*बेसहारा बेघर बालकों की शिक्षा उनके जीवन यापन हेतु सुगमता पहुंचाने में हम सबको बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरतः डॉ रोशन जैकब*
लखनऊ । मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में जनपद लखनऊ में जनपद के बेसहारा बेघर भिक्षायापन करने वाले बालक व उनके परिवारजनों को अच्छा जीवन यापन प्रदान करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
![]()
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मानवीयता के आधार पर जनपद के बेसहारा बेघर बालकों की शिक्षा उनके जीवन यापन हेतु सुगमता पहुंचाने में हम सबको बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है जिससे उनका जीवन सुखमय हो सके। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब आम जनमानस से लेकर हम सभी को सार्थक प्रयास करने होंगे जिससे कि भिक्षायापन करने वाले ऐसे बच्चों के जीवन में खुशहाली आ सके।
बैठक में मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि स्लम बस्तियों में रह रहे लोगों का डूडा विभाग द्वारा गंभीरता से सर्वे करा लिया जाए जिसके लिए सर्वे की समयावधि निर्धारित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे समस्त योजनाओं से लाभान्वित किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।
मंडलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि चौराहों पर भीक्षायापन कर रहे बालकों व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, ड़ूडा, जिला पूर्ति विभाग व एनजीओ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे बच्चों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने का काम करें। जिससे जनपद भर में भिक्षायापन करने वाले ऐसे समस्त बालक व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लाभान्वित किया जा सके।
समीक्षा में मंडलायुक्त ने पाया कि यूनिसेफ द्वारा सर्वे कराकर श्रम विभाग ने चाइल्ड लेबल के 80 बच्चों को स्कूल में दाखिला कराया है जिनके शिक्षा दीक्षा का कार्य अच्छे से कराया जा रहा है साथ ही उनको राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने बैठक में एनजीओ संस्थाओं में उम्मीद संस्था, बदलाव संस्था, एहसास संस्था के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए उनके सुझावों को गंभीरता से सुना तथा उनका अक्षरशः से पालन कराने के निर्देश संबंधित को दिए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, जिलाधिकारी प्रशासन शुभी काकन सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण व एनजीओ के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।















Jul 19 2023, 19:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.8k