जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से जुड़े संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की, दिए कई निर्देश
मोतिहारी : आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में कृषि विभाग से जुड़े संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिलेभर में औसत से लगभग 75% वर्षापात कम हुआ है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत 4500 क्विंटल धान का बीज वितरण किया गया है। धान रोपनी लक्ष्य के अनुसार 69.38 % अच्छादित है।
उन्होंने बताया कि उर्वरक की कोई कमी नहीं है , प्राप्त आवंटित उर्वरक को प्रखंडों में पंचायतों के आधार पर समानुपातिक रूप से प्रखंड में आवंटित किया जाता है। उर्वरक कालाबाजारी पर प्रतिबंध लगाने हेतु 62 छापामारी की गई ,जिसमें तीन मामलों में अनियमितता पाए जाने वालों का लाइसेंस रद्द किया गया है।
जिलेभर में अनुज्ञप्तिधारी की संख्या उर्वरक 2543 ,बीज 1729 कीटनाशी 259 है। जिले भर में प्रगतिशील किसानों की संख्या 484783, ई केवाईसी से जुड़े किसानों की संख्या 411075 , ईकेवाईसी से वंचित किसान 73708 को शीघ्र जोड़ने का निर्देश दिया गया।
कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत 87.07 %की उपलब्धि प्राप्त है। मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत केला, आम लीची अमरूद की बागवानी हेतु उद्यान निदेशालय द्वारा आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत मृदा नमूना जांच,ऑनलाइन संग्रहित नमूनों की संख्या 20437, प्रयोगशाला को प्राप्त नमूना की संख्या 20062, विश्लेषित नमूनों की संख्या 20062, ऑनलाइन तैयार मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संख्या 108560, वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संख्या 108560 जिले भर में मिट्टी जांच प्रयोगशाला ( मिनी लैब) की संख्या 7 है।
पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की संख्या 2565 ,पशु चिकित्सा सेवा 39508, पशु औषधि उपलब्ध ( 35 प्रकार) ,पशुओं के ईयर टैगिंग 700000, जीविका समूह के दीदियों को फार्म, कृषि, पोल्ट्री, बकरी पालन, मछली पालन का लाभ प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता,जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान/ रसायन ,सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित गव्य ,मत्स्य, पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jul 20 2023, 15:37