हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन के दुसरी सोमवारी पर दूध,बेलपत्र का किया गया वितरण।
हज़ारीबाग: शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर के समक्ष में हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन महीने के दुसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच दूध का वितरण किया गया साथ मे बेलपत्र का भी वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से सावन के महीने में किया जा रहा है।
श्रद्धालुओं के बीच बाबा का जयकारा लगता रहा । सभी श्रद्धालुगण बम बम भोले, ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों के बीच दूध, बेलपत्र प्राप्त कर रहे थे। वहीं तमाम श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद अपनी विभिन्न प्रकार की तस्वीरें खींचने में अति उत्साहित नजर आ रहे थे। वही वितरण कार्यक्रम के दौरान हम सबों का हौसला अफजाई करने के लिए शहर के कई समाजसेवी बंधु स्टॉल पर पहुंचकर सदस्यों का हौसला अफजाई किया इसी क्रम में समाजसेवी मनोज नारायण भगत ने कहा कि सामाजिक सेवा में एक मिसाल पेश कर रहा है हजारीबाग यूथ विंग जो पिछले कई वर्षों से शहर वासियों को अपनी सेवा निस्वार्थ भाव से दे रहा है टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
वही मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने सावन की दूसरी सोमवारी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा समस्त शिव भक्तों पर बनी रहे। हमारी टीम सामाजिक कार्य के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करती है। साथ ही कहा की हमारी टीम के द्वारा इस वर्ष के आठों सोमवारी पर श्रद्धालुओं के बीच सेवा प्रदान की जाएगी।
वही सचिव संजय कुमार ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा करीब 30 लीटर से अधिक दूध श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया है साथ ही श्रद्धालुओं को बेलपत्र दिया गया। सभी श्रद्धालु गण उत्साह से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे थे।















Jul 18 2023, 17:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k