एनडीए की बैठक पर सीएम नीतीश कुमार का जोरदार हमला, कहा-बुला-बुलाकर दिखा रहे संख्या
डेस्क : बीते मंगलवार को जहां बंगलुरु में बिपक्षी एकता की बैठक हुई। वहीं दिल्ली में एनडीए की बैठक भी हुई। इधर एनडीए की हुई बैठक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोरदार हमला बोला है।
आज नालंदा के राजगीर में राजकीय मलमास मेले का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के 38 पार्टियों की बैठक को लेकर जोरदार हमला बोला। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि इसके पहले कभी एनडीए की बैठक बुलाये हैं? अटल जी के समय में 1999 में एनडीए बना। उनके समय में बैठक होती थी। उनके बाद कभी नहीं हुई है। उनकी सरकार में हमलोग मंत्री थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी चूकी हमलोग बैठक करवा रहे है तो ये भी बैठक शुरू किये। कई लोगों को बुला बुलाकर संख्या दिखा रहे हैं। इसका कोई मतलब है। सीएम ने कहा की हमलोग के यहाँ जो भी मीटिंग में आया है। जो भी नोन है, वहीँ आया है। बाकी कोई पार्टी बना है। ऐसे ऐसे लोगों को बुला लिया।
वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जिसको निकाल दिया। हम तो चाहते ही नहीं थे की आयें। हमने कहा बाहर जाईये। नहीं तो जहाँ मीटिंग होता, कहते हमको भी रहने दीजिये। जो मीटिंग में होता जाकर उधर कहते। हमने कहा जाईये।
सीएम नीतीश कुमार ने अगले लोकसभा चुनाव की बात करते हुए कहा कि 2024 में रिजल्ट बहुत अच्छा होगा। देख रहे हैं, उनलोगों की हालत खराब हो गई है। हमलोग जो काम कर रहे हैं। उससे वे लोग परेशान हैं।
इस दौरान सीएम ने मीडिया को भी लपेटे में लिया। कहा कि मीडिया पर उनलोगों का कब्ज़ा हैं न। इसलिए प्रचार करेंगे। हम कह चुके हैं की 24 के बाद आपलोग स्वतंत्र होकर एक एक बात कीजियेगा।
Jul 20 2023, 09:20