*एक कांस्टेबल व दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज ,थाना मानक नगर में प्रतियोगी छात्र को पीटने के मामले की की गई कार्रवाई*
लखनऊ । मानक नगर थानाक्षेत्र में प्रतियोगी छात्र की पिटाई के मामले में दो सिपाही के सस्पेंड करने के बाद गुरुवार को मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। इसमें एक कांस्टेबल और दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस की माने तो पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच एडीसीपी कर रहे है।
विनीत सिंह मानक नगर थाना क्षेत्र में रहकर आइएएस की तैयारी करते है। मंगलवार को बाराबिरवा चौराहे के पास दो सिपाही एक ओला टैक्सी चालक को पीट रहे थे। इस दौरान प्रतियोगी छात्र विनीत वहां से गुजरा और नजारा देखकर उससे नहीं रहा गया तो विरोध कर दिया। इस पर पुलिस वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और विनीत को पीटने के बाद ई-रिक्शा पर लादकर रेल पटरियों के किनारे ले गए और जहां पर जमकर पीटा। इसके बाद यह कहकर थाने ले जाने लगे कि चरस, अफीम और गांजा की बरामदगी दिखाकर जेल भेजने की बात कहीं तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई।
विनीत घबरा गया और इस बीच मौका पाकर मध्य प्रदेश में प्रशिक्षु आईपीएस दोस्त से पूरी घटना बताई। इसके बाद आईपीएस दोस्त ने तुरंत लखनऊ के अधिकारी से बात की। जब जाकर पुलिस ने विनीत को छोड़ा। वहीं घटना का वीडियो आने के बाद पुलिस अधिकारी चेते और तब जाकर सिपाहियों पर कार्रवाई की गई। इस घटना से एक बात साफ हो गई कि अगर प्रतियोगी छात्र का दोस्त आईपीएस नहीं होता तो उसका चरस व गांजे के साथ जेल जाना तय था। यह है कमिश्नरेट पुलिस का चेहरा। यह घटना आज दिन भी पुलिस विभाग व अन्य स्थानों पर चर्चा का विषय बना रहा है।
वहीं डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह और कांस्टेबल अनमोल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी गई है। वहीं गुरुवार को इसमें नया मोड़ आया गया। प्रतियोगी छात्र विनीत की तहरीर पर अब पुलिस ने कांस्टेबल अनमोल मिश्रा और दो अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर पर लूट, मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच एडीसीपी द्वारा की जा रही है।
Jul 21 2023, 17:22