*विद्यालय परिसर को ग्रीन बेल्ट के रूप में किया जाए विकसित, अधिक से अधिक पेड़-पौधे किए जाएं रोपितः रोशन जैकब*
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज अटल आवासीय विद्यालय के संचालन से संबंधित सामग्रियों का क्रय (मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति) के माध्यम से वित्तीय नियमों के अंतर्गत किए जाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय कक्ष में किया गया।
बैठक में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारीगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि अटल आवासीय विद्यालय मोहनलालगंज का संचालन 10 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा जिसके संबंध में संबंधित अधिकारीगण पूर्व में समस्त व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित कर ले। उन्होंने विद्यालय में फर्नीचर, ब्रॉड बैंड, पुस्तक क्रय आदि सामग्रीयों की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रय की जा रही सामग्रियों में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाए जिसमें किसी प्रकार गुणवत्ता की कमी न होने पाए।
बैठक के दौरान अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि 01 अगस्त से विद्यालय में समस्त अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टॉफ के भोजन के लिए कैंटीन का संचालन अभी प्रारंभ नहीं हुआ है जिस पर मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि अस्थाई रूप से स्टॉफ कैंटीन का संचालन करा लिया जाए।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय में वृक्षारोपण को लेकर डीएफओ को निर्देशित किया कि अटल आवासीय विद्यालय में पेड़-पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए एवं ससमय विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि विद्यालय प्रांगण में सहजन, जामुन, सलीफा आदि फलदार वृक्ष व छायादार वृक्ष में गुलमोहर, कदम के पौधों को प्रांगण में लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि विद्यालय प्रांगण के बाउंड्री के किनारे फूलदार पेड़-पौधे लगवाया जाए व वृक्षारोपण के लिए पूर्व से स्थान चिन्हित करते हुए पौधे लगाने के निर्देश दिए जिससे विद्यालय प्रांगण हरा भरा रहे एवं वातावरण के अनुकूल रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि किसान पथ एरिया में छायादार वृक्ष लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही ग्रीन कॉरिडोर एरिया में कलर कोडिंग के पौधे लगवाये जाए एवं गांधी पार्क, ग्लोब पार्क आदि स्थानों पर फ्लावरिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिस पर एलडीए उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि 10 हाज़र पौधे सीजी सिटी में लगाए जाएंगे एवं प्रत्येक एलडीए स्टॉफ द्वारा पांच-पांच पौधे रोपित किए जाएंगे।
इस अवसर पर बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष इंद्र मणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल सहित विद्यालय के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jul 19 2023, 17:43