शोक-संतप्त परिवारों से मिल सांसद ने जताई संवेदना, किया आर्थिक मदद
पूर्णिया: सांसद संतोष कुशवाहा शनिवार को सरसी थाना क्षेत्र के बहोरा गांव पहुंचकर उन शोक-संतप्त परिजनों से मिले जिनके दो युवक की मौत बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में केनगर थाना क्षेत्र के परोरा में हो गई थी। सांसद दोनों परिवार से मिल संवेदना प्रकट किया।
गौरतलब है कि स्थानीय सुरेंद्र चौधरी के पुत्र शौलू कुमार चौधरी और भूदेव चौधरी के पुत्र अजय कुमार चौधरी की मौत मछली बेचकर वापस लौटने के दौरान हो गई थी।सांसद ने दोनों परिवार को निजी कोष से आर्थिक मदद प्रदान किया और आपदा नियमो के तहत हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
सांसद ने कहा कि जब किसी परिवार के युवा सदस्यों का असामयिक निधन होता है तो वह किसी त्रासदी से कम नही होता है। कमाऊ सदस्य के निधन से परिवार की आर्थिक नींव हिल जाती है जिसका दूरगामी प्रतिकूल असर पड़ता है।
उन्होंने हालिया सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से यातायात नियमो का पालन करने ख़ासकर बाइक पर हेलमेट।पहनने का आग्रह किया।कहा कि जीवन अनमोल है, सावधानी ही दुर्घटना से बचाव है।
इस मौके पर संजय राय, बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष जदयू शैलेंद्र मंडल, गोपाल मंडल, विपिन कुमार विपिन, राजेश गोस्वामी,सुनील मेहता,चंपानगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय सिंह, उप मुख्य पार्षद सतीश सिंह, विजय विश्वाश, मो .तबरेज, ब्रह्मदेव मेहता, धूषो ऋषि ,राजेश कुमार मेहता, अजय सिंह ,कैलाश ऋषि ,रामकुमार सिंह ,हरि नंदन महतो ,बनमनखी प्रखंड के बोहरा पैक्स अध्यक्ष रघुवीर मेहता , गोपाल यादव, रंजीत मेहता, शमशेर आलम, पंचायत समिति सदस्य मनोज मेहता,दिलीप मेहता,दिनेश मेहता,एवं जगदेव मेहता,सुमन मेहता,विपिन मेहता,सुमन झा,उदय मेहता, बेचन मेहता,रामचंद्र मेहता,हीरालाल मेहता, बीरबल मेहता,भोला प्रसाद मेहता, सिंटू कुमार मेहता, मंटू कुमार, मिलन कुमार,सुनील कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।
Jul 22 2023, 18:25