुई है। वहीं परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद प्रशासन द्वारा कागजी कार्य करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

विदित हो कि इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ का पानी निचले इलाकों में फैला हुआ है, जिससें इस क्षेत्र में इस तरह की घटना होते रहती है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र