नये जिलाधिकारी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का किया आयोजन, कई मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा
नवादा :- जिले के नये जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। आज की जनता दरवार में कुल 45 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।
जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों से बारी-बारी से स्वयं समस्याओं बड़े धैर्य से सुने और उसको समाधान करने का आश्वासन दिया। कई आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिए और शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर 1 सप्ताह के अंदर निवारण करने का निर्देश दिया गया।
आज जनता दरबार में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र पर योग प्रशिक्षक योगेन्द्र कुमार, वीणा देवी, विभा देवी एवं अन्य के द्वारा योग प्रशिक्षकों को लम्बे समय से वेतन नहीं देने के संबंध में आवेदन दिया गया। प्रखंड-मेसकौर, साकिन-पथरा के बबीता देवी द्वारा जबर्दस्ती जमीन को दखल करने के संबंध में आवेदन दिया गया। केन्द्र-पूर्णाडीह, कोड सं0-260, पो0-ननौरा (कुर्मा) के ऑगनबाड़ी सेविका सुनीता कुमारी ने ऑगनबाड़ी केन्द्र में चापाकल लगाने के संबंध में आवेदन दिया।
प्रखंड हिसुआ नौवावागी, नगर परिषद वार्ड नं0-23 के मसोमात रूबी देवी द्वारा आवेदन में दिया गया कि मेरे पति की मृत्यु हो जाने से हम बेघर हो गये हैं, इसलिए मुझे जमीन देने की कृपा करें। प्रखंड-नवादा सदर, राजेन्द्र नगर के पंकज कुमार द्वारा अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त करने के संबंध में आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।
आज की जनता दरबार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त नवादा, राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता, अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jul 21 2023, 20:08