नगर निगम हजारीबाग का वेबसाइट हुआ लॉन्च
![]()
![]()
हजारीबाग:- आए दिन देखा जाए तो हजारीबाग नगर निगम में विभिन्न कोषांग से संबंधित शिकायत फीडबैक प्राप्त होते हैं तथा कुछ लोगों को असुविधा होती है। इस को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त नगर, निगम हजारीबाग, प्रेरणा दीक्षित ने वेबसाइट लांच किया। जिसका website है। hzbnagarnigam.in है, जिसमें आम जनों को डिजिटल सुविधा देने के लिए वेबसाइट बनाया गया है।
अब आम जन निगम से संबंधित कंप्लेन ऑनलाइन रेजिस्टर कर सकते है तथा अपना ऑनलाइन फीडबैक दे सकते है। उक्त website में कार्यालय से संबंधित सूचनाएं, कार्यालय कर्मी की विवरणी उनसे संबंधित कार्यो का उल्लेख है।
इस पर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत टूरिज्म से संबंधित जानकारियां भी उपलध है।वेबसाइट में क्विक लिंक से संबंधित प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर यूजर चार्ज ,म्युनिसिपल लाइसेंस, बिल्डिंग प्लान अप्रूवल , मैरिज सर्टिफिकेट , birth and death सर्टिफिकेट रेजिस्ट्रेशन ,वाटर टैंक बुकिंग तथा सेप्टिक टैंक क्लीनिंग बुकिंग से संबंधित आवेदन दे सकते है।
website में डैली हाईलाइट , नगर निगम के सभी कोषांगों से संबंधित जानकारियां भी उपलध है।वेबसाइट लांच के समय कार्यपालक अभियंता, टाउन प्लानर, नगर प्रबंधक , सहायक अभियंता, प्रधान सहायक तथा कनीय अभियंता उपस्थित थे।














Jul 21 2023, 18:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k