नये जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त करते हुए विभाग के द्वारा संचालित कार्यों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये
नवादा :- नव पदस्थापित जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त करते हुए विभाग के द्वारा संचालित कार्यों के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं को पूर्ण करायें एवं समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
आज तकनीकी अधिकारियों यथा, कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी, भवन, पीएचईडी, पथ प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन आदि अधिकारियों से संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं अपूर्ण हैं, उसको गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा ने कहा कि स्वास्थ्य में टीकाकरण, परिवार नियोजन आदि प्रमुख कार्यक्रम है। सीटी स्कैन को शुभारम्भ किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि कौआकोल प्रखंड में डायरिया फैलने के संबंध में सूचना मिली है। डाॅक्टरों की बेहतर टीम भेजकर बेहतर ईलाज करना सुनिश्चित करें।
पीएचईडी के सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया कि हर घर नल का जल के तहत् 1008 वार्डों में 997 वार्ड में योजना क्रियान्वित की जा चुकी है। जिले में कुल 32 हजार चापाकल संचालित है और 75 नया चापाकल लगाने के लिए अनुमति मिली है। जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े शहरों की तरह वाटर एटीएम के माध्यम से भी पेयजल सुलभ करायें। पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बताया गया कि सभी रोड को समतलीकरण रखना सुनिश्चित करें। गंगा उद्धव जल परियोजना में जिस सड़क को कटिंग किया गया है, उसे यथाशीघ्र पूर्वत स्थिति में लाना सुनिश्चित करें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में संचालित 598 विद्यालयों की जांच की जा रही है। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुमन कुमार ने बताया कि अभी जिले में उर्वरक यूरिया का 09 एमटी एवं डीएपी डेढ़ एमटी उपलब्ध है। उर्वरकों की यहां कोई कमी नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता के साथ सरकार की योजनाओं को लागू करायें। जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एसपायरेशनल के तहत् शुरू की गयी कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करायें। सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले के चावल मीलों से पाॅच दिनों में सत प्रतिशत सीएमआर प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
अधीक्षक मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद को निर्देश दिया गया कि अवैध शराब को जप्त करने के लिए लागातार छापामारी करें एवं चेकपोस्ट पर 24 घंटे निगरानी करें। श्रम अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि असंगठित मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मजदूरों को कल्याण से संबंधित सरकार की योजनाओं को आच्छादित करें।
आज की बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अमु अमला एसडीसी, अनुराग कौशल डीटीओ, अनुपम सिंह जिला भूअर्जन पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ तकनीकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Jul 20 2023, 21:44