पूर्णियां विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में सुविधा का घोर अभाव दरी बिछा छात्र कर रहे क्लास और दे रहे परीक्षा:-माणिक आलम
छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम ने बयान जारी कर कहा कि पूर्णियां विश्विद्यालय के पीजी विभाग में सुविधा का घोर अभाव है यहां बच्चों के बैठने के लिए प्राप्त व्यवस्था नही है और न ही कोई सुविधा है
जिससे छात्र छात्राओं को भारी कठिनाई हो रही है पूर्णियां विश्वविद्यालय सेशन कंप्लीट करने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है यहां के पदाधिकारी को छात्रों की समस्याओं से कोई मतलब नही है माणिक आलम ने कहा कि पूर्णियां विश्वविद्यालय के स्थापना के बाद पीजी का तीसरा सत्र प्रारम्भ हो चुका है लेकिन खुद पूर्णियां विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में छात्रों को मिलने वाली कोई सुविधा नहीं मिल पा रहा है
छात्र छात्राओं को बैठने के लिए प्रयाप्त बैंच डेक्स मुहैया नही कराया गया है पूर्णियां विश्वविद्यालय ने प्रतिदिन छात्रों को क्लास करने का फरमान भी जारी कर दिया है और छात्र क्लास भी जा रहे हैं प्रयाप्त बैंच डेक्स नही होने के कारण मजबूरन छात्र छात्राएं दरी बिछा कर क्लास रूम में बैठ रहे हैं माणिक आलम ने कहा कि पूर्णियां विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में छात्र छात्राओं को मिलने वाली कोई सुविधा नहीं है न ही यहां छात्र छात्राओं को बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में बैंच डेक्स की व्यवस्था है और न ही पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है क्लास रूम में पंखा तो लगा है
लेकिन वायरिंग खराब रहने के कारण पंखा चलता नही है माणिक आलम ने कहा कि पूर्णिया विश्विद्यालय के पीजी विभाग में किसी किसी विभाग को प्रयाप्त क्लास रूम भी उपलब्ध नहीं है अभी चल रहे पीजी आंतरिक परीक्षा में प्रयाप्त क्लास रूम और बेंच डैक्स की कमी रहने के कारण छात्र फर्श पर बैठ या दरी बिछा कर परीक्षा दे रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इसपे कोई ध्यान नहीं दे रही
है और न ही उन्हें छात्रों को हो रही कठिनाई से कोई मतलब है माणिक आलम ने पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० राजनाथ यादव एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया है की अविलंब पूर्णियां विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में प्रयाप्त बैंच डेक्स मुहैया कराने पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और क्लास रूम में खराब वायरिंग को ठीक कराने के साथ साथ छात्र छात्राओं को मिलने वाली सारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
माणिक आलम ने कहा कि 10 दिनों के अंदर अगर इन सभी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन पूरा नही करती है और छात्र छात्राओं को मिलने वाली सारी सुविधा उपलब्ध नही कराती है तो छात्र जदयू पीजी विभाग के छात्र छात्राओं के संग आंदोलन कर अपना हक मांगने का काम करेगी।
Jul 22 2023, 18:23